फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 संपन्न

टेनिस वॉरियर, लाइटनिंग लीजेंड्स, एपीएल लीजेंड्स, 22 यार्ड ने जीते फाइनल मुकाबले
उदयपुर : फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के अंतिम दिन 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले को उद्योगपति सत्येंद्र पाल सिंह छाबड़ा, विवेक जैन, अजय सिंह बोहेड़ा, फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी,  उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली,  कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी,  सह सचिव पंकज कनेरिया, अमित कोठारी ने टॉस करा शुरू किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेनिस वॉरियर्स की टीम ने अरुण शर्मा के नाबाद 47 और प्रवीण सुहालका के 29 रनों की बदौलत निर्धारित 6 ओवर में 85 रन बनाए। जवाब में सृजन द स्पार्क डायमंड की टीम निर्धारित 6 ओवर में 34 रन ही बना सकी। टेनिस वॉरियर के अरुण शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला लाइटनिंग लीजेंड्स और थंडर स्ट्राइकर के बीच खेला गया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए थंडर स्ट्राइकर ने निर्धारित 6 ओवर में पंकज मेहता के 33 और विकास कालरा के 25 रनों की बदौलत 73 रन बनाएं। जवाब में लाइटनिंग लीजेंड्स ने निर्धारित 6 ओवर में 74 रन बना लिए।  जितेंद्र नायर ने नाबाद 41 और कुशल जैन ने नाबाद 19 रनों का योगदान दिया। जितेंद्र नायर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में एपीएल लीजेंड्स ने निर्धारित 6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाएं। गौरव मारू ने नाबाद 25 और कप्तान पीयूष गुप्ता ने 21 रनों का योगदान दिया। जवाब में 22 यार्डस की टीम निर्धारित 6 ओवर में 76 रन ही बना सकी। शुभम डांगी ने अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 50 और अंकित शर्मा ने 23 रनों का योगदान दिया। एपीएल लेजेंड्स ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया। गौरव मारू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
40 वर्ष से कम आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले को उद्योगपति सत्येंद्र पाल सिंह  छाबड़ा, फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी,  उपाध्यक्ष भूपेंद्र श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गौरव सिंघवी, सह सचिव पंकज कनेरिया, अमित कोठारी ने टॉस करा शुरू किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 यार्ड की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 142 रनों का विशाल स्कोर बनाया। निशांत कच्छावा और जागृत तलरेजा ने 48-48 रनों का योगदान दिया। वैभव गोदावत ने नाबाद 24 रन बनाए। मुकुल कालरा ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में बाउंड्री बेशर्स 60 रन बना कर आउट हो गयी। निशांत कछावा ने 3 विकेट प्राप्त किये। निशांत कच्छावा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पुरस्कार वितरण में मोहित राजानी, नवनीत सिंह अरोड़ा, अभय मलारा, वंडर सीमेंट के सिद्धार्थ सिंघवी, उमेश मनवानी, भूपेंद्र श्रीमाली, पंकज कनेरिया, गौरव सिंघवी, अमित कोठारी उपस्थित रहे।  प्रतियोगिता को आयोजित करने में सहयोगी प्रायोजक बकार्डी, टेरेक्स पम्स, रैफ़ल्स उदयपुर, वंडर सीमेंट, आर आर डेंटल, मैरियट उदयपुर , रेडिसन ब्लू कुम्भलगढ़, क्वालिया रिसॉर्ट्स, होटल रघुमहल, माना रिसॉर्ट्स कुम्भलगढ़ , एलरो रिसॉर्ट्स, रिजेंटा सेंट्रल और लिकर प्लेनेट थे।
प्रतियोगिता के व्यक्तिगत पुरस्कार इस प्रकार रहे –
60 से अधिक उम्र वर्ग में :
1. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़- प्रवीण सुहालका
2. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ – डॉ दीपांकर चक्रवर्ती
3. सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- यशपाल सिंह सिसोदिया
4. मैन ऑफ द सीरीज – अरुण शर्मा
50 से अधिक उम्र वर्ग में : 
1. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़- कुशाल जैन
2. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ – पंकज मेहता
3. सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- आशीष नागर
4. मैन ऑफ द सीरीज – जितेंद्र नायर
40 से अधिक उम्र वर्ग में : 
1. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़- अंकित ठाकुरगुटा
2. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ – अजय मोगरा
3. सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- गौरव छाबड़ा
4. मैन ऑफ द सीरीज – शुभम डांगी
40 से कम उम्र वर्ग  में : 
1. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़- वैभव गोदावत
2. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ – मीत लालवानी
3. सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- हरीश सिंह नायक
4. मैन ऑफ द सीरीज – निशांत कछावा
महिला वर्ग में :
1. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़- डॉ वनिता सिंघवी
2. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ – नीलम गुप्ता
3. सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- विशाखा चेलानी
4. विमेन ऑफ द सीरीज – हृदयांशी सिंह तंवर

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक के इन-हाउस इनोवेशन को यूएस पेटेंट से मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

जिंक द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रमों से समुदायों का कायाकल्प

Hindustan Zinc Wins Platinum at LACP Vision Awards, Ranks No. 1 globally in ‘Materials Category’

Rajasthan CM visits FlixBus HQ, discusses investment, job creation, digital empowerment of bus opera...

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur

आमिर मोहम्मद शेख को जार द्वारा 11 हजार का चिकित्सा सहयोग

आमदरी व रैन बसेरे में बांटे ऊनी वस्त्र

हास्य कवि डाड़मचंद ‘डाड़म’ की पांच पुस्तकें लोकार्पित

रंग लाए सांसद डॉ मन्नालाल रावत के प्रयास

Zinc wins CII-Dxaward for ‘Best Practice in Digital Transformation 2021’

धर्मराजजी बावजी मंदिर के जीर्णाेद्धार का कार्यक्रम 18 से

चिकित्सालयों में आॅक्सीजन की कमी को पूरा करने आगे आया हिन्दुस्तान जिंक