उदयपुर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3054 की आगामी गवर्नर रोटेरियन बलवंत चिराना ने अपने कार्यकाल में टीम की घोषणा करते हुए जोन 20 के लिए रोटरी क्लब मीरा उदयपुर की पूर्व प्रेजिडेंट रोटेरियन डॉ. हर्षा कुमावत को सहायक प्रांतपाल नियुक्त किया है। रोटरी मीरा की प्रेसिडेंट सुषमा कुमावत ने बताया कि आगामी रोटरी वर्ष में जोन 20 के क्लब्स के सेवा कार्यों का अवलोकन हर्षा कुमावत करेंगी और गवर्नर को क्लब की गतिविधियों से अवगत करायेंगी।
डॉ. हर्षा कुमावत बनी असिस्टेंट गवर्नर
