फील्ड क्लब का क्रिकेट कार्निवल 29 से, हर रोज होगी चौकों-छक्कों की बरसात

उदयपुर। शहर के फील्ड क्लब (Field Club) में 29 मई से क्रिकेट कार्निवल (cricket carnival) का आयोजन होगा। डे-नाइट फील्ड क्लब कार्निवल में हर रोज टीमेें खेलेगी और गर्मी के इस मौसम में खिलाड़ी चौकों-छक्कों की बरसात करेंगे। फील्ड क्लब के सचिव उमेश मनवानी (Umesh Manwani) ने बताया कि फील्ड क्लब मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्निवल मेंं प्रतिदिन शाम को साढ़े सात बजे मुकाबले खेले जाएंगे। इस कार्निवल को लेकर चार कैटेगरी का निर्धारण किया गया है, जिसमें गल्र्स, अंडर 40, 40 से 50 तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी बेट और बल्ले से अपने हुनर को पेश करेंगे। रविवार 28 मई को आईपीएल (IPL) के फाइनल मैच के बड़ी स्क्रीन पर सीधे प्रसारण के दौरान ट्राफी का अनावरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस कार्निवल में आठ खिलाड़ी एक टीम का हिस्सा होंगे, जिसमें सात खिलाड़ी के साथ एक इंपेक्ट खिलाड़ी होगा। दुधिया रोशनी मेंं टेनिस बॉल से सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान फील्ड क्लब के खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाडिय़ों को मैदान मेंं चारों और भागने को विवश करेंगे।
फील्ड क्लब के उपाध्यक्ष राकेश चोरडिय़ा (Rakesh Chordia) ने बताया कि कार्निवल में स्पोंसर्स लाभगढ़ पैलेस, राफेल्स, द ललित, माना होटल, रणकपुर, सीजन पार्क, लीला टेयर्स और हिस्टोरिया रॉयल है। सात दिनों तक प्रतिद्वंद्वी टीमों को हर क्षेत्र में शिकस्त देने का प्रयास करेगी। प्रत्येक मुकाबले फ्लड लाइट में 22 स्वायर फीट के यार्ड में खेले जाएंगे।
कार्यकारिणी सदस्य मैच संयोजक अमित कोठारी (Amit Kothari) ने बताया कि पिछले कार्निवल मेें पुरुषों के साथ महिला और युवतियों ने भी जोश के साथ भाग लिया था। इस बार भी इन लोगों द्वारा क्रिकेट का रोमांच और चौकों-छक्कों के साथ उम्दा क्षेत्ररक्षण देखने को मिलेगा। कार्निवाल को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्निवल को लेकर प्रतिदिन खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे है और इसमें बड़ी तादाद में महिलाएं एवं युवतियां भी शामिल है।

Related posts:

एरियल पुरुषों से करता है कपड़े धोने की अपील

उदयपुर में कोरोना का लगातार ग्राफ़ घट रहा, आज 275 रोगी संक्रमित आये

सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य के लिए जल आत्मनिर्भरता बेहद महत्वपूर्णदेश में जल संरक्षण के लिए प्रधानमंत...

एआईसीसी मेंबर दिनेश खोडनिया का समाजों और संस्थाओं ने किया भव्य अभिनंदन

Hindustan Zinc Supported Farmers Achieve INR 5 Cr Revenue Through Five Farmer Produce Organizations

भागती दौड़ती जिंदगी के बीच ज्ञानशाला आज की पहली जरूरत’- मुनि सुरेशकुमार

सफलता के लिए साधना के साथ विषय पर ध्यान जरूरी : पं. रोनू मजुमदार

स्टूडियो शिफ्ट में कीजिए शहर से मोहब्बत का इजहार

रामनवमी पर अयोध्या पहुंचेगा श्रीनाथजी का महाप्रसाद

वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल में संगीत संध्या का आयोजन

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन

मुनिद्वय द्वारा डॉ. भानावत की कुशलक्षेम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *