उदयपुर। गायत्री परिवार उदयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में आदर्श गायत्री परिवार अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इसमें अपने जीवनकाल में युग निर्माण कार्यों में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले शहर के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन किया गया।
गायत्री परिवार की युवा शाखा ‘दिया’ उदयपुर द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान जोन प्रभारी शांतिकुंज हरिद्वार से गौरीशंकर सैनी थे। विशिष्ट अतिथि मुख्य आयोजना अधिकारी उदयपुर शाखा पुनीत शर्मा थे। अध्यक्षता डॉ. आलोक व्यास ने की। समारोह में नशा मुक्ति, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, संस्कार शिविर, घर घर यज्ञ, 108 कुंडीय महायज्ञ, वृक्षारोपण, बाल संस्कार शाला, किशोर संस्कार शाला तथा जीवन विद्या कोर्स को क्रियान्वन करने में भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ परिजनों का अभिनन्दन किया गया। ललित पानेरी एवं अर्जुन सनाढ्य ने परिवार की दूसरी और तीसरी पीढ़ी को समय निर्माण के कार्यों में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। फतह कुंवर सनाढ््य ने घर-घर यज्ञ करने की प्रेरणा दी। संचालन डॉ. आरुषि श्रीमाली और नेहाल जोशी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग डॉ. अंजू श्रीमाली, रेखा असावा के अलावा दुर्गा जोशी, डॉ. मेघा उपाध्याय, रागिनी दवे, मंजू वैष्णव, सुनीता चौधरी, सुनीता राव, सुनीला भटनागर, तेजश्री का रहा।