हर घर तिरंगा अभियान : रैली निकाल कर दिया तिरंगा फहराने का संदेश

उदयपुर कलक्टर पोसवाल ने दिखाई तिरंगा रैली को हरी झण्डी
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट से अश्विनी बाजार, घंटाघर होते हुए जगदीश चौक जाकर सम्पन्न हुई। रैली के आगे जिला कलक्टर के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हाथों में तिरंगा झंडा लेकर तथा भारत माता की जय एवं वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए जोश एवं उमंग के साथ चल रहे थे। कलक्टर और अन्य अधिकारियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर बड़ी संख्या में शहर वासी भी इस रैली में सम्मिलित हो गए। इससे पूर्व कलक्टर परिसर में तिरंगा कैनवास पर जिला कलक्टर सहित सभी अधिकारियों एवं आमजन ने हस्ताक्षर कर हर घर तिरंगा का संदेश दिया।
रैली के जगदीश चौक पहुंचने पर कलक्टर पोसवाल ने मौजूद प्रतिभागियों को तिरंगा शपथ दिलाई और हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।  इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के साथ शहरवासी भी मौजूद रहे। इस दौरान उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली, एडीएम प्रशासन दीपेन्द्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related posts:

वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश गोयल की सेवाएं अब पिम्स में

कलेक्टर ने नारायण सेवा को किया सम्मानित

'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम में आपबीती सुनाते फफक पड़े दिव्यांगजन

भारतीय खान ब्यूरो के निर्देशन में हिन्दुस्तान जिंक की कायड़ माइन द्वारा आयोजित 35वें एमईएमसी सप्ताह ...

PIMS Psychiatry Residents Shine at RajPsychon 2025

डॉ दिनेश खराडी ने सम्भाला सीएमएचओ सिरोही का पदभार

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

उदयपुर में मृतक छात्र को पिता व चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि

गोगुन्दा में पेंथर का आतंक

दिव्यांग दम्पति व बच्चे की मदद

वीआईएफटी का राज्यस्तरीय अवार्ड समारोह सम्पन्न

दंत चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय रिसर्च वेबिनार आयोजित