जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार

उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने आज जिंजर उदयपुर, शास्त्री सर्कल पर खोले जाने की घोषणा की। यह होटल ब्रांड के सिग्नेचर लीन लक्स फलसफे का प्रतीक है और अपने मेहमानों को आधुनिक एवं आरामदायक ठहराव प्रदान करने को समर्पित है। यह जानकारी प्रेसवार्ता में सुश्री दीपिका राव, ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-न्यू बिजऩेसिस, होटल ओपनिंग्स एवं कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस, आईएचसीएल एवं मनीष कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, न्यू ओपनिंग्स, आईएचसीएल ने दी। इस अवसर पर कमल भंडारी, ऋषित भंडारी एवं निशित भंडारी भी उपस्थित थे।


सुश्री दीपिका राव ने कहा कि उदयपुर में आईएचसीएल की उपस्थिति पांच दशकों से है। आज उदयपुर बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि और आर्थिक विस्तार का गवाह बन रहा है। बाजार में हो रही इस वृद्धि के साथ, आईएचसीएल अपनी विविध ब्रांडेड पेशकशों से परिचित कराते हुए बहुत उत्साहित है, जो बढ़ती मांग को पूरा करेंगी और कंपनी की मौजूदगी में इज़ाफा करेंगी। आज उदयपुर में जिंजर ब्रांड के डेब्यू की घोषणा करते हुए हम बहुत प्रसन्न हैं।


मनीष कुमार ने कहा कि शहर के शास्त्री सर्कल में रणनीतिक रूप से प्रमुख स्थल पर स्थित जिंजर उदयपुर नगर के मुख्य आकर्षणों तक आसान पहुंच प्रदान करता है। 96 चाबियों वाले इस होटल के विचारपूर्वक डिजाइन किए गए कमरे अतिथियों को आरामदायक मुकाम मुहैया कराते हैं। इस होटल में क्यूमिन है जो इस ब्रांड का सिग्नेचर ऑल-डे डाइनर एवं बार है। इसके अलावा यहां है एक रूफटॉप पूल और सुसज्जित फिटनेस सेंटर, विशाल 3,000 वर्ग फीट का बैंक्विट हॉल शादियों, कॉन्फ्रेंस व अन्य मेलजोल कार्यक्रमों के लिए आदर्श है। झीलों का शहर नाम से मशहूर उदयपुर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो अपने शानदार महलों, खूबसूरत झीलों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। इस होटल के जुड़ जाने से अब राजस्थान में आईएचसीएल के 29 होटल हो जाएंगे, जिनमें 9 निर्माणाधीन होटल भी शामिल हैं।

Related posts:

लादूलाल मेडतवाल अध्यक्ष तथा प्रकाश सुराणा मंत्री मनोनीत

भारत के आर्थिक सुधारों के लिए चांदी उत्पादन एक उम्मीद की किरण

हिन्दुस्तान जिंक ने मनाया 50वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

संविधान लोकतंत्र की आत्मा : एडीजे कुलदीप शर्मा

एचडीएफसी बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.1 फीसदी बढ़ा

डॉ. रेनू सिरोया "भारत श्रीलंका हिंदी गौरव सम्मान 2026" से अलंकृत

Nissan Rolls Out Phase 2 of CNG Retrofitment for New Nissan Magnite Across 6 New States

Kotak Partners Rajasthan Royals

Rapido Auto enters Delhi NCR; Extends to 11 additional cities in India

जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...

Shalby Limited announces strategic clinical trial agreement with Monogram Technologies

जिला जिम्नास्टिक्स संघ उदयपुर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न