एचडीएफसी बैंक ने कोविड वैक्सीन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से जागरूक किया, चलाया अभियान

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के नए टीके (वैक्सीन) के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी से लोगों को जागरूक किया है। एक विज्ञप्ति में बैंक के अधिकारी ने बताया कि न्यू कोविड वैक्सीन के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है तथा इसका भुगतान करने या वित्तीय विवरण मांगा जा रहा है ताकि आपकी टीकाकरण वैधता की जांच की जा सके।
बैंक ने कहा कि इस तरह के घोटालों से सतर्क रहें, क्योंकि हैल्थवर्कर या सरकारी कर्मचारी कभी भी आपकी योग्यता मापदण्ड के अनुसार भुगतान के या वित्तीय विवरण के बारे में पूछताछ नहीं करते। बैंक ने इस बाबत फेसबुक पर एक ऑडियो अभियान भी जारी किया है। यह अभियान दोनों कोविड महामारी से लडऩे और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों के शिकार होने से बचाने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता को रेखांकित करता है। और यह सब एक सरल कदम का पालन करना है जैसे कि ओटीपी, पिन जैसी निजी जानकारी साझा नहीं करना या ऑनलाइन अनाधिकृत लिंक पर क्लिक नहीं करना इनमें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *