जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार

उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने आज जिंजर उदयपुर, शास्त्री सर्कल पर खोले जाने की घोषणा की। यह होटल ब्रांड के सिग्नेचर लीन लक्स फलसफे का प्रतीक है और अपने मेहमानों को आधुनिक एवं आरामदायक ठहराव प्रदान करने को समर्पित है। यह जानकारी प्रेसवार्ता में सुश्री दीपिका राव, ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-न्यू बिजऩेसिस, होटल ओपनिंग्स एवं कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस, आईएचसीएल एवं मनीष कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, न्यू ओपनिंग्स, आईएचसीएल ने दी। इस अवसर पर कमल भंडारी, ऋषित भंडारी एवं निशित भंडारी भी उपस्थित थे।


सुश्री दीपिका राव ने कहा कि उदयपुर में आईएचसीएल की उपस्थिति पांच दशकों से है। आज उदयपुर बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि और आर्थिक विस्तार का गवाह बन रहा है। बाजार में हो रही इस वृद्धि के साथ, आईएचसीएल अपनी विविध ब्रांडेड पेशकशों से परिचित कराते हुए बहुत उत्साहित है, जो बढ़ती मांग को पूरा करेंगी और कंपनी की मौजूदगी में इज़ाफा करेंगी। आज उदयपुर में जिंजर ब्रांड के डेब्यू की घोषणा करते हुए हम बहुत प्रसन्न हैं।


मनीष कुमार ने कहा कि शहर के शास्त्री सर्कल में रणनीतिक रूप से प्रमुख स्थल पर स्थित जिंजर उदयपुर नगर के मुख्य आकर्षणों तक आसान पहुंच प्रदान करता है। 96 चाबियों वाले इस होटल के विचारपूर्वक डिजाइन किए गए कमरे अतिथियों को आरामदायक मुकाम मुहैया कराते हैं। इस होटल में क्यूमिन है जो इस ब्रांड का सिग्नेचर ऑल-डे डाइनर एवं बार है। इसके अलावा यहां है एक रूफटॉप पूल और सुसज्जित फिटनेस सेंटर, विशाल 3,000 वर्ग फीट का बैंक्विट हॉल शादियों, कॉन्फ्रेंस व अन्य मेलजोल कार्यक्रमों के लिए आदर्श है। झीलों का शहर नाम से मशहूर उदयपुर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो अपने शानदार महलों, खूबसूरत झीलों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। इस होटल के जुड़ जाने से अब राजस्थान में आईएचसीएल के 29 होटल हो जाएंगे, जिनमें 9 निर्माणाधीन होटल भी शामिल हैं।

Related posts:

सुविवि- प्रो. भाणावत बने कॉमर्स कॉलेज के अधिष्ठाता एवं वाणिज्य संकाय के फैकल्टी चेयरमैन

Hindustan Zinc organizes summer camp under its Shiksha Sambal Initiative

मुकेश के नगमों से सजी सुहानी शाम

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में हुई नवजात की जटिल सर्जरी

जीतो उदयपुर चैप्टर द्वारा ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ

जिंक द्वारा आरओ प्लांट और वाटर एटीएम का उद्घाटन

डिज़ाइनर्स, मटेरियल सप्लायर्स और बिल्डर्स एक मंच पर मिलेंगे लेकसिटी में

ISDC ties up with JECRC University for International Centre of Excellence

डॉ. प्रशान्त नाहर सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में प्रेसिडेन्ट नियुक्त

फ्लिपकार्ट ने देशभर में सप्लाई चेन में विस्तार किया

Indian Bank Organized Mega Retail Disbursement Camp under FGMO Delhi

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...