उदयपुर। मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान द्वारा राजकीय हाॅस्पीटल के गरीब मरीजों के सेवार्थ फल एवं बिस्कीट वितरित किए गए। संस्थान के संस्थापक चेयरमैन कैलाश ‘मानव’ ने बताया कि सहसंस्थापिका कमलादेवी अग्रवाल की टीम ने खेमराज कटारा सेटेलाइट हाॅस्पीटल हिरण मगरी में 300 से अधिक पेशेन्ट एवं परिजनों को निःशुल्क बिस्कीट, संतरे व कैले वितरण किये। इस केम्प के प्रभारी कुलदीप सिंह थे। महिम जैन, राजकुमार, मोहन रेबारी, सुकान्त मोहान्ती, राजेन्द्र वैष्णव ने सेवा में हाथ बंटाए।