झीलों की नगरी उदयपुर में ‘ग्रैंड कॉन्टिनेंट’-ए लक्जरी कलेक्शन बनेगा ठहरने और उत्सव का नया डेस्टिनेशन

– अभूतपूर्व सुविधाओं और विलासिता भरी मेहमान नवाजी की नई परिभाषा से रूबरू होंगे देशी विदेशी पर्यटक
उदयपुर।
ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स लिमिटेड ने आज ‘ग्रैंड कॉन्टिनेंट’-ए लक्जरी कलेक्शन उदयपुर के भव्य उद्घाटन की घोषणा की। यह नया होटल झीलों की नगरी उदयपुर के ह्रदयस्थल और प्रमुख पर्यटक स्थलों के करीब सुविधाजनक रूप से स्थित है, जो शहर के बढ़ते हॉस्पिटैलिटी परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण आयाम जोड़ेगा। साथ ही यह होटल शहर के सिटी सेंटर के  पास एक सुविधाजनक स्थान पर स्थित है। होटल का शुभारंभ शनिवार शाम 7 बजे किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक रमेश शिवा ने दी। इस अवसर पर ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स लिमिटेड के डायरेक्टर विद्या रमेश, सीएफओ मिथुन जयरमन, सीओओ अभिजीत श्रीवास्तव, समाजसेवी एवं लैंड ओनर धर्मपाल डेमला उपस्थित थे।
ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक रमेश शिवा ने कहा कि हमें उदयपुर जैसे जीवंत शहर में अपना 25वां होटल लॉन्च करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। ग्रैंड कॉन्टिनेंट-ए लक्जरी कलेक्शन को वर्तमान समय और ट्रावेलर्स की अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि व्यवसाय या भारत के सबसे खूबसूरत शहर उदयपुर घूमने आने वाले मेहमानों को यहाँ एक ही जगह पर बेहतरीन सेवा, आराम और विलासिता का अनुभव मिले।
देशी विदेशी पर्यटकों और उत्सव कार्यक्रमों के लिए ग्रैंड कॉन्टिनेंट ब्रांड के तहत ‘लक्जरी’ हॉस्पिटैलिटी स्पेस में यह पहली पेशकश है, जिसे आज के व्यावसायिक और अवकाश बिताने के लिए यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टाइल, आराम और असाधारण लक्जरी के साथ डिजाइन किया गया है जो असाधारण मूल्य पर उपलब्ध होगा।
होटल में 103 शानदार ढंग से डिजाइन किए गए सुसज्जित कमरे हैं, जिनमें पाँच अलग-अलग श्रेणियां, प्रेसिडेंशियल सूट से लेकर डीलक्स कमरे तक, शामिल हैं। प्रत्येक कमरा आधुनिक सुविधाओं से लैस है ताकि मेहमानों को आरामदायक स्टे मिल सके।
‘ग्रैंड कॉन्टिनेंट’- ए लक्जरी कलेक्शन उदयपुर के मुख्य आकर्षण :
यहां रूफ टॉप पर बना ‘आसमान’ स्वीमिंग पूल और डाइनिंग एरिया आने वाले पयर्टकों और उदयपुराइट्स को एक अलग ही अनुभव प्रदान करेगा। खान पान के शौकिनों के लिए एक ऑल-डे डाइनिंग मल्टी-कुजीन रेस्टोरेंट ‘फ्लेवर्स’ है जहां आगन्तुक दुनिया भर के पसंदीदा व्यंजन और स्थानीय स्वादिष्ट पकवान का मजा ले सकते हैं।
उत्सव और इवेंट्स के लिए सबसे सुविधाजनक स्थान :
कॉर्पोरेट और सामाजिक इवेंट्स के साथ ही किसी भी तरह के उत्सव के लिए, होटल में दो आधुनिक वेन्यू एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट बोर्डरूम, मीटिंग रूम में आधुनिक ऑडियो-विजुअल सुविधाएँ हैं। ये जगह बिजनेस मिटिंग, कॉन्फ्रेंस, इवेंट्स और मैरिज के लिए उपयुक्त है। अपनी रणनीतिक स्थिति, समकालीन सुविधाओं और गर्मजोशी भरी मेहमान नवाजी के साथ, ग्रैंड कॉन्टिनेंट-ए लक्जरी कलेक्शन, मेहमानों का स्वागत करने के साथ उदयपुर में गुणवत्ता-केंद्रित यात्रियों के लिए जल्द ही एक पसंदीदा गंतव्य बनने को तैयार है।
ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स लिमिटेड के बारे में :
2011 में स्थापित, इस गतिशील होटल व्यवसाय की स्थापना रमेश शिवा ने की थी, जो आतिथ्य क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले एक अनुभवी व्यक्ति हैं। इस ब्रांड ने असाधारण सेवा और विलासिता प्रदान करने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ भारत की अग्रणी होटल श्रृंखलाओं में प्रमुखता अर्जित की है। मध्यम-बाजार खंड की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए, इस होटल समूह के पास भारत भर के 12 से अधिक प्रमुख शहरों में 25 संपत्तियों में फैले 1400 से अधिक कमरों का एक प्रभावशाली पोर्टफोलियो है। प्रमुख सुविधाजनक क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से स्थित, प्रत्येक होटल को व्यावसायिक और अवकाश यात्रियों, दोनों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ब्रांड आराम, सुविधा और परिष्कार का एक सामंजस्यपूर्ण मिश्रण बनाने पर गर्व करता है। आतिथ्य के क्षेत्र में निरंतर सुधार करते हुए, यह समूह भारत के जीवंत पर्यटन और व्यावसायिक परिदृश्य में होटलों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को पुनर्परिभाषित करने के लिए समर्पित है।

Related posts:

इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर को मिला मिराज ग्रुप का साथ

सेवा भाव सबसे आवश्यक - प्रो अंजू श्रीवास्तव

World Environment Day: Hindustan Zinc turns 3.32 times Water Positive Company

नागपुर में प्रवासी श्रीमाली समाज ने धूमधाम से मनाया माता महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव

Come to Techstination 2025 at Nexus Celebration Mall and explore the latest electronics, shop and av...

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

साहित्यकार औंकारश्री की रूग्‍ण पत्नी को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

तीन घंटे चले ऑपरेशन में मरीज करती रही डॉक्टर से बात

विद्यापीठ के चंद्रेश छतलानी का सातवाँ रिकॉर्ड

हनुमानजी को धरायी आकर्षक आंगी