कलक्टर ने वीसी में जानी फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सुगमता पूर्वक लाभ पहुंचाने की मंशा से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश भर में फार्मर रजिस्ट्री अभियान जारी है। उदयपुर जिले में इस अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला कलक्टर नमित मेहता ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और वर्तमान में जिले में जारी फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति की समीक्षा की।
कलक्टर ने जिन तहसीलों में लक्ष्य के मुकाबले प्रगति कम हो रही है उसमें निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने एवं अधिक से अधिक सर्वेयर्स व किसानों से किसान गिरदावरी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय समय पर शिविर स्थल पहुंचकर मॉनिटरिंग करने व सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश दिए। कलक्टर ने गिरदावरी कार्य हेतु कृषि विभाग के कार्मिकों से भी सहयोग प्राप्त कर अधिकाधिक किसान गिरदावरी करने पर जोर दिया। कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री कैंप में भी अधिकाधिक किसानों की फार्मर आईडी बनाने एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय पर भी कैंप आयोजित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा सोनिका कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस शुभम अशोक मौजूद संयुक्त निदेशक कृषि विभाग समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

प्रो. सारंगदेवोत फिर पांच साल के कुलपति चुने गए

साई तिरुपति विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह सम्पन्न

स्वाधीनता दिवस पर प्रमोद सोनी, मधुलिका सिंह, विनीता गौड़ तथा कमलेश दखनी सम्मानित

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां स्थापना दिवस समारोह

उदयपुर में पंच गौरव चौराहा विकसित करने पर चर्चा

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उच्च ब्याज दरों के साथ बॉब मानसून धमाका जमा योजना का शुभारंभ

48वें माइंस सेफ्टी वीक में हिन्दुस्तान जिंक जावर ग्रुप ऑफ माइंस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

श्रीमाली समाज की 800 सुहागनें एक साथ करेंगी करवाचौथ पूजन

प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास का उत्सव

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘द ग्लॉस बॉक्स’ के दूसरे संस्करण की घोषणा की

Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari, Visits Nand Ghar in Jaipur,Commends its Holistic Develo...

हिन्दुस्तान जिंक के ऊंची उड़ान कार्यक्रम ने ग्रामीण विद्यार्थियों को दिये हौसलों के पंख