कलक्टर ने वीसी में जानी फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सुगमता पूर्वक लाभ पहुंचाने की मंशा से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश भर में फार्मर रजिस्ट्री अभियान जारी है। उदयपुर जिले में इस अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला कलक्टर नमित मेहता ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और वर्तमान में जिले में जारी फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति की समीक्षा की।
कलक्टर ने जिन तहसीलों में लक्ष्य के मुकाबले प्रगति कम हो रही है उसमें निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने एवं अधिक से अधिक सर्वेयर्स व किसानों से किसान गिरदावरी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय समय पर शिविर स्थल पहुंचकर मॉनिटरिंग करने व सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश दिए। कलक्टर ने गिरदावरी कार्य हेतु कृषि विभाग के कार्मिकों से भी सहयोग प्राप्त कर अधिकाधिक किसान गिरदावरी करने पर जोर दिया। कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री कैंप में भी अधिकाधिक किसानों की फार्मर आईडी बनाने एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय पर भी कैंप आयोजित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा सोनिका कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस शुभम अशोक मौजूद संयुक्त निदेशक कृषि विभाग समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts:

विश्व विरासत सप्ताह का विद्यापीठ में आगाज

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का छठवां दिन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजित

अहमदाबाद विमान हादसे पर शर्मा ने जताया गहरा शोक

नारायण सेवा संस्थान  "बेस्ट एनजीओ ऑफ द ईयर"  से सम्मानित

सटीक रेडिएशन कैंसर रोगियों के लिए वरदान : डॉ. सेनापति

नारायण सेवा संस्थान में निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

पिम्स सिटी हॉस्पिटल उदयपुर शहर में शुरू

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : उदयपुर क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली चैलेंजर्स को हराया

विघ्नहर्ता से आत्मबल की प्रार्थना

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा का अनूठा आयोजन

एचडीएफसी बैंक ने साइबर धोखाधड़ी जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की