गोस्वामी डाॅ. वागीशकुमार महाराज ने किया महाराणा भीमसिंह कालीन हकीकत बहिड़ों का विमोचन

उदयपुर : तृतीय पीठाधीश मेदपाट कुलगुरु गोस्वामी डाॅ. वागीशकुमार महाराजश्री ने महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘हकीकत बहिड़ा: महाराणा भीमसिंह एवं मेवाड़ का ऐतिहासिक वृत्तान्त (1778-1828)’ का विमोचन किया। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध न्यासी डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, गोस्वामी डाॅ. वागीशकुमार और युवराज गोस्वामी वेदांत कुमार के मध्य पुस्तक में दिए गये महाराणा भीमसिंह और तत्कालीन कांकरोली गोस्वामी श्री विठ्ठलनाथजी के ऐतिहासिक वृत्तांतों पर चर्चा हुई।
प्रकाशित बहिड़ा मेवाड़ के इतिहास के उस संवेदनशील दौर पर प्रकाश डालता है। राजनीतिक अस्थिरता के समय मात्र 10 वर्ष की अल्पायु में महाराणा भीमसिंह मेवाड़ की गद्दी पर बैठे। बहिड़े में उस काल की परिस्थितियों, राजमाता की निर्णायक भूमिका, कांकरोली महाराजश्री के आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्गदर्शन, ब्रिटिश राज से मेवाड़ की प्रजा की रक्षा हेतु हुई संधि और उसके बाद के काल का विस्तार से उल्लेख है। सन् 1818 के बाद कर्नल टॉड, कैप्टन वॉग और अन्य ब्रिटिश अधिकारियों की कार्यप्रणाली को समझने के लिए भी यह बहिड़ा एक महत्वपूर्ण प्राथमिक स्रोत के रूप में उपयोगी सिद्ध होगा। संघर्षपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद लगभग 50 वर्षों तक महाराणा भीमसिंह का शासन प्रजाहित को समर्पित रहा। वे कवि-कोविदों और विद्वानों के आश्रयदाता थे। उन्होंने मेवाड़ की प्राचीन धरोहरों का जीर्णोद्धार कराया और सिटी पैलेस में भीम विलास का निर्माण भी करवाया।
महाराणा मेवाड़ अनुसंधान केन्द्र की अनुसंधान अधिकारी डाॅ. स्वाति जैन ने पुस्तक का सम्पादन तथा डाॅ. प्रतिभा आचार्य एवं विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने महाराणा भीम सिंह के व्यक्तित्व-कृतित्व को कलमबद्ध किया।

Related posts:

अच्छी वर्षा  एवं स्वास्थ्य कामना हेतु सुंदरकांड पाठ का संगीत मय आयोजन

बाप पार्टी वाले आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं : गरासिया

एमपीयूएटी के कुलपति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षाविद् सम्मान

दीपावली पर पामणों की अगवानी में दुल्हन सी सजेगी झीलों की नगरी

फतेहसिंह राठौड़ शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त

डॉ. विमला भंडारी की दो कृतियों को राष्ट्रीय पुरस्कार

मुख स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह सम्पन्न

HDFC Bank partners with Startup India for Parivartan SmartUp Grants

इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रैक से संचालित

HDFC Bank adjudged Market Leader in SME Banking and Diversity & Inclusion in India by Euromoney maga...

टाइगर कैपिटल की 'किसान एक्सप्रेस' के जरिये राजस्थान में मात्र 5 घंटे में ट्रैक्टर लोन उपलब्ध

उदयपुर जिला तैराकी संघ की नई कार्यकारिणी घोषित