उदयपुर में पहली बार युवा महोत्सव आरोहण 24 से, दो दिन होगा मंथन

सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में जुटेंगे अलग-अलग सत्रों में 8 हजार युवा

उदयपुर।
उदयपुर शहर में दो दिवसीय युवा महोत्सव आरोहण 24-25 दिसंबर को सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय कैम्पस में आयोजित होगा। राष्ट्र की युवा शक्ति को समग्र उन्नति की सीढ़ी में एक कदम ऊपर चढने के लिए प्रेरित करने उद्देश्य से देश मे पहली बार होने जा रहे अनूठे युवा महोत्सव आरोहण में लगभग आठ हजार से अधिक युवाओं की भागीदारी होगी।
यह आयोजन गायत्री परिवार की युवा इकाई डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दिया) राजस्थान के संयोजन में मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद सभागार में होने वाले होने जा रहा है।
डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (दिया) राजस्थान कार्यसमिति प्रांतीय संयोजक लोकेश शर्मा ने बताया कि दिया की स्थापना अध्यात्म और विज्ञान के समन्वय के रूप मे देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या और डॉ. ए.पी.जे. कलाम द्वारा की गई थी जिसका आधार पांच सूत्रों शिक्षित, स्वस्थ, स्वावलंबी, शालीन और संवेदनशील युवा के माध्यम से श्रेष्ठ, सशक्त, स्वावलंबी राष्ट्र के निर्माण में युवाओ की भागीदारी को सुनिश्चित करना है। दिया के वार्षिक कार्यक्रमों की श्रंखला में युवा महोत्सव का आयोजन इस वर्ष उदयपुर में किया जा रहा है।


आरोपण महोत्सव के संयोजक प्रणय त्रिपाठी ने बताया कि युवाओं की भागीदारी के लिए दिया स्वयं सेवकों द्वारा पिछले चार महीने से उदयपुर और नजदीकी जिलों के महाविद्यालयों में गतिविधियों के आयोजन कर संपर्क किया गया है जिसके पश्चात सभी युवा विद्यार्थियों में समारोह में सक्रिय भागीदारी के लिए भारी उत्सुकता और उत्साह दिख रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी प्रयास किए गए है जिसमें संपूर्ण देश के युवाओं ने इसके प्रति रुचि दिखाई है और भागीदारी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया गया है।
24 को होगा शुभारंभ, कई प्रतियोगिताएं भी होगी :
समारोह के प्रथम दिन 24 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद सभागार में राजस्थान के विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की जिला विजेता टीमों के मध्य प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। साथ ही अन्य युवाओं के लिए वाद विवाद, आशु भाषण, पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न रोचक और आकर्षक प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की जाएगी। महोत्सव का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद सभागार में मंगलवार शाम पांच बजे होगा। इसमें अतिथि सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, पेसिफिक विश्विद्यालय के अध्यक्ष बी.पी. शर्मा, वनवासी कल्याण आश्रम के भगवान सहाय, सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सुनीता मिश्रा, यूनिसेफ प्रतिनिधि शफकत हुसैन, देव संस्कृति विश्विद्यालय के प्रोफेसर डॉ. इप्सित प्रताप सिंह द्वारा भारत माता पूजन के साथ होगा। उद्घाटन सत्र में अतिथि उद्बोधन के अतिरिक्त मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास हल्दीघाटी युद्ध पर आधारित नृत्य नाटिका, संगीतमय योग प्रस्तुति, प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और अतिथियों के कर कमलों से और समारोह की स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।
दूसरे दिन युवाओं को लेकर होगी चर्चा :
समारोह के दूसरे दिन 25 दिसंबर को वर्तमान मे युवाओं के समक्ष स्वास्थ्य, संबंधों, कॅरियर और मूल्यों के क्षेत्र मे सामने आ रही चुनौतियों के सम्बंध में विभिन्न अनुभवी प्रेरकों द्वारा परिचर्चा सत्रों और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन समानांतर रूप से महोत्सव परिसर में विभिन्न स्थानों पर होगा जिसके माध्यम से संतुलित जीवन पद्धति के लिए युवाओं के समग्र स्वस्थ्य, सोशल मीडिया और संबंधों की व्यवहारिकता, क्षमता और प्रतिभा का जीवन लक्ष्य के साथ सामंजस्य पर आध्यात्मिक मूल्यों पर आधारित प्रायोगिक और व्यवहारिक समाधान प्रस्तुत किए जाएंगे। अतिथियों में डॉ. आलोक व्यास, डॉ गजेंद्र पुरोहित, डॉ शैलेन्द्र पंड्या, डॉ. बामनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित देश के विषय विशेषज्ञ भागीदारी करेंगे और मार्गदर्शन करेंगे।
समारोह में वार्ता सत्रों के अतिरिक्त गतिविधि जोन, संगीत और कला, योग, पुस्तक प्रदर्शनी, व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी, संस्कृतिक गैलेरी, भव्य भारत माता की झांकी आदि युवाओं के आकर्षण का केंद्र होंगे।
समापन सत्र में आएंगे प्रभारी मंत्री और सांसद :
महोत्सव का समापन सत्र सांय 5 बजे देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति और अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगा। समापन सत्र में डॉ. पंड्या और अन्य विशिष्ट अतिथियों में प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, दयाल बाग शिक्षण संस्थान के वरिष्ठ निदेशक प्रोफेसर पी. के. कालरा, कुकु एफएम के संस्थापक लालचंद बिसु युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। प्रसिद्ध टीवी संगीत शो सारेगामापा की विजेता इशिता विश्वकर्मा द्वारा प्रज्ञा गीत, नाट्यांश समूह द्वारा युवा सशक्तिकरण पर नाटिका, दिया डायरी का विमोचन, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रांतीय विजेताओं को पुरस्कार समापन सत्र के मुख्य आकर्षण होंगे।
सम्पूर्ण समारोह दिया राजस्थान की उदयपुर इकाई के रमेश असावा, दिया प्रांतीय सलाहकार समिति संयोजक प्रोफेसर आईआईटी जोधपुर डॉ. विवेक विजय और सुखाडिय़ा विश्विद्यालय के प्रोफेसर बालूदान बारहठ के निर्देशन में किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के सभी जिलों के अतिरिक्त मुंबई और देश के अन्य भागों से आए दिया स्वयं सेवक सहयोग कर रहे हैं। युवा महोत्सव के सभी प्रतिभागियों को स्मारिका प्रदान की जाएगी।

Related posts:

‘खानों में व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएँ-वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियाँ और आगे की राह’ विषय पर राष्ट्रीय ...

निःशुल्क पंचकर्म शिविर से कई रोगियों को मिली राहत

Hindustan Zinc Building Self-Sufficient Rural Economies through Dairy Farming

नवनियुक्त कलेक्टर का नारायण सेवा ने किया स्वागत

वरिष्ठ राजनेता बृजेश सिंह ने की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भेंट

Hindustan Zinc receives5-Star Ratingfrom Indian Bureau of Mines for Sustainable Practices

काया उमावि ने शुरू किया ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता का मूल्य समझने के लिए विभाजन की विभीषिका को जानना जरूरी – राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिय...

Education World confers MMPS with Grand Jury Awards and Best Co Ed Day School 2021-22 for the 6th c...

Hindustan Zinc Honored with 2 Awards at the Prestigious CSR Impact Awards 2024