उदयपुर। पिछले छह-सात दशकों से भारतीय लोककला-संस्कृति के क्षेत्र में अविराम योगदान के लिए डॉ. महेन्द्र भानावत एक सुचर्चित नाम है। उन्होंने अपने लेखन-प्रकाशन से परम्पराशील भारतीयता के विविध पक्षों का जिस मनोयोग से उद्घाटन किया उसके फलस्वरूप उन्हें 30 सितंबर 2022 को राष्ट्र भारती अकादमी द्वारा श्रीमती राजकुमारी जोशी की स्मृति में राष्ट्र भारती सेवा सम्मान से नवाजा गया।
अकादमी अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, मंत्री भंवरलाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष विजयप्रकाश विप्लवी ने प्रशस्तिपत्र तथा शॉल, स्मृतिचिन्ह देते डॉ. भानावत के योगदान को युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर डॉ. बी. एल. सोनी, एस.आर. व्यास, प्रवीण खंडेलवाल, बसंत कश्यप, शिवे जोशी, दिग्विजय त्रिवेदी, भूपालसिंह बाबेल, दिनेश शर्मा, कमल कुमावत तथा मीना शर्मा की महनीय उपस्थिति रेखांकित की गई।