डीएचएल एक्सप्रेस की 2021 से दरों में वृद्धि की घोषणा

उदयपुर। डीएचएल एक्सप्रेस ने 1 जनवरी, 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। भारत में 2020 की तुलना में शिपमेंट का मूल्य 6.9 प्रतिशत बढ़ जायेगा। इसके अलावा जरूरत से ज्यादा वजन वाले शिपमेंट्स और नॉन-स्टैकेबल पैलेट्स के लिये सरचार्ज को प्रति पीस 7,250 रूपये और प्रति पैलेट 15,000 रूपये पर एडजस्ट किया जायेगा। यह इसके नेटवर्क की लचीलता को निरंतर सुनिश्चित करता है और लगातार उच्च सेवा मानकों को बरकरार रखता है।
डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के कंट्री मैनेजर आर. एस. सुब्रमण्यिन ने कहा कि डीएचएल एक्सप्रेस में हम लगातार अभूतपूर्व गुणवत्ता की आपूर्ति और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने का प्रयास करते हैं। इसलिये हमें अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर निवेश करना पड़ता है। वार्षिक मूल्य व्यवस्था हमें अपना एविएशन और ग्राउंड नेटवर्क को बनाने, हब और फैसिलिटीज को उन्नत करने और डिजिटलीकरण की पहलों को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाती है और ये सभी हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं। महामारी के मौजूदा दौर में भी हमने तेजी से जटिल हो रहे नियमों और दुनिया भर में सुरक्षा परिवेश के अनुरूप निवेश करना जारी रखा है। ये हमारे ग्राहकों को बाजार में अग्रणी हमारे ट्रांजिट-टाइम्स को बरकरार रखते हुये मानसिक शांति उपलब्ध कराते हैं।
डीएचएल एक्सप्रेस द्वारा वार्षिक आधार पर कीमतों को एडजस्ट किया जाता है, जिसमें मुद्रास्फीति और मुद्रा के उतार-चढ़ाव को भी ध्यान में रखा जाता है, जैसे कि विनायमकीय और सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रशासनिक लागत। डीएचएल एक्सप्रेस 220 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में अपनी सेवायें देता है और इन सभी देशों एवं क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्राधिकारियों द्वारा नियमित आधार पर इन उपायों को अपडेट किया जाता है। स्थानीय स्थितियों के आधार पर, मूल्य व्यवस्था अलग-अलग देशों में भिन्न-भिन्न हो सकती है और सभी ग्राहकों पर लागू होगी जहां कॉन्ट्रैक्ट्सी अनुमति देते हैं।

Related posts:

ISDC ties up with JECRC University for International Centre of Excellence

पेटीएम वॉलट में यूजर्स के लिये अनेकों विकल्प

WORLD FIRST:THE SPORTY, SMART, STUNNING RENAULT KIGER MAKES ITS DEBUT IN INDIA

एचडीएफसी एर्गो ने हिन्दी भाषा में अपनी वेबसाइट लॉन्च की

Amway scales up digital capabilities to support its direct sellers and their consumers

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

हिंदुस्तान जिंक की कायड़ माइंस को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

वेदांता का ग्लोबल कॉर्पोरेट इनोवेशन एंड वेंचर्स कार्यक्रम ‘वेदांता स्पार्क‘ लॉन्च

शहर में न्यू टाइड फ्रेश एंड क्लीन लॉन्च

VEDANTA CARES FOCUSED ON WELFARE OF COMMUNITIES, CSR SPEND JUMPS TO INR 331 CR IN FY 2021

हिंदुस्तान जिंक के पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा