एपिरॉक इंडिया ने उदयपुर में खोली सर्विस एकेडमी, खनन में महिला इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण

उदयपुर। खनन और बुनियादी ढांचा उद्योगों के लिए वैश्विक उत्पादकता भागीदार, एपिरॉक माइनिंग इंडिया ने इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने, नए कौशल से लैस करने और कंपनी में टैलेंट पूल को बढ़ाने के लिए उदयपुर में एक अत्याधुनिक सर्विस एकेडमी खोली है। एपिरॉक कस्टमर सेंटर के तत्वावधान में स्थापित एकेडमी भारतीय खनन क्षेत्र में महिला इंजीनियरों को कुशल बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। यह एकेडमी ग्राहकों की अपेक्षाओं को समझने, गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद उत्पाद सेवाओं के लिए बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के कंपनी के निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है।
एपिरॉक माइनिंग इंडिया के रीजनल मैनेजर नितेश जैन ने कहा कि हमारी मशीनें नई और बेहतर तकनीक वाली हैं। मशीनों को बेहतर तरीके से संचालित करने, उत्पादकता में सुधार करने और मशीनों की लंबी उम्र सुनिश्चित करने के लिए उच्च प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता है। नई सर्विस एकेडमी देशभर में ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करते हुए नए मापक खड़े करेगी। यह एकेडमी खनन उद्योग में भारतीय और वैश्विक विशेषज्ञों के माध्यम से इंजीनियरों को नौकरी के साथ-साथ एकेडमी कक्षा प्रशिक्षण, वास्तविक कार्य परिदृश्यों के साथ सिमुलेशन प्रशिक्षण, प्रबंधन और प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
एपिरॉक माइनिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक जेरी एंडरसन ने कहा कि इस सर्विस एकेडमी की बदौलत ग्राहकों को कुशलकर्मी और बढ़ी हुई उत्पादकता मिलेगी। पेशेवर भी नई चीजें सीखेंगे और नौकरी के दौरान पेश आने वाली विभिन्न स्थितियों के लिए नवीन दृष्टिकोण हासिल करेंगे। एपिरॉक माइनिंग इंडिया एचआर मैनेजर गौरी कुलकर्णी ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने से हमारे संगठन के लिए सकारात्मक परिणाम होंगे। हम महिलाओं को इस क्षेत्र का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं और अब तक प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। महिलाएं अपने दृष्टिकोण और स्वभाव में मल्टीटास्कर होती हैं, जिससे काम की गुणवत्ता बढ़ती है। जिसका खुद उन पर और कंपनी पर फर्क पड़ता है। हम अधिक से अधिक महिलाओं को इस सुरक्षित, उच्च-प्रौद्योगिकी और उत्पादक क्षेत्र का हिस्सा बनने में सक्षम बनाना चाहते हैं और कार्यस्थल में उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं।

Related posts:

‘पेनियरबाय’ रिटेलर्स की जि़न्दगी बदलने में कामयाब रहा

अमेजनडॉटइन पर लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमबी) के लिए प्राइम डे 2020 थी अभी तक की सबसे बड़ी दो दिन की ...

HDFC Bank Backs Indigenous Solutions, Invests in Quantum Cybersecurity Start-up, QNu Labs

हिन्दुस्तान जिंक और ग्रीनलाइन मोबिलिटी ने की इवी और एलएनजी ट्रकों के लिए पार्टनरशीप

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

बिग बाजार उदयपुर लाया दो घंटे में होम डिलीवरी का ऑफर

Hindustan Zinc Massive Sweep at the 21st Chapter Convention on Quality Concept

Brainstorm on the industrial challenges of small medium businessmen at SME Connect 2019 organized by...

हिंदुस्तान जिंक छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित

Hindustan Zinc reinforces its commitment towards smart & safe mining operations, celebrates 50th Nat...

जिंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक

Flipkart scales its industry-first Smart Upgrade and Product Exchange program across several new cat...