उदयपुर : उदयपुर की प्रतिभाशाली बेटी डॉ. मोक्षा डागलिया ने मुंबई में आयोजित महा माइक्रो कॉन्फ्रेंस में प्रतिष्ठित डॉ. पी.एम. खरे पुरस्कार जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है । डॉ मोक्षा ने कहा कि अभी तो मैने सफर शुरू किया है। मेरे लिए आसमान को और ऊँचा उठाना पड़ेगा ।
उल्लेखनीय है कि डॉ मोक्षा वर्तमान में मुंबई के सर जे.जे. अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी में स्नातकोत्तर (एमडी) की पढ़ाई कर रही है । डॉ. मोक्षा डागलिया के शोध पत्र को महाराष्ट्र भर के शीर्ष शोध पत्रों में चुना गया है, जो उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण को दर्शाता है। डॉ. मोक्षा रमेश-सुमन डागलिया की पुत्री हैं।
डॉ. मोक्षा डागलिया को मिला प्रतिष्ठित डॉ. पी.एम. खरे पुरस्कार
