हर घर तिरंगा अभियान : रैली निकाल कर दिया तिरंगा फहराने का संदेश

उदयपुर कलक्टर पोसवाल ने दिखाई तिरंगा रैली को हरी झण्डी
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट से अश्विनी बाजार, घंटाघर होते हुए जगदीश चौक जाकर सम्पन्न हुई। रैली के आगे जिला कलक्टर के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर तथा भारत माता की जय एवं वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए जोश एवं उमंग के साथ चल रहे थे। कलक्टर और अन्य अधिकारियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर बड़ी संख्या में शहर वासी भी इस रैली में सम्मिलित हो गए। इससे पूर्व कलक्टर परिसर में तिरंगा कैनवास पर जिला कलक्टर सहित सभी अधिकारियों एवं आमजन ने हस्ताक्षर कर हर घर तिरंगा का संदेश दिया।
रैली के जगदीश चौक पहुंचने पर कलक्टर पोसवाल ने मौजूद प्रतिभागियों को तिरंगा शपथ दिलाई और हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।  इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के साथ शहरवासी भी मौजूद रहे। इस दौरान उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली, एडीएम प्रशासन दीपेन्द्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक के ऊंची उड़ान कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

सिटी पैलेस में ‘हाउजियम’ एक अनोखा संग्रहालय पर एक विशेष व्याख्यान

उदयपुर में जल मंथन, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री ने सुझाए “अमृत” के सूत्र

एएमई दौसा लक्ष्मीचंद मीणा जून माह के बेस्ट परफॉर्मर

धोलीबावड़ी में चना—मुंगफली दुकानदार द्वारा किये अवैध अतिक्रमण को हटाया

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

उदयपुर में गुरूवार को 932 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले

इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

1617 जांचों में 4 संक्रमित, एक भी मृत्यु नहीं

नरेंद्र धाकड़ आउटस्टैंडिंग इंजीनियरिंग सर्विसेज टू सोसाइटी अवार्ड से सम्मानित

हनुमानजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में नव-निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन