उदयपुर। शहर के मध्य स्थित फील्ड क्लब की मेजबानी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले फील्ड क्लब के तीसरे सीजन का आगाज बुधवार शाम को होगा। क्लब सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि 29 से 2 जून चलने वाले इस कार्निवल में पुरुषोंं के साथ महिलाएं भी बेट और बल्ले से अपना जौहर दिखाएगी।
उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया ने बताया कि इस नाइट टूर्नामेंट में पांच विभिन्न वर्गों में 27 टीमें एवं लगभग 240 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी क्लब सदस्य खेल रहे हैं। प्रतिवर्ष इस टूर्नामेंट में अधिक संख्या में दर्शक भी पारिवारिक माहौल में नाइट मैच का आनन्द लेते हैं। प्रतियोगिता में 40 से लेकर 60 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। क्लब एग्जीक्यूटिव सदस्य अभिषेक कालरा और अमित कोठारी ने बताया कि बुधवार को पहला मैच मेजबान फील्ड कल्ब बनाम इनकेम टैक्स टीम के बीच खेला जाएगा जिसमें इनकम टैक्स कमिश्नर श्रीमती ज्योति कुमारी अपनी मौजूदगी से खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाएंगी। क्लब टीम की कप्तानी अजय सिंह शक्तावत करेंगे।