डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ गद्दी उत्सव के बाद पहली बार रामनवमी पर सपरिवार श्रीनाथजी पहुंचे, राजभोग के दर्शन किए, विशाल बावा ने सपरिवार समाधान किया

डॉ. लक्ष्यराज सिंह बोले- मेवाड़ पूर्व राजपरिवार प्राचीनकाल से श्रीनाथजी की सेवा-पूजा, संरक्षण-संवर्धन के लिए तत्पर रहा, आगे भी रहेगा
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत )
: मेवाड़ पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ गद्दी पर विराजने के बाद पहली बार श्रीराम नवमी पर्व पर रविवार को सपरिवार श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा पहुंचे। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपनी पत्नी निवृत्ति कुमारी मेवाड़, सुपुत्री मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़, प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ और सुपुत्र हरितराज सिंह मेवाड़ संग प्रभु श्रीनाथजी के दूसरे राजभोग के दर्शन कर प्रभु श्रीलाडले लालजी की आराधना की। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने परिवार सहित ध्वजाजी की छत पर जाकर सुदर्शन भगवान को इत्र एवं भोग अर्पित किए। डॉ. लक्ष्यराज ने दर्शन के बाद महाप्रभुजी की बैठक में दंडवत होकर भेंट अर्पित की। डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने परिवार सहित लाल छत महल में पधार कर तिलकायत पुत्र विशाल बावा को केसर स्नान कराकर भेंट अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विशाल बावा ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह को चीरा, फेंटा बांधकर व रजाई एवं उपरना ओढ़ाकर प्रसाद प्रदान कर उनका समाधान किया। बहुजी दीक्षिता गोस्वामी ने निवृत्ति कुमारी मेवाड़, लाल बावा ने हरितराज मेवाड़ और आराधिका बेटीजी ने मोहलाक्षिका गया कुमारी व प्राणेश्वरी कुमारी का समाधान किया। इस अवसर पर विशाल बावा व डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने वल्लभ कुल एवं मेवाड़ पूर्व राजघराने के प्राचीन संबंधों पर चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मेवाड़ पूर्व राजपरिवार प्राचीनकाल से श्रीनाथजी की सेवा-पूजा, संरक्षण-संवर्धन के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। इससे पूर्व डॉ. लक्ष्यराज सिंह परिवार सहित पैदल मोती महल चौक पहुंचे, जहां उनकी भव्य अगवानी की। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, तिलकायत के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, मन्दिर के पंड्या परेश नागर, मंदिर पीआरओ एवं मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास आदि मौजूद थे। बता दें, डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का उनके पिता स्व. अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद गत 2 अप्रैल को परंपरागत गद्दी उत्सव सिटी पैलेस में हुआ।

Related posts:

पारस जेके अस्पताल में आधुनिक तकनीक से मस्तिष्क की नसों में जमे खून के थक्के को निकालकर महिला का किया...

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में आरजीएचएस के अंतर्गत कैशलेस उपचार

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2024’ सम्पन्न

कैलाश मानव का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

मुख स्वच्छता दिवस पर दंत चिकित्सक की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

पिम्स हॉस्पिटल में अति दुर्लभ ह्रदय की बीमारी की कार्डियक सर्जरी

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को जगन्नाथ रथयात्रा का आमंत्रण दिया

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किये घाटावाली माताजी के दर्शन