श्री अयोध्याजी से पहुंचे पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत

उदयपुर : श्री अयोध्याजी से पहुंचे पूजित अक्षत कलश की यात्रा को लेकर सभी जगह आस्था एवम् श्रद्धा के रंग देखे जा रहे हे। इसी कड़ी में यह कलश मंगलवार को शहर से सटे बेदला खुर्द गांव में पहुंचा। जहा भारी संख्या में रामभक्तो और महिलाओ ने इसका जगह जगह भव्य स्वागत किया। सुखदेवी माताजी के मंदिर में पूजन के बाद इस अक्षत कलश की यात्रा गांव में निकाली गई । आयोजन के तहत कलश को एक सजी हुई पालकी में बिराजित किया। कलश के साथ ठाकुरजी के बाल स्वरूप को भी पालकी में विराजित किया गया। इसके पश्चात रामभक्तो ने कलश बिराजित पालकी को अपने कंधो पर उठाकर पूरे गांव का भ्रमण करवाया।

बस्ती प्रमुख का दायित्व निभा रहे जितेंद्र श्रीमाली ने बताया कि  कलश यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए कई प्रकल्प को इसमें शामिल किया गया । इस दौरान हाथो में भगवा ध्वज लेकर युवा डीजे पर श्रीराम से जुड़े भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। इस यात्रा को भव्य एवम् ऐतिहासिक बनाने के लिए महिला पुरुष पारंपरिक परिधानों में पहुंचे। गांव के लोग भी इस कलश यात्रा का पलक पांवड़े बिछाकर इंतजार करते दिखे और जैसे ही कलश गांव की गलियों में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचा तो लोगो की बांछे खिल उठी। लोगो ने अपने अपने घरों के बाहर से निकली कलश यात्रा का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया। अक्षत कलश यात्रा को पूरे गांव के लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान दर्जनों जगहों पर गांव की महिलाओं ने कलश का पूजन कर पुष्वर्षा से स्वागत किया। इस दौरान महिलाओ ने कलश की आरती उतारकर प्रभु श्रीराम का आभार व्यक्त किया। कलश यात्रा के पूरे समय श्रीराम के जयकारों से क्षेत्र गुंज्यमान रहा। बडगांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि  इस स्वर्णिम सुयोग के अवसर पर राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा बने कारसेवकों को सम्मान भी किया गया। कलश यात्रा में शामिल रामकृष्ण नगर के कार्यवाह पुष्कर जी जोशी,सह कार्यवाह सत्यप्रकाश जी,विजय सिंह चौहान,बेदला खुर्द उप सरपंच निमित डांगी,सुरेश मेनारिया,रोहित पाठक,हेमराज डांगी, युधिष्ठिर तंवर,प्रवीण पानेरी संजय सनाढ्य,एकलिंग डांगी ने कार्यसेवको का उपरना और श्रीफल भेट कर स्वागत किया । सम्मानित कारसेवकों में दलीचंद डांगी, तुलसीराम डांगी, केशुलाल डांगी मौजूद रहे । कारसेवकों ने रामजन्म भूमि आंदोलन के अनुभवों को सबके बीच रखा तो गांव के सभी लोग भाव विभोर हो उठे । गांव के भ्रमण के दौरान भक्ति रस में सारोबार रामभक्त नाचते झूमते हनुमान घाटी पहुंचे । इसके बाद मंदिर में भव्य महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Related posts:

Flipkart hosts the fifth edition of its flagship sale event ‘Crafted by Bharat’ - celebrating India'...

नीलकंठ आईवीएफ की 21वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर उदयपुर आए

प्रो. भाणावत आईक्यूएसी के डायरेक्टर बने

एचडीएफसी बैंक एक लाख वीएलई के माध्यम से भारत के गांवों में ‘समर ट्रीट’ प्रस्तुत करेगा

कोरोना पोजीटिव आने के बाद एहतियातन

फिनो बैंक की राजस्थान के अंदरूनी इलाकों में विस्तार की योजना

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा कोरोना वायरस के नियन्त्रण के लिए मदद की पहल

Nexus Malls appoints Amitabh Bachchan as Brand Ambassador to Bring Har Din Kuch Naya Experiences

सरपंच 3 लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भारत सरकार की उडानयोजना पर इज माय ट्रीप के ऑफर से और सस्ता होगा सफर

एचडीएफसी बैंक ने पूरे भारत में 100 नई शाखाएं खोली

LEXUS INDIA OPENS VIRTUAL DOME

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *