वीआईएएफटी के छात्रों के परिधान पहन रैंप पर उतरे देश के जाने माने मॉडल्स

इजिप्ट, मुगल, ग्रीक, राजपूताना और विक्टोरियन थीम पर आधारित रहा फैशन शो-

उदयपुर। लेकसिटी का सबसे बड़ा फैशन शो इल्युमिनाती-2023 (Illuminati-2023) रविवार को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया। साईं तिरूपती यूनिवर्सिटी (Sai Tirupati University) के वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड मास कम्युनिकेशन (वीआईएफटी) VIFT की ओर से आयोजित इस फैशन शो (fashion show) में देश की ख्यात मॉडल्स ने रेम्प पर वॉक किया। फैशन शो की थीम इजिप्ट, मुगल, ग्रीक, राजपूताना और विक्टोरियन थी।


फैशन शो का शुभारंभ सांई तिरूपति विवि के कुलपति डॉ जे के छापरवाल (Dr J K Chhaparwal), निदेषक अव्य अग्रवाल (Avya Agarwal), ने किया। प्रारंभ में वीआईएफटी के विद्याथियों ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। शो के कोरियोग्राफर एवं डिजाइनर गगन कुमार एवं अजय नायर थे।
संघ चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल (Ashish Agarwal) ने बताया कि उदयपुर में फैशन को लेकर खासा टेलेंट है। जरूरत है तो सिर्फ उसे तराशने की। संस्थान के विद्याथियों ने इस समारोह को लेकर कई दिनों पूर्व ही तैयारी शुरू कर दी थी। वीआईएफटी की हमेशा यह कोशिश रहेगी कि वे विद्याथियों को बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध कराएं।


शो में इजिप्ट थीम पर इजिप्टियन कल्चर और आर्किटेक्ट को परिधानों के माध्यम से उकेरा गया। जिनमें हेंड प्रिंटिंग, हल्के कलर, पीयोर गोल्ड कलर, लाइट पेस्टल टोंस फेब्रिक, इजिप्टियन फेब्रिक, पेचेज ऑफ हेंड वर्क, साटन से तैयार किये गये आकर्षक डिजायनर वस्त्र एवं ज्वेलरी पहने जब मॉडल्स रैंप पर उतरी तो सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।
इसके बाद मुगल थीम पर भारतीय परिधानों घाघरा, लहंगा, घरारा को मुगलकालीन कल्चर के अनुरूप महरून, लाल, चटक गुलाबी रंगों के साथ मॉडल्स ने जब रैंप वॉक किया तो मुगलकालीन परिधानों का ऐरा जीवंत हो उठा जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।


तत्पश्चात ग्रीक थीम पर ग्रीस की रूसिंग और रस्ट फेब्रिंक को हल्के नीले और ग्रे कलर में षॉर्ट ड्रेसेज को प्रस्तुत किया गया जिसे खूब सराहना मिली।
इसके बाद राजपूताना और विक्टोरियन राउण्ड में राजस्थान के गौरव और संस्कृति को प्रस्तुत करते प्रदेष के ओथेंटिक परिधानों में गोटा, जरी, सिल्क, ब्रोकेड फेब्रिक और लहरिया से बने परिधानों को जब जानीमानी मॉडल्स ने रैंप पर पहनकर कैटवॉक किया तो राजस्थानी संस्कृति जीवंत हो उठी।
सभी राउंड में ज्वेलरी सेटअप और मैकअप को लेकर खासी मेहनत दिखाई दी जिसने दर्शकों को ज्वेलरी में ताजापन का अहसास करवाया। शो के डिजाइनर मुंबई के गगन कुमार (Gagan Kumr) और उदयपुर कोरियोग्राफ्रर अजय नायर (Ajay Nair)ने थीम बेस्ड और परंपरागत कोरियोग्राफी के साथ ड्रामा, इमोशन को जीवंत करते हुए लाइट और म्युजिक का शानदार इस्तेमाल किया। वीआईएफटी के विद्याथियों ने लेटेस्ट और ट्रेंडी परिधानों से रू-ब-रू करा फैशन को जीवंत कर दिया। इस दौरान विद्याथियों की एक के बाद एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।


समारोह में बेस्ट स्टूडेंट्स मिस्टर इल्युमिनाती-2023 का अवार्ड नवदीप जैन, मिस इल्युमिनाती-2023 मुस्कान वहीं रनरअप प्रतापसिंह और मिताली कुमावत रहे। बेस्ट डिजाइनर मुस्कान बानो, नंदिनी दुग्गड, रीना पालीवाल, योगिता, अनुश्का, आयुशि, आषा, समरिन, वैश्णवी, प्रियल, रजत, आस्मां, किरण, महिमा, अनम, दीक्षा, इंसिया, सिद्रा और भावना को दिया गया। इल्युमिनाती-2023 में मिस फोटोजेनिक पूनम कंवर, मिस्टर फोटोजेनिक रिजवान खिलजी, मिस सोंटेर बेस्ट वॉक प्रिया कुमावत, मिस्टर सोंटेर बेस्ट वॉक यष कोटडिया, मिस रेडियेंट बेस्ट स्माइल तेजस्विनी जैन, मिस्टर रेडियेंट बेस्ट स्माइल अभिशेक सिंह, मिस्टर हेयरडू मो. अमन, मिस हेयरडू यूविका गहलोत, मिस मेग्निफिषियंट षालू चौहान, मिस फ्लोलेस कसक खतूरिया, मिस्टर हंक विपूल सुखववाल, मिस चार्मिंग श्रेश्ठा षर्मा, मिस डेजलिंग सुहानी नेनवा, मिस्टर रेविसिंग अमन खान, मिस रेविसिंग पूजा, मिस्टर परफेक्ट काव्य भट्ट, मिस्टर स्टड पंक मकानी को दिया गया। संचालन निष्चय सोनी एवं हिमांषी चौबीसा ने किया।
इल्युमिनाती-2023 फैशन शो में वीआईएफटी के छात्रों ने शीतल अग्रवाल (Sheetal Agarwal) के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों में अपनी छाप छोड़ी। शो में वीआईएफटी की निदेशक डॉ. रिमझिम गुप्ता, प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल, नरेन गोयल, प्रकाष षर्मा, देवर्षि मेहता, निशांत परवीन, पूर्णिमा शर्मा, मानसी जैन, वर्षा शर्मा, तनुजा अजरिया, ओमपाल, प्रो पीयूश जवेरिया, सावन दोशी, शशि प्रजापत, मुकेश, दीपेश मेनारिया एवं मोहसीना बानो का विशेष योगदान रहा।

Related posts:

मुनि सिद्धप्रज्ञ का अभिनंदन

नेपकॉन- 2022 कॉन्फ्रेंस में लंग कैंसर, कोविड 19 और बढ़ते प्रदूषण से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पर मंथन

आईटीसी होटल्स द्वारा देश की पहली ममेंटोज़ प्रॉपर्टी, ममेंटोज़ उदयपुर का शुभारंभ

निहार शांति पाठशाला फनवाला ने सना को शिक्षा का रास्ता दिखाया

Rajasthan women dairy farmers overwhelmed by applauds by PM

तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को आरोगाया छप्पन भोग

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज़ 7 फरवरी से

Nexus Celebration Mall to host ChotaBheem & Chutki

Seagram’s Royal Stag brings alive Harshvardhan Joshi’s inspiring Story

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाथल में समस्याओं का अम्बार

विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ

Hindustan ZincTrains its 1st ever All Women Underground First Aid Batch