फ्लिपकार्ट ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने किराना डिलीवरी कार्यक्रम को मजबूत बनाया

10,000 से ज़्यादा किराना स्टोर्स से सप्लाई-चेन पार्टनरशिप
उदयपुर।
भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आगामी त्योहारी सीजन और बिग बिलियन डेज को देखते हुए अपने ‘किराना डिलीवरी कार्यक्रम’ को मजबूत बनाने की घोषणा की। इसके तहत इस त्योहारी सीजन में फ्लिपकार्ट ने देशभर के 100,000 से ज़्यादा किराना पार्टनर्स के ज़रिए अपने किराना डिलीवरी कार्यक्रम को मजबूत बनाया है। ये पार्टनर्स आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान लाखों शिपमेंट डिलीवर करेंगे। पिछले साल त्योहारी सीजन के दौरान प्रशिक्षित किराना पार्टनर्स ने देश में 10 मिलियन से ज़्यादा डिलीवरी की थीं।
फ्लिपकार्ट ने स्थानीय स्टोर्स और दुकानों को डिलीवरी पार्टनर के रूप में ऑनबोर्ड आने में मदद करने के लिए वर्ष 2019 में यह कार्यक्रम शुरू किया था। तबसे फ्लिपकार्ट इन कारोबारियों को डिलीवरी करने के लिए तैयार में लगातार निवेश कर रहा है। इस पार्टनरशिप के लिए फ्लिपकार्ट ने विशेष टीम बनाई है। यह टीम किराना कारोबारियों को समझ, विशेषज्ञता, अनुभव और टैक्नोलॉजी मुहैया करवाकर बिना किसी परेशानी के लाखों डिलिवरी करने में सहायता करती है। फिलहाल 100,000 किराना डिलीवरी पार्टनर्स हैं और इनका संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गई है। फ्लिपकार्ट अपने लास्ट-माइल नेटवर्क और पहुंच को मजबूत बना रही है, विशेष रूप से उन पिन-कोड्स और कस्बों में जहां पहुंचना मुश्किल है, और डिजिटल अपस्किलिंग के साथ-साथ किराना स्टोर्स के लिए आय के अतिरिक्त अवसर पैदा कर रही है। इस त्योहारी सीजन में खम्मम (तेलंगाना), बरेली (उत्तरप्रदेश) और जूनागढ़ (ओडिशा) सहित कई क्षेत्रों के किराना स्टोर्स की भागीदारी देखने को मिलेगी, क्योंकि ग्राहक ई-कॉमर्स के ज़रिए सुरक्षित और समय पर डिलीवरी चाहते हैं।
फ्लिपकार्ट में सप्लाई चेन के वाइस-प्रेसिडेंट, हेमंत बद्री ने कहा कि फ्लिपकार्ट विक्रेताओं, एमएसएमई, कारीगरों, ग्राहकों और किराना सहित हमारे सभी हितधारकों के लिए वैल्यू क्रिएट करने के लिए प्रतिबद्ध है। किराना भारत में खुदरा व्यापार के सबसे पुराने तरीकों में से एक है और इस कारण यह भारत में आधुनिक खुदरा व्यापार का भी आधार है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों की खुशी और साझा वैल्यू बनाने के लिए खुदरा व्यापार के दोनों रूपों को सहजता के साथ मिलाने की कोशिश कर रही है। किराना की हाइपरलोकल उपस्थिति और फ्लिपकार्ट के द्वारा किए इनोवेशन के मेल से किराना डिलिवरी कार्यक्रम देश के किराना ईकोसिस्टम को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आने वाले त्योहारी सीजन और हमारे वार्षिक फ्लैगशिप इवेंट बिग बिलियन डेज (बीबीडी) के दौरान ग्राहकों को तेज और पर्सनलाइज़ डिलीवरी अनुभव देने में इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और इससे किराना पार्टनर्स की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

Related posts:

HDFC Bank gains 18.4 percent in Q2 Result

एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन ने राजस्थान के 3.3 मिलियन लोगों का जीवन बदला

Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19

LG LAUNCHES BEST SHOP IN UDAIPUR TO INTRODUCE ITS CUSTOMERS TO A NEW LEVEL OF BRAND EXPERINCE

Waaree Energies Limited: Initial public offering to open on Monday, October 21, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और आईआईएससी में एमओयू

सिडबी की स्टैंड-अप-इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए महिला उद्यमी परिसंघ के साथ साझेदारी

VEDANTA CARES FOCUSED ON WELFARE OF COMMUNITIES, CSR SPEND JUMPS TO INR 331 CR IN FY 2021

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित

मिराज ग्रुप द्वारा 1 करोड़ वृक्षारोपण अभियान का संकल्प

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

Sandhya Rasakatla becomes India’s first woman mine manager in the unrestricted category

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *