दिव्यांगजन ने किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत

उदयपुर।  नारायण सेवा संस्थान में देश के विभिन्न प्रांतों से निःशुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम अंग तथा कैलिपर लगवाने के लिए आए दिव्यांगजन ने गुरुवार को भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब भी अपनी सोच बदल ले अन्यथा विनाशकारी परिणाम भुगतने होंगे।
‘अपनों से अपनी बात’ कार्यक्रम में उन्होंने संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के व्याख्यान के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार और सेना की कार्रवाई का समर्थन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि शांति और सहनशीलता की भी सीमा होती है। भारत युद्ध और हिंसा का विरोधी है लेकिन उसके नागरिकों को धर्म पूछकर मारा जाए तो राष्ट्र धर्म से उसका जवाब देना भी जरूरी हो जाता है।
उन्होने कहा कि आतंक फैलाने व उसे प्रश्रय देने वालों का हर्ष बुरा ही होता है। लेकिन यह बात हमारे पड़ोसी के समझ में नहीं आ रही है। यदि उसने अब भी आतंकवाद को अपने एजेन्डे में बनाए रखा तो उसके लिए आत्मघाती होगा। उसे अपनी सोच बदलकर अपने नागरिकों की दुर्दशा के सुधार पर ध्यान देना चाहिए। कोई भी धर्म आतंक और हिंसा की इजाजत नहीं देता। 

Related posts:

निशुल्क स्त्री रोग चिकित्सा परामर्श एवं पीसीओएस पर व्याख्यान

सखी परियोजना से स्वावलंबन के क्षितिज की ओर अग्रसर हो रही ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाएं

नगर निगम अधिशासी अभियंता 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Hindustan Zinc and Serentica Renewables strengthen partnership, augment RE Power to 530 MW

'अपनों से अपनी बात ' सोमवार से

जिंक 'लीडरशिप इन एचआर एक्सीलेंस' से सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ओडा में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

डॉ. महेन्द्र भानावत को लोकभूषण सम्मान

नवनियुक्त कलेक्टर का नारायण सेवा ने किया स्वागत

अनाथालय, वृद्धाश्रम और आश्रयगृहों की मदद के लिए जेके तायलिया फाउंडेशन की शुरूआत

सामर होंगे भाजपा से लोकसभा संयोजक

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का शुभारंभ