हर घर तिरंगा अभियान : रैली निकाल कर दिया तिरंगा फहराने का संदेश

उदयपुर कलक्टर पोसवाल ने दिखाई तिरंगा रैली को हरी झण्डी
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट से अश्विनी बाजार, घंटाघर होते हुए जगदीश चौक जाकर सम्पन्न हुई। रैली के आगे जिला कलक्टर के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर तथा भारत माता की जय एवं वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए जोश एवं उमंग के साथ चल रहे थे। कलक्टर और अन्य अधिकारियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर बड़ी संख्या में शहर वासी भी इस रैली में सम्मिलित हो गए। इससे पूर्व कलक्टर परिसर में तिरंगा कैनवास पर जिला कलक्टर सहित सभी अधिकारियों एवं आमजन ने हस्ताक्षर कर हर घर तिरंगा का संदेश दिया।
रैली के जगदीश चौक पहुंचने पर कलक्टर पोसवाल ने मौजूद प्रतिभागियों को तिरंगा शपथ दिलाई और हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।  इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के साथ शहरवासी भी मौजूद रहे। इस दौरान उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली, एडीएम प्रशासन दीपेन्द्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related posts:

वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

उदयपुर में मिले 1221 नए कोरोना रोगी

कथा मर्मज्ञ पुंडरीक गोस्वामी ने सिटी पैलेस में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की

ZINC FOOTBALL ACADEMY SUCCESSFULLY HOSTS AIFF ZINC BLUE CUBS LEAGUE 2024-25

यूपी व हरियाणा हरिकेन टीमें रहीं विजेता

स्वस्थ दिल के लिए 10 किलोमीटर दौड़ेगा उदयपुर

दुनिया के लिए इंटरनेट खुशी की सौगात

फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग

देवेन्द्र सिंह राव की कृति तुम्हारे लिए का विमोचन

दक्ष को इंजीनियर बनने की चाह

जार की पहल पर साहित्‍यकार की विधवा पत्‍नी की सहायतार्थ आगे बढे कई हाथ

प्रो. सारंगदेवोत दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, भारत सरकार के क्षेत्रीय स...