उदयपुर। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को हंसा माइनिंग के हिम्मतसिंह चौहान परिवार द्वारा स्वेटर तथा मास्क वितरित किये गए।
यह जानकारी देते साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था सम्प्रति संस्थान के सचिव डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि शहर से 20 किलोमीटर दूर बसे गोडानकलां तथा छोटा मदार तालाब मगरी में निवास कर रहे 75 जरूरतमन्द बच्चों को सेवाभावी हिम्मतसिंह चौहान, उनकी पत्नी प्रियंका तथा पुत्र शिवायसिंह द्वारा टोपीदार स्वेटर, मास्क तथा लोलीपोप का वितरण किया गया। सम्प्रति संस्थान के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय हेमराज, चतरा, मिथुन, कमलेश, शंकरलाल, खेमराज, यशवंत गमेती, निर्भयसिंह राजपूत, मोहन कुमावत तथा भमरी, गंगा, चुन्की आदि उपस्थित थे।