फील्ड क्लब का क्रिकेट कार्निवल 29 से, हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात

उदयपुर। शहर के फील्ड क्लब (Field Club) में 29 मई से क्रिकेट कार्निवल (cricket carnival) का आयोजन होगा। डे-नाइट फील्ड क्लब कार्निवल में हर रोज टीमेें खेलेगी और गर्मी के इस मौसम में खिलाड़ी चौकों-छक्कों की बरसात करेंगे। फील्ड क्लब के सचिव उमेश मनवानी (Umesh Manwani) ने बताया कि फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्निवल मेंं प्रतिदिन शाम को साढ़े सात बजे मुकाबले खेले जाएंगे। इस कार्निवल को लेकर चार कैटेगरी का निर्धारण किया गया है, जिसमें गल्र्स, अंडर 40, 40 से 50 तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी बेट और बल्ले से अपने हुनर को पेश करेंगे। रविवार 28 मई को आईपीएल (IPL) के फाइनल मैच के बड़ी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण के दौरान ट्राफी का अनावरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस कार्निवल में आठ खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा होंगे, जिसमें सात खिलाड़ी के साथ एक इंपेक्ट खिलाड़ी होगा। दुधिया रोशनी मेंं टेनिस बॉल से सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान फील्ड क्लब के खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाडिय़ों को मैदान मेंं चारों और भागने को विवश करेंगे।
फील्ड क्लब के उपाध्यक्ष राकेश चोरडिय़ा (Rakesh Chordia) ने बताया कि कार्निवल में स्पोंसर्स लाभगढ़ पैलेस, राफेल्स, द ललित, माना होटल, रणकपुर, सीजन पार्क, लीला टेयर्स और हिस्टोरिया रॉयल है। सात दिनों तक प्रतिद्वंद्वी टीमों को हर क्षेत्र में शिकस्त देने का प्रयास करेगी। प्रत्येक मुकाबले फ्लड लाइट में 22 स्वायर फीट के यार्ड में खेले जाएंगे।
कार्यकारिणी सदस्य मैच संयोजक अमित कोठारी (Amit Kothari) ने बताया कि पिछले कार्निवल मेें पुरुषों के साथ महिला और युवतियों ने भी जोश के साथ भाग लिया था। इस बार भी इन लोगों द्वारा क्रिकेट का रोमांच और चौकों-छक्कों के साथ उम्दा क्षेत्ररक्षण देखने को मिलेगा। कार्निवाल को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्निवल को लेकर प्रतिदिन खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे है और इसमें बड़ी तादाद में महिलाएं एवं युवतियां भी शामिल है।

Related posts:

स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट कर रहा है सेल इवेंट 'क्राफ्टेड बाय भारत' के पांचवें संस्करण का आयोजन

विश्व पुस्तक मेले में 'प्रेमचंद की व्यंग्य कथाएं' पुस्तक का लोकार्पण

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में बालिका के लिए 200 किमी दूर से आये रक्तदाता

Tata Hitachi displays its tough and powerful Hydraulic Excavatorsat the India Stonemart 2022

मिनरल उद्योग पर ट्रांजिट पास व्यवस्था हटाने से 20 जिलों के मिनरल ग्राइंडिंग उद्योग को राहत मिली

स्वस्थ एवं शिक्षित बालिकाओं से ही सुखी समाज का निर्माण : खंडूजा

“चेज़ योर ड्रीम” पर आयोजित सेमिनार में भाग लेकर विदेश में पढ़ाई के अवसरों को जाना

ZINC FOOTBALL GRABS ‘BEST GRASSROOTS FOOTBALL PROJECT OF THE YEAR’ AWARD

जिले भर में मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जिंक स्मेल्टर चंदेरिया की फायर सेफ्टी टीम को ओएसएच बहादुरी पुरस्कार

ओसवाल संदेश का लोकार्पण

ICICI Prudential Life declares bonusof` 788 crore