टिकिट मांगने का हक सभी को : खराड़ी

उदयपुर। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ के नेतृत्व में सूचना केंद्र सभागार में आयोजित की गई। बैठक का विषय आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदनकर्ताओं से आवेदन लेने का था। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक कांतिभाई खराड़ी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त उदयपुर शहर विधानसभा प्रभारी राजस्थान सरकार के मंत्री भजनलाल जाटव, मुरारीलाल मीणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और सह प्रभारी असरार अहमद मौजूद थे।
पर्यवेक्षक खराड़ी और प्रभारी मंत्री जाटव और मीणा ने कहा कि टिकट मांगने का हक सबको है। हर कार्यकर्ता जो पार्टी में काम करता है उसे टिकट मांगने का हक है परंतु टिकट एक को ही मिलता है और सबको एकजुट होकर उसे जिताना है। सभी पार्टी के प्रति समर्पण और त्याग की भावना रख समर्पित रहे। कभी न कभी पार्टी उन्हें भी मौका देती है। सभी शालीनता और गरिमापूर्ण तरीके से अपनी दावेदारी पेश करें। टिकट मांगे। आलाकमान तय करेंगे कि टिकट किसे देना है। हम सारे आवेदन जयपुर, दिल्ली पहुंचा देंगे। टिकट वहां से तय होगा और जिसको भी टिकट मिले हम सभी को एकजुट होकर उसे जिताना है।
इस अवसर पर कुल 33 दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस मौके पर पूर्व सांसद व पूर्व सीडबल्यूसी सदस्य रघुवीरसिंह मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश श्रीमाली, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिनेश श्रीमाली, पूर्व अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, राजीव सुवालका, ए ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, पार्षद अरुण टॉक, केजी मूंदड़ा, विनोद पानेरी, खूबीलाल मेनारिया, हरीश शर्मा, दिनेश दवे, मोहसिन खान, प्रकाश श्रीमाल, दिलीप प्रभाकर, सीताराम चौधरी, पार्षद शंकर चंदेल, गौरव प्रताप सिंह, रेखा डांगी, गिरीश भारती, रविंद्र पाल सिंह कप्पू, बतुल हबीब, उषा गुप्ता, मधु सालवी, चंदा सुवालका, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नजमा मेवाफरोश, बबलू टांक, तीरथ सिंह खेरोलिया, रियाज हुसैन, मोहम्मद अयूब, धर्मेश मालवीय, ऋतुराज मिश्रा, राजेश दया, दीपक सुखाडिय़ा सहित कई कांग्रेस जन और दावेदारों के समर्थक मौजूद थे।

Related posts:

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के सहयोग में जिंक परिवार के 1600 से अधिक सदस्य बने प्रतिभागी

‘वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2020’ सम्पन्न

21 Women Trainees secure 100 % Placement in renowned companies through Hindustan Zinc’s Zinc Kaushal...

मेडिकल कॉलेजों का कार्य प्राथमिकता से पूरा करवाएगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

‘ थेराबैंड एक्ससाईज ’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

पिम्स हॉस्पिटल में सी-आर्म द्वारा फेंफड़े की कठिन गांठ की बायोप्सी

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वर्टिगो क्लिनिक की हुई शुरुआत

मॉडलिंग इंडस्ट्री में करियर हेतु व्याख्यान

राज्य सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर: मुख्यमंत्री

Nissan India Rolls Out ‘Red Weekends’

CarDekho closes $70 million round from leading investors in China and Europe

अंतिम दिन 52 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 59 नामांकन