उदयपुर। राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष श्री जगदीशराज श्रीमाली ने उदयपुर जिला इकाई के पद पर श्री हरीसिंह खरवड़ को अध्यक्ष बनाया है। श्री जगदीशराज श्रीमाली ने हरीसिंह खरवड़ को निर्देश दिये कि एक माह में जिला कार्यकारिणी का गठन कर तीन माह में जिला सम्मेलन आयोजित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि वे संगठित व असंगठित श्रमिकों को अधिकाधिक संख्या में इंटक से जोड़ें।
राजस्थान इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश व्यास, यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थान इंटक के प्रदेश महामंत्री नारायण गुर्जर, प्रदेश कोषाध्यक्ष ख्यालीलाल मालवीय, महिला इंटक की प्रदेशाध्यक्ष चंदा सुहालका, इंटक सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सालवी, यूथ इंटक के शहर जिलाध्यक्ष रघुवीरसिंह, राठौड़, देहात यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष दलपतसिंह राजपूत सहित सभी पदाधिकारियों ने श्री हरीसिंह खरवड़ को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है।