गीतांजली हॉस्पिटल के ओब्स एंड गायनी विभाग द्वारा मेवाड़ में नेशनल लेवल की पहली कार्यशाला संपन्न

उदयपुर : गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा मेवाड़ क्षेत्र की पहली राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एंडोस्कोपी, PICSEP (प्रोटोकॉल-आधारित क्लीनिकल स्किल्स), और PPH (प्रसवोत्तर रक्तस्राव) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए गए। कार्यशाला में देशभर से प्रतिष्ठित चिकित्सकों, मेडिकल शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि FOGSI की पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष डॉ. कोमल चव्हाण, डिवीजनल कमिश्नर सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, गीतांजली मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. संगीता गुप्ता, UOGS सचिव डॉ. प्रदीप बंदवाल, GIMSR, जयपुर की विभागाध्यक्ष डॉ. लीला व्यास, कार्यशाला की अध्यक्षा डॉ. मधुबाला चौहान, सह-अध्यक्षा डॉ. अंजना वर्मा तथा वैज्ञानिक समिति की अध्यक्षा डॉ. नलिनी शर्मा थीं। कार्यशाला में डॉ अर्चना शर्मा, डॉ अनुपमा हाडा, डॉ शब्दिका कुलश्रेष्ठ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा|
सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा की जा रही चिकित्सकीय सेवाओं और प्रशिक्षण प्रयासों की सराहना करते हुए इस प्रकार की शैक्षणिक कार्यशालाओं को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यशाला का उद्देश्य वर्तमान में स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सा में प्रयोग हो रही नवीनतम तकनीकों की जानकारी साझा करना और रेजिडेंट डॉक्टर्स को व्यावहारिक अनुभव उपलब्ध कराना था। एंडोस्कोपी एवं लैप्रोस्कोपी जैसे क्षेत्रों में हो रहे आधुनिक नवाचारों पर विशेष चर्चा की गई, साथ ही मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए अपनाए जाने वाले प्रोटोकॉल्स और इमरजेंसी रिस्पॉन्स पर भी विचार-विमर्श हुआ।
डॉ. अंजना वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा आयोजित यह कार्यशाला चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता, अनुसंधान, और व्यावहारिक दक्षता को सशक्त बनाने की दिशा में एक सफल एवं प्रेरणादायक प्रयास साबित हुई।

Related posts:

ग्रामीण दंत चिकित्सा केन्द्र का जगत में शुभारम्भ

गीतांजली यूनिवर्सिटी में कॉन्वोकेशन - 2024 का भव्य आयोजन

बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

श्रीमाली समाज मेवाड़ द्वारा हरतालिका तीज का भव्य आयोजन 26-27 अगस्त को

Udaipur gears up for Vedanta Zinc City Half Marathon by Hindustan Zinc

Vedanta Chairman hails Rajasthan as India's Next Industrial Powerhouse

49 वें खान सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2025 की पहली एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन संपन्न

हिन्दुस्तान जिंक और मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से महिलाएं बना रही स्कीन फ्रेण्डली गुलाल

डॉ. महेन्द्र भानावत को लोक शिखर सम्मान

Hindustan Zinc’s SAMADHAN farmers celebrate World Animal Welfare Day at Zawar

महर्षि चरक जयंती: आयुर्वेद के पितामह के जीवन और चिकित्सा सिद्धांतों की प्रासंगिकता

Hindustan Zinc Publishes Climate Action Report: First in Indianmetals sector aligned with Climate Di...