डीएचएल एक्सप्रेस की 2021 से दरों में वृद्धि की घोषणा

उदयपुर। डीएचएल एक्सप्रेस ने 1 जनवरी, 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। भारत में 2020 की तुलना में शिपमेंट का मूल्य 6.9 प्रतिशत बढ़ जायेगा। इसके अलावा जरूरत से ज्यादा वजन वाले शिपमेंट्स और नॉन-स्टैकेबल पैलेट्स के लिये सरचार्ज को प्रति पीस 7,250 रूपये और प्रति पैलेट 15,000 रूपये पर एडजस्ट किया जायेगा। यह इसके नेटवर्क की लचीलता को निरंतर सुनिश्चित करता है और लगातार उच्च सेवा मानकों को बरकरार रखता है।
डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के कंट्री मैनेजर आर. एस. सुब्रमण्यिन ने कहा कि डीएचएल एक्सप्रेस में हम लगातार अभूतपूर्व गुणवत्ता की आपूर्ति और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने का प्रयास करते हैं। इसलिये हमें अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर निवेश करना पड़ता है। वार्षिक मूल्य व्यवस्था हमें अपना एविएशन और ग्राउंड नेटवर्क को बनाने, हब और फैसिलिटीज को उन्नत करने और डिजिटलीकरण की पहलों को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाती है और ये सभी हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं। महामारी के मौजूदा दौर में भी हमने तेजी से जटिल हो रहे नियमों और दुनिया भर में सुरक्षा परिवेश के अनुरूप निवेश करना जारी रखा है। ये हमारे ग्राहकों को बाजार में अग्रणी हमारे ट्रांजिट-टाइम्स को बरकरार रखते हुये मानसिक शांति उपलब्ध कराते हैं।
डीएचएल एक्सप्रेस द्वारा वार्षिक आधार पर कीमतों को एडजस्ट किया जाता है, जिसमें मुद्रास्फीति और मुद्रा के उतार-चढ़ाव को भी ध्यान में रखा जाता है, जैसे कि विनायमकीय और सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रशासनिक लागत। डीएचएल एक्सप्रेस 220 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में अपनी सेवायें देता है और इन सभी देशों एवं क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्राधिकारियों द्वारा नियमित आधार पर इन उपायों को अपडेट किया जाता है। स्थानीय स्थितियों के आधार पर, मूल्य व्यवस्था अलग-अलग देशों में भिन्न-भिन्न हो सकती है और सभी ग्राहकों पर लागू होगी जहां कॉन्ट्रैक्ट्सी अनुमति देते हैं।

Related posts:

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फ़ंड ने निप्पॉन इंडिया फ्लेक्सी कैप फ़ंड को लॉन्च किया

पेटीएम ने वीज़ा , मास्टरकार्ड और रुपे के 28 मिलियन काड्र्स के लिए टोकन व्यवस्था लागू की

Hindustan Zinc Inaugurates 1 RO Hub plant at Ordi and 1 Water ATM at Dabok

“HAR CHUNAUTI HOGI PAAR, BASS CHAHIYE JEETNE KI AAG AUR THANDA DIMAAG”

उदयपुर शहर को हराभरा बनाने में हिन्दुस्तान जिंक का योगदान

बामनिया कलां में वृक्षारोपण

जावर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

Salman Khan joins Mountain Dew as its latest brand ambassador

Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan

अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा

पारस जेके अस्पताल में रेयर पोस्ट कोविड ब्रेन स्ट्रोक का सफल इलाज

Amway Launches Chyawanprash by Nutrilite