महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 41वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया 78 विद्यार्थियों का सम्मान

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। सिटी पेलेस उदयपुर के ऐतिहासिक जनाना महल के लक्ष्मी चौक में महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 41वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फाउण्डेशन के प्रबन्ध न्यासी महाराज कुमार साहिब डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगनाथजी एवं फाउण्डेशन के संस्थापक महाराणा भगवतसिंहजी मेवाड़ को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया और समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
प्रभु श्री एकलिंगनाथजी की प्रार्थना के पश्चात् महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ‘श्रीराम स्तुति’ प्रस्तुत की। तत्पश्चात् फाउण्डेशन के प्रबन्ध न्यासी डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ से सम्मान ग्रहण करने के लिए मंच संचालक ने भामाशाह सम्मान के 15, महाराणा राजसिंह सम्मान के 17 तथा महाराणा फतहसिंह सम्मान के 46 विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया, जिन्हें मेवाड़ ने सम्मान के तहत प्रमाण-पत्र, रुपये ग्यारह हजार एक की सम्मान राशि एवं मेडल प्रदान करते हुए फाउण्डेशन के कर्तव्यों का निर्वहन किया।
फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के निर्णयानुसार सम्मान समारोह में लगभग सभी ईको-फ्रेंडली उत्पाद ही उपयोग में लिये गये जिनमें विद्यार्थियों को गाय के गोबर से तैयार करवाये गये पेपर के प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। फाउण्डेशन की ओर से ऐसे पेपर का उपयोग प्रतिवर्ष लाखों वृक्षों को कटने से बचाने और आने वाली पीढ़ी के लिये भी पर्यावरण प्रेम का संदेश है तो दूसरी ओर हम हमारी गोशालाओं को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं।
इस वर्ष महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 41वें सम्मान समारोह में महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर की छात्रा मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ ने समारोह में पधारें सभी अतिथियों का आभार-साधुवाद ज्ञापित किया और सम्मानित विद्यार्थियों को शिक्षा, खेलकूद व अन्य विषयों में अर्जित विशेष उपलब्धियों के लिए फाउण्डेशन की ओर से शुभकामनाएं प्रदान की। मंच संचालक गोपाल सोनी ने किया।

Related posts:

डॉ. कर्नाटक लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने आधिकारिक मैराथन मेडल का किया अनावरण

Arun Misra wins CEO of the Year award

सिटी पैलेस: डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने गद्दी उत्सव के बाद अब नवरात्रि में सनातन संस्कृति के प्रतीक अ...

वीआईएफटी के स्टूडेंट कर रहे हैं ‘हम नहीं सुधरेंगे’ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक

Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021

उदयपुर शहर को मिली 2 रूट पर नई सिटी बसों की सौगात

नारायण सेवा संस्थान का 42वाँ निशुल्क सामूहिक विवाह

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसान उत्पादक संगठन की आम सभा आयोजित

मुकेश के नगमों से सजी सुहानी शाम

आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर

सहायक पुलिस उप निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार