जेईई की तैयारी के लिए स्वस्थ और तनाव मुक्त वातावरण देना फीटजी का लक्ष्य

उदयपुर। जेईई एडवांस में फीटजी के छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर फीटजी ने जश्न मनाया। इस वर्ष  फिटजी क्लासरूम प्रोग्राम के छात्रों ने जेईई एडवांस 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमे  शीर्ष 10 में 3 स्थान और शीर्ष 100 में 32 स्थान हासिल किए। फीटजी के सभी कार्यक्रमों में, फिटजी के छात्र आल  इंडिया  रैंक में  शीर्ष 10 में 3 छात्र और शीर्ष 100 में  37 छात्र हैं रहे । फिटजी नें अपने क्लासरुम प्रोग्राम को आधुनिक तरीके से डिजाइन करते हुए छात्रों को तनाव मुक्त माहौल प्रदान करने और दवाबमुक्त माहौल के अनुरूप बनाया है. पंरपरागत कोंचिग सेंटर से हटकर फिटजी की इस पहल को सहराया जा रहा है और छात्रों के साथ साथ अभिभावकों ने भी इसका समर्थन किया है ।
फिटजी ग्रुप के निदेशक आर एल त्रिखा ने कहा कि जेईई में हमारे छात्रों की सफलता छात्रों में सर्वश्रेष्ठ लाने में फिटजी के तनाव-मुक्त दृष्टिकोण की प्रभावशीलता का प्रमाण है। हम एक ऐसा वातावरण प्रदान करने में गर्व महसूस करते हैं जो हमारे छात्रों के पोषण के साथ-साथ उनकी भलाई को प्राथमिकता देता है। शैक्षणिक विकास, हमारे विचार और प्रार्थनाएँ जेईई और एनईईटी के लिए सबसे प्रसिद्ध कोचिंग केंद्रों वाले अन्य क्षेत्रों के छात्रों के लिए हैं, जो अपनी तैयारी के दौरान अत्यधिक दबाव और चुनौतियों का सामना करते हैं। त्रिखा ने कहा कि फिटजी तनाव-मुक्त शिक्षा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए समग्र व्यापक तैयारी प्रदान करने में सफलतापूर्वक अग्रणी बना हुआ है। उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता, व्यक्तिगत ध्यान, स्वस्थ सीखने के माहौल में केंद्रित मार्गदर्शन ने लगातार असाधारण परिणाम दिए हैं, जिससे मूल्य प्रणाली के मजबूत स्तंभों पर आधारित अभिन्न कुल सफलता दृष्टिकोण के बाद इच्छुक छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत हुई है।
जेईई जैसी कठिन परीक्षा में सफलता के लिए छात्रों के साथ साथ अभिभावक भी काफी दबाव महसूस करते है जिसे फिटजी के मैनेजमेंट ने समझा। आज फिटजी का क्लासरुम प्रोग्राम जेईई में सफलता का सीक्रेट माना जाने लगा है और फिटजी के इसी प्रोग्राम के जरिए  सफलता हासिल करने वाले ऋषि कालरा नें ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है। फीटजी के वन ईयर लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र प्रभव खंडेलवाल ने 325/360 के स्कोर के साथ ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल की है एक अन्य छात्र मलय केडिया ने शुरुआत में चार साल के क्लासरूम प्रोग्राम में दाखिला लिया था और बाद में पिनेकल – टू ईयर इंटीग्रेटेड स्कूल में अपग्रेड हुए,  उनके दृढ़ संकल्प और दृढ़ता को प्रदर्शित करते हुए, 324/360 के उल्लेखनीय स्कोर के साथ ऑल इंडिया 8वीं रैंक हासिल की। इन असाधारण व्यक्तिगत उपलब्धियों के अलावा, फिटजी 3 आईआईटीजी जोन टॉपर्स और लड़कियों में 1 आईआईटी दिल्ली जोन टॉपर, 5 स्टेट टॉपर्स और 19 सिटी टॉपर्स की सफलता का भी जश्न मनाता है। ये प्रशंसाएं शिक्षा के प्रति फिटजी के तनाव-मुक्त दृष्टिकोण की प्रभावकारिता को दर्शाती हैं, जिसे छात्रों के विश्लेषणात्मक, रचनात्मक और उच्च स्तरीय सोच कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कम उम्र में तार्किक सोच और वैज्ञानिक योग्यता के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को बढ़ावा देकर, फिटजी छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को बदल देता है और उनकी मानसिक क्षमताओं और आईक्यू को बढ़ाता है।

Related posts:

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सिटी पेलेस में हुई नवरात्रि स्थापना

Bangur Cement and News18 Launch 'Vote Solid Desh Solid' Campaign, Urging Citizens to Engage in Lok S...

Dr. Tuktak Bhanawat elected President of Mahavir Yuva Manch

खदानों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और हितों पर 23वीं त्रिपक्षीय समिति की बैठक आयोजित

हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 6-7 को

पिम्स हॉस्पिटल में बिना टीका, बिना चीरा, बिना टाँका आँखों का सफल ऑपरेशन

बजाज फिनसर्व द्वारा पर्सनल लोन की पेशकश

दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी

उदयपुर की ताज अरावली रिसोर्ट को पट्टा देने के मामले में एसीबी में मामला दर्ज

Sneakers, Denims & Deals at Nexus Celebration Mall, Udaipur

सुरेश पाटनी अध्यक्ष व डॉ. नरेंद्रकुमार बैनाडा महासचिव निर्वाचित

फ्लिपकार्ट ने टियर 2 और 3 के सेलर्स से किया संवाद