10,000 से ज़्यादा किराना स्टोर्स से सप्लाई-चेन पार्टनरशिप
उदयपुर। भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आगामी त्योहारी सीजन और बिग बिलियन डेज को देखते हुए अपने ‘किराना डिलीवरी कार्यक्रम’ को मजबूत बनाने की घोषणा की। इसके तहत इस त्योहारी सीजन में फ्लिपकार्ट ने देशभर के 100,000 से ज़्यादा किराना पार्टनर्स के ज़रिए अपने किराना डिलीवरी कार्यक्रम को मजबूत बनाया है। ये पार्टनर्स आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान लाखों शिपमेंट डिलीवर करेंगे। पिछले साल त्योहारी सीजन के दौरान प्रशिक्षित किराना पार्टनर्स ने देश में 10 मिलियन से ज़्यादा डिलीवरी की थीं।
फ्लिपकार्ट ने स्थानीय स्टोर्स और दुकानों को डिलीवरी पार्टनर के रूप में ऑनबोर्ड आने में मदद करने के लिए वर्ष 2019 में यह कार्यक्रम शुरू किया था। तबसे फ्लिपकार्ट इन कारोबारियों को डिलीवरी करने के लिए तैयार में लगातार निवेश कर रहा है। इस पार्टनरशिप के लिए फ्लिपकार्ट ने विशेष टीम बनाई है। यह टीम किराना कारोबारियों को समझ, विशेषज्ञता, अनुभव और टैक्नोलॉजी मुहैया करवाकर बिना किसी परेशानी के लाखों डिलिवरी करने में सहायता करती है। फिलहाल 100,000 किराना डिलीवरी पार्टनर्स हैं और इनका संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गई है। फ्लिपकार्ट अपने लास्ट-माइल नेटवर्क और पहुंच को मजबूत बना रही है, विशेष रूप से उन पिन-कोड्स और कस्बों में जहां पहुंचना मुश्किल है, और डिजिटल अपस्किलिंग के साथ-साथ किराना स्टोर्स के लिए आय के अतिरिक्त अवसर पैदा कर रही है। इस त्योहारी सीजन में खम्मम (तेलंगाना), बरेली (उत्तरप्रदेश) और जूनागढ़ (ओडिशा) सहित कई क्षेत्रों के किराना स्टोर्स की भागीदारी देखने को मिलेगी, क्योंकि ग्राहक ई-कॉमर्स के ज़रिए सुरक्षित और समय पर डिलीवरी चाहते हैं।
फ्लिपकार्ट में सप्लाई चेन के वाइस-प्रेसिडेंट, हेमंत बद्री ने कहा कि फ्लिपकार्ट विक्रेताओं, एमएसएमई, कारीगरों, ग्राहकों और किराना सहित हमारे सभी हितधारकों के लिए वैल्यू क्रिएट करने के लिए प्रतिबद्ध है। किराना भारत में खुदरा व्यापार के सबसे पुराने तरीकों में से एक है और इस कारण यह भारत में आधुनिक खुदरा व्यापार का भी आधार है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों की खुशी और साझा वैल्यू बनाने के लिए खुदरा व्यापार के दोनों रूपों को सहजता के साथ मिलाने की कोशिश कर रही है। किराना की हाइपरलोकल उपस्थिति और फ्लिपकार्ट के द्वारा किए इनोवेशन के मेल से किराना डिलिवरी कार्यक्रम देश के किराना ईकोसिस्टम को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आने वाले त्योहारी सीजन और हमारे वार्षिक फ्लैगशिप इवेंट बिग बिलियन डेज (बीबीडी) के दौरान ग्राहकों को तेज और पर्सनलाइज़ डिलीवरी अनुभव देने में इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और इससे किराना पार्टनर्स की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
एरियल ने एक नए कैंपेन की शुरुआत की
डीएवी जावर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का भूमिपूजन समारोह
जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला
JK Tyre Q1FY25 net profit jumps 33%
पारस जेके अस्पताल में रेयर पोस्ट कोविड ब्रेन स्ट्रोक का सफल इलाज
SEA-Solidaridad and Vodafone set up Farmers’ Training Centre at Bundi to support Mustard Farmers
समारोहपूर्वक मनाया इण्डियन माईनिंग दिवस मनाया
Marengo Asia Healthcare announces an investment of INR 450crs in CIMS Hospital, Ahmedabad
जिंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर किया जागरूक
NEW RANGE ROVER SPORT REVEALED WITH EPIC SPILLWAY CLIMB
तीन घंटे चले ऑपरेशन में मरीज करती रही डॉक्टर से बात
वंचित वर्ग के 26 बच्चों के 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत अंक