गीतांजली यूनिवर्सिटी का भव्य दीक्षांत समारोह 06 सितंबर को

उदयपुर : गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा दीक्षांत समारोह – 2024 का आयोजन 6 सितम्बर को गीतांजली यूनिवर्सिटी के स्व. नर्मदादेवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया जायेगा|
वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 844 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री प्रदान की जाएगी साथ ही 43 गोल्ड मेडल्स फाइनल परीक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दिए जायेंगे| 5 बेस्ट ग्रेजुएट्स को भी गोल्ड मेडल्स प्रदान किये जायेंगे|

कोन्वोकेशन – 2024 के, मुख्य अतिथि गजेन्द्रसिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री, संस्कृति और पर्यटन (लोकसभा) भारत सरकार, गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी अग्रवाल की उपस्तिथि में स्नातकों, स्नातकोत्तरों व डॉक्टरेट को स्वर्ण पदक व डिग्री प्रदान की जाएगी|
साथ ही Honoris Causa से Emeritus Professors की उपाधि पूर्व वाईस चांसलर डॉ ऍफ़.एस. मेहता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ए.ए. सैफी को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा|
इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के लुहाडिया, गीतांजली ग्रुप के वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल एवं गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल की उपस्थिति रहेगी|
रजिस्ट्रार मयूर रावल ने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी के सभी इंस्टिट्यूट संबंधित वैधानिक निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। अब तक विश्वविद्यालय में लगभग 8500 छात्र एडमिशन ले चुके हैं, जिनमें से 4200 को डिग्री मिली है। ये छात्र अब देश में अच्छे हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के रूप में काम कर रहे हैं। वर्तमान में यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स कुल संख्या 3476 है जिसमें मेडिकल – 1460, अलाइड हेल्थ साइंस – 171, डेंटल – 491, फार्मेसी – 473, नर्सिंग – 458,फिजियोथेरेपी – 358, फेलोशिप – 14, पी.एच.डी. – 51 है| हमारे फैकल्टी की कुल संख्या – 770 है।
पीएच.डी. शोधार्थियों की कुल संख्या – 51, अब तक फेलोशिप प्रोग्राम में नामांकित छात्रों की कुल संख्या – 14 है और डिग्री अवार्डडेड फेलोशिप की संख्या – 12 है। वर्ष 2023-24 में कुल शोध प्रकाशनों की संख्या – 120 है। कुल पेटेंट प्रकाशनों की संख्या – 8 है। कुल पेटेंट स्वीकृत – 4 , कुल कॉपीराइट्स – 3, चालू शोध परियोजनाओं की संख्या – 343 और साथ ही अब तक चार नेशनल कांफ्रेंस आयोजित की जा चुकी हैं|
गीतांजली यूनिवर्सिटी ‘ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर एजुकेशनल एक्सचेंज इन मेडिसिन एंड द हेल्थ प्रोफेशंस’ (GEMx) का सदस्य है| गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर, एमएसएआई के साथ भी इंटरनेशनल कोलैबोरेशन की शुरुआत की है, जिससे वहां के विद्यार्थी यहाँ पर और यहाँ के विद्यार्थी बाहर जाकर पढ़ सकेंगे|
गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने घोषणा की कि जल्द ही गीतांजली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा जहाँ विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेंनिंग दी जाएगी| अंकित अग्रवाल ने कहा कि रिसर्च पॉलिसी की शुरुआत की जा रही है जिसमें रिसर्च ग्रांट व फंडिंग शामिल है|
आयुर्वेदिक कॉलेज के निर्माण की भी घोषणा की गयी जिसकी जल्द ही शुरुआत की जाएगी| सराय घर का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें कैंसर, ह्रदय रोग, न्यूरो इत्यादि के रोगियों के परिवार वालों के लिए रियायती दरों पर रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी|
प्रेसवार्ता का संचालन मेनेजर ब्रांडिंग एंड पी.आर. कम्युनिकेशन हरलीन गंभीर द्वारा किया गया|

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक ने हाइपरटेंशन से बचाव हेतु जागरूक किया
Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...
‘फ्लोरेंस इन द वर्ल्ड, द वर्ल्ड इन द फ्लोरेंस’ प्रदर्शनी का शुभारंभ
देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता
बिग बाजार उदयपुर लाया दो घंटे में होम डिलीवरी का ऑफर
तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोयल का स्वागत एवं सम्मान
Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for Two Consecutive Years
श्रीनाथजी की सुरक्षा-सेवा में समर्पित श्रीनाथ गार्ड
जिंक द्वारा आरओ प्लांट और वाटर एटीएम का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरनार रोपवे का उद्घाटन किया
सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के आश्वासन पर माने साहित्य अकादमी के सेवानिवृत्त कर्मचारी
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने 10.19 करोड़ लोगों और 9000 से अधिक गांवों को प्रभावित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *