स्कूल शिक्षा परिवार एवं पेसिफिक हॉस्पीटल उमरड़ा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित

उदयुपर। शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रहे निजी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने जन सामान्य के देखभाल व बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए जन जागृति लाने सुलभ नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए गत दिनो संभाग के बड़े मेडीकल कॉलेज पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, उमरड़ा के साथ अनुबन्ध किया था। इसके अन्तर्गत नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन महावीर विद्या मंदिर स्कूल परिसर में किया गया। स्कूल शिक्षा परिवार के जिला समन्वयक एवं कार्यक्रम संयोजक अनुभव गौड़ ने बताया कि पिम्स हॉस्पीटल उमरड़ा के विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुप्ता, डॉ. करीना बंसल, डॉ. सत्यम मूर्ति, डॉ. शुभम, डॉ. प्रियंका, डॉ. रोहन मोदी, डॉ. सुरेश दशोरा, ब्लड बैंक से अमिता पुजारी एवं कैम्प लीडर नरेन्द्र पाठक ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। स्कूल शिक्षा परिवार के संभाग प्रभारी सी.पी. रावल, संभाग अध्यक्ष गिरीश जोशी, महावीर विद्या मंदिर स्कूल संस्थान के अध्यक्ष चोसरलाल कछारा, निदेशक गजेन्द्र मेहता, नकुल मेहता, विनोद पंड्या ने अपनी उपस्थिति दी। शिविर में सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क पारिवारिक आभा आईडी सुविधा कार्ड भी उपलब्ध करवाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *