उदयपुर : संकट मोचन बालाजी मंदिर पंचदेवरिया में नवनिर्मित रजत मुकुट, कुण्डल, कंठला, गदा एवं पावड़ी का भव्य रजत आभूषण श्रृंगार मनोरथ सम्पन्न हुआ।
समिति व्यवस्थापक पं. पवन कुमार सुखवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ा रामद्वारा से शोभायात्रा के रूप में हुआ। ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और भक्तों की उत्साहभरी भीड़ के साथ आभूषण लेकर श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। मंदिर द्वार पर आरती उतारकर सभी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात पंचामृत अभिषेक कर बालाजी महाराज को रजत आभूषणों से श्रृंगारित किया गया। धन सिंह देवड़ा की मंडली द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा व भजन संध्या का आयोजन हुआ।
महाआरती के बाद भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में निश्चय कुमावत, रमेश गहलोत, मुकेश सरगरा, अनिल लोहार, मदन सोनी, पवन मेहता व निर्मल शर्मा उपस्थित रहे। मंदिर प्रांगण विशेष श्रृंगार से सुसज्जित रहा तथा आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पूरे क्षेत्र में उल्लास और भक्ति का वातावरण छा गया।
संकट मोचन बालाजी मंदिर में भव्य श्रृंगार मनोरथ सम्पन्न
