जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार

उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने आज जिंजर उदयपुर, शास्त्री सर्कल पर खोले जाने की घोषणा की। यह होटल ब्रांड के सिग्नेचर लीन लक्स फलसफे का प्रतीक है और अपने मेहमानों को आधुनिक एवं आरामदायक ठहराव प्रदान करने को समर्पित है। यह जानकारी प्रेसवार्ता में सुश्री दीपिका राव, ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-न्यू बिजऩेसिस, होटल ओपनिंग्स एवं कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस, आईएचसीएल एवं मनीष कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, न्यू ओपनिंग्स, आईएचसीएल ने दी। इस अवसर पर कमल भंडारी, ऋषित भंडारी एवं निशित भंडारी भी उपस्थित थे।


सुश्री दीपिका राव ने कहा कि उदयपुर में आईएचसीएल की उपस्थिति पांच दशकों से है। आज उदयपुर बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि और आर्थिक विस्तार का गवाह बन रहा है। बाजार में हो रही इस वृद्धि के साथ, आईएचसीएल अपनी विविध ब्रांडेड पेशकशों से परिचित कराते हुए बहुत उत्साहित है, जो बढ़ती मांग को पूरा करेंगी और कंपनी की मौजूदगी में इज़ाफा करेंगी। आज उदयपुर में जिंजर ब्रांड के डेब्यू की घोषणा करते हुए हम बहुत प्रसन्न हैं।


मनीष कुमार ने कहा कि शहर के शास्त्री सर्कल में रणनीतिक रूप से प्रमुख स्थल पर स्थित जिंजर उदयपुर नगर के मुख्य आकर्षणों तक आसान पहुंच प्रदान करता है। 96 चाबियों वाले इस होटल के विचारपूर्वक डिजाइन किए गए कमरे अतिथियों को आरामदायक मुकाम मुहैया कराते हैं। इस होटल में क्यूमिन है जो इस ब्रांड का सिग्नेचर ऑल-डे डाइनर एवं बार है। इसके अलावा यहां है एक रूफटॉप पूल और सुसज्जित फिटनेस सेंटर, विशाल 3,000 वर्ग फीट का बैंक्विट हॉल शादियों, कॉन्फ्रेंस व अन्य मेलजोल कार्यक्रमों के लिए आदर्श है। झीलों का शहर नाम से मशहूर उदयपुर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो अपने शानदार महलों, खूबसूरत झीलों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। इस होटल के जुड़ जाने से अब राजस्थान में आईएचसीएल के 29 होटल हो जाएंगे, जिनमें 9 निर्माणाधीन होटल भी शामिल हैं।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी के मोहम्मद कैफ चोटी के आईएसएल क्लब हैदराबाद एफसी के साथ जुड़े

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किये घाटावाली माताजी के दर्शन

भारत ने जीता  एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक

झीलों की नगरी में दक्षिण डिलाइट फेस्टिवेल, मिलेगा दक्षिण भारत का जायका

JK Tyre revenues up 39% at Rs.3,650 crore

एनबीएसएल और केनरा बैंक ने यूपीआई भुगतान को सशक्त बनाने के लिए साझेदारी की

Patel Infrastructure Sets World Records in 24-Hour Road Construction Feat on UP’s Under Construction...

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं का मार्ग प्रशस्त कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

वीआईएफटी में संविधान दिवस पर सेमीनार

महावीर युवा मंच द्वारा अनोप मंडल के दुष्प्रचार की भत्र्सना

VEDANTA FOCUSES ON GLOBAL ESG STANDARDS, BENCHMARKS BEST PRACTICES FOR ENVIRONMENTAL & SOCIAL PERFOR...