जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की शानदार बल्लेबाजी और अतरिक्त जिला कलेक्टर बुनकर की गेंदबाजी का प्रदर्शन
उदयपुर : जिला प्रशासन एकादश एवं ज़िंक एकादश की टीम के बीच रविवार प्रातः एमबी कॉलेज मैदान पर मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एकादश के कप्तान जिला कलेक्टर मीणा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में जिला कलेक्टर मीणा की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 171 रनों के स्कोर बनाया। जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मिलकर 6 चौके लगाकर खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। जिंक एकादश की और से हिंदुस्तान ज़िंक के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा और सीएचआरओ अजय सिंगरोहा ने मजबूत शुरूआत दी। टीम ने 7 विकेट खोकर 1 ओवर रहते जीत हासिल की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने 1 ओवर में 1 विकेट चटकाया। मैच के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जिला प्रशासन की ओर से निर्भय रावत, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जिला प्रशासन की ओर से सचिन और मैन ऑफ द मैच हिंदुस्तान जिंक एकादश के प्रदीप सैनी रहे।