जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार

उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने आज जिंजर उदयपुर, शास्त्री सर्कल पर खोले जाने की घोषणा की। यह होटल ब्रांड के सिग्नेचर लीन लक्स फलसफे का प्रतीक है और अपने मेहमानों को आधुनिक एवं आरामदायक ठहराव प्रदान करने को समर्पित है। यह जानकारी प्रेसवार्ता में सुश्री दीपिका राव, ऐक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-न्यू बिजऩेसिस, होटल ओपनिंग्स एवं कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस, आईएचसीएल एवं मनीष कुमार, वाइस प्रेसिडेंट, न्यू ओपनिंग्स, आईएचसीएल ने दी। इस अवसर पर कमल भंडारी, ऋषित भंडारी एवं निशित भंडारी भी उपस्थित थे।


सुश्री दीपिका राव ने कहा कि उदयपुर में आईएचसीएल की उपस्थिति पांच दशकों से है। आज उदयपुर बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर वृद्धि और आर्थिक विस्तार का गवाह बन रहा है। बाजार में हो रही इस वृद्धि के साथ, आईएचसीएल अपनी विविध ब्रांडेड पेशकशों से परिचित कराते हुए बहुत उत्साहित है, जो बढ़ती मांग को पूरा करेंगी और कंपनी की मौजूदगी में इज़ाफा करेंगी। आज उदयपुर में जिंजर ब्रांड के डेब्यू की घोषणा करते हुए हम बहुत प्रसन्न हैं।


मनीष कुमार ने कहा कि शहर के शास्त्री सर्कल में रणनीतिक रूप से प्रमुख स्थल पर स्थित जिंजर उदयपुर नगर के मुख्य आकर्षणों तक आसान पहुंच प्रदान करता है। 96 चाबियों वाले इस होटल के विचारपूर्वक डिजाइन किए गए कमरे अतिथियों को आरामदायक मुकाम मुहैया कराते हैं। इस होटल में क्यूमिन है जो इस ब्रांड का सिग्नेचर ऑल-डे डाइनर एवं बार है। इसके अलावा यहां है एक रूफटॉप पूल और सुसज्जित फिटनेस सेंटर, विशाल 3,000 वर्ग फीट का बैंक्विट हॉल शादियों, कॉन्फ्रेंस व अन्य मेलजोल कार्यक्रमों के लिए आदर्श है। झीलों का शहर नाम से मशहूर उदयपुर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो अपने शानदार महलों, खूबसूरत झीलों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। इस होटल के जुड़ जाने से अब राजस्थान में आईएचसीएल के 29 होटल हो जाएंगे, जिनमें 9 निर्माणाधीन होटल भी शामिल हैं।

Related posts:

एसेंट संस्थान के विद्यार्थी बने उदयपुर टॉपर

ग्रामीण प्रतिभाओं को दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भागीदारी

Hindustan Zinc's Chanderiya plant achieves BIS Quality Compliance

वेदांता देष की टॉप सस्टेनेबल कंपनियों में शामिल

Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk

हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान के जावर में 45वें मोहन कुमार मंगलम (एमकेएम) फुटबॉल टूर्नामेंट ट्रॉफी का ...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर सेगवा में एथलीट ट्रेक का लोकार्पण

रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की सदस्याओं ने की डीजीपी एम. एल. लाठर से भेंट

सीग्रैम्स रॉयल स्टैग लेकर आया है हर्षवद्र्धन जोशी की प्रेरक कहानी ‘मेक इट लार्ज स्टोरी’

वाडीलाल का इस वर्ष 800 करोड़ की आइसक्रीम बिक्री का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *