उदयपुर । शहर के पास सबलपुरा बेदला खुर्द में सकल हिंदू समाज आयोजन समिति द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन 25 जनवरी को किया जाएगा। इसको लेकर एक तैयारी बैठक हुई।
समिति के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि विशाल हिंदू सम्मेलन के तहत खेड़ा माता चौक से मातृशक्ति की कलश यात्रा और शोभायात्रा आयोजित होगी जो सुखदेवी नगर, सबलपुरा होती हुई भंवर वाटिका पर संपन्न होगी जहां पर एक विशाल धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा सभा को संत राधिका शरण द्वारा संबोधित किया जाएगा। संयोजक अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु घर घर संपर्क कर पत्रक वितरण व पीले चावल के माध्यम से प्रत्येक ग्राम वासियों को एवं मातृशक्ति को इस आयोजन में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है । धर्म सभा के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन भी होगा।
उपाध्यक्ष हेमराज डांगी ने बताया कि सनातन धर्म के जन जागरण हेतु एवं सम्मेलन में सर्व धर्म समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जा रहा है । प्रभात फेरी के माध्यम से जन-जन को इस आयोजन में सम्मिलित होने क्या आग्रह भी किया जा रहा है।
सबलपुरा बेदला खुर्द में विराट हिंदू सम्मेलन 25 जनवरी को
