एपिरॉक इंडिया ने उदयपुर में खोली सर्विस एकेडमी, खनन में महिला इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण

उदयपुर। खनन और बुनियादी ढांचा उद्योगों के लिए वैश्विक उत्पादकता भागीदार, एपिरॉक माइनिंग इंडिया ने इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने, नए कौशल से लैस करने और कंपनी में टैलेंट पूल को बढ़ाने के लिए उदयपुर में एक अत्याधुनिक सर्विस एकेडमी खोली है। एपिरॉक कस्टमर सेंटर के तत्वावधान में स्थापित एकेडमी भारतीय खनन क्षेत्र में महिला इंजीनियरों को कुशल बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। यह एकेडमी ग्राहकों की अपेक्षाओं को समझने, गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद उत्पाद सेवाओं के लिए बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के कंपनी के निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है।
एपिरॉक माइनिंग इंडिया के रीजनल मैनेजर नितेश जैन ने कहा कि हमारी मशीनें नई और बेहतर तकनीक वाली हैं। मशीनों को बेहतर तरीके से संचालित करने, उत्पादकता में सुधार करने और मशीनों की लंबी उम्र सुनिश्चित करने के लिए उच्च प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता है। नई सर्विस एकेडमी देशभर में ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करते हुए नए मापक खड़े करेगी। यह एकेडमी खनन उद्योग में भारतीय और वैश्विक विशेषज्ञों के माध्यम से इंजीनियरों को नौकरी के साथ-साथ एकेडमी कक्षा प्रशिक्षण, वास्तविक कार्य परिदृश्यों के साथ सिमुलेशन प्रशिक्षण, प्रबंधन और प्रशासन में प्रशिक्षण प्रदान करेगी।
एपिरॉक माइनिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक जेरी एंडरसन ने कहा कि इस सर्विस एकेडमी की बदौलत ग्राहकों को कुशलकर्मी और बढ़ी हुई उत्पादकता मिलेगी। पेशेवर भी नई चीजें सीखेंगे और नौकरी के दौरान पेश आने वाली विभिन्न स्थितियों के लिए नवीन दृष्टिकोण हासिल करेंगे। एपिरॉक माइनिंग इंडिया एचआर मैनेजर गौरी कुलकर्णी ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने से हमारे संगठन के लिए सकारात्मक परिणाम होंगे। हम महिलाओं को इस क्षेत्र का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं और अब तक प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। महिलाएं अपने दृष्टिकोण और स्वभाव में मल्टीटास्कर होती हैं, जिससे काम की गुणवत्ता बढ़ती है। जिसका खुद उन पर और कंपनी पर फर्क पड़ता है। हम अधिक से अधिक महिलाओं को इस सुरक्षित, उच्च-प्रौद्योगिकी और उत्पादक क्षेत्र का हिस्सा बनने में सक्षम बनाना चाहते हैं और कार्यस्थल में उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से 3.25 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया

Motorola launches motorola edge 50

हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ

सस्टेनेबल माइनिंग हेतु प्रतिबद्धता के लिए हिंदुस्तान जिंक बना सीओपी26 बिजनेस लीडर

HDFC Bank named India’s Best SME Bank by Asiamoney

Union Retirement Fund launch

HDFC Bank partners with Paytm to launch co-branded credit cards

न्यूरो व स्पाईन दिवस पर पारस जे. के. हॉस्पिटल में वर्कशॉप व विशाल चिकित्सा शिविर

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स ने हिमालया प्लास्टिक्स पर छापा मार किया नकली उत्पादों के रैकेट का भंडाफोड...

फिनो पेमेंट्स बैंक ने चैथी तिमाही में लाभ दर्ज किया

उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयनशिप 2021 का शुभारंभ

Gujarat Port & Logistics Co. Ltd accepts proposal of Seacoast Shipping Services Limited for develo...