उदयपुर। लोकसंस्कृतिविज्ञ डॉ. महेन्द्र भानावत को शनिवार को ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से विभूषित किया गया। फस्ट इंडिया न्यूज द्वारा होटल रेडीशन ब्लू में आयोजित समारोह में अध्यक्ष पद से बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अच्छाई की लाईन बढ़ाने से बुराई अपनेआप खत्म हो जायेगी। उन्होंने हाडीरानी, पन्नाधाय और भामाशाह का जिक्र करते कहा कि मेवाड़ का यागदान पूरे विश्व में अतुलनीय है अत: इतिहास के पन्नों को भी आगे लाना चाहिये।
समारोह में डॉ. महेन्द्र भानावत को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़ सांसद सी.पी. जोशी, फस्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीशचन्द्र, ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीरसिंह मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, उदयपुर रेंज के आईजी हिंगलाज दान तथा ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के नेशनल कॉर्डिनेटर विवेक कटारा ने शॉल, उपरना और स्मृति चिन्ह भेंट कर ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत फस्ट इंडिया न्यूज के उदयपुर सम्भागीय प्रभारी डॉ. रवि शर्मा ने किया।