यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने गर्व के साथ घोषणा करके बताया कि इसे यूरोमनी अवार्ड्स फॉर एक्सिलेंस 2022 में ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया है। बैंक को यह प्रतिष्ठित सम्मान लगातार चौथे साल मिला है।
अपने एडिटोरियल में यूरोमनी ने लिखा, ‘‘चुनौतीपूर्ण वातावरण में, जब रिटेल और ट्रेज़री का लाभ कम हो गया, तब इसके होलसेल बैंकिंग व्यवसाय में 38.6 प्रतिशत की बेहतरीन वृद्धि हुई। और इसकी मदद से नॉन-परफॉर्मिंग लोन निरंतर गिरते हुए कोविड के दौरान उद्योग में सबसे निचले स्तर पर केल 1.17 प्रतिशत सकल तक गिर गए। 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुआ साल कई वित्तीय सेवाओं के लिए मुश्किल रहा, लेकिन एचडीएफसी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 14.6 प्रतिशत बढ़कर 4.88 बिलियन डॉलर के बराबर पहुँच गया।’’
ग्लोबल फाईनेंशल पब्लिशिंग उद्योग में अपनी तरह का यह प्रथम अवार्ड 1992 में शुरू किया गया। ये अवार्ड बाजार अंश एवं कस्टमर सैटिस्फैक्शन के आंकड़ों की वर्षभर चलने वाली मॉनिटरिंग पर आधारित हैं, जिन्हें उद्योग में यूरोमनी के अग्रणी सर्वे द्वारा संकलित किया जाता है। इसमें यूरोमनी की संपादकीय टीम द्वारा समीक्षा की गहन व त्रैमासिक प्रक्रिया का सहयोग मिलता है और चयनित प्रत्याशियों के फेस-टू-फेस इंटरव्यू के साथ इसका समापन होता है।
यूरोमनी अवार्ड्स के पिछले 30 सालों में 1995 में स्थापित इस बैंक को 15 सालों तक ‘भारत में सर्वश्रेष्ठ बैंक’ का प्रतिष्ठित दर्जा मिल चुका है।
इस साल यूरोमनी को अपने क्षेत्रीय एवं कंट्री अवार्ड्स प्रोग्राम के लिए बैंकों से रिकॉर्ड संख्या में आवेदन मिले। इस अवार्ड कार्यक्रम में 100 देशों में 50 से ज्यादा क्षेत्रीय अवार्ड एवं सर्वश्रेष्ठ बैंक के अवार्ड शामिल हैं।
अपने अवार्ड्स की प्रति में यूरोमनी ने लिखा, ‘‘चीफ एग्ज़िक्यूटिव सशिधर जगदीशन के नेतृत्व में एचडीएफसी बैंक ने सही तरीके से सहज काम करते हुए सालों के सतत परिश्रम से यह सब खड़ा किया। यह घोटालों से मुक्त रहा, इसका जोखिम प्रबंधन प्रभाग अतुलनीय है और यह कोई भी गलती नहीं करता है। इस ठोस नींव के आधार पर इसने सर्वश्रेष्ठ कार्य सुनिश्चित करते हुए यह देश में सबसे बड़ा कैश प्रबंधन का दिग्गज बन गया और सप्लाई चेन फाईनेंसिंग में नेतृत्वकर्ता एवं भारत में काम करने वाले मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशंस के लिए पसंदीदा स्थानीय बैंक बन गया।’’

Related posts:

महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. द्वारा उदयपुर में सीपीसीबी 4+ डीजल जेनरेटर की बिल्कुल नई रेंज लॉन्च

फिनोवेशन और सैंडविक माइनिंग एंड रॉक टेक्नोलॉजी इंडिया प्रा. लि. में पार्टनरशिप

Gujarat Port & Logistics Co. Ltd accepts proposal of Seacoast Shipping Services Limited for develo...

HDFC Bank & Shoppers Stop launch co-branded credit cards

ABB ने वार्षिक आधार पर 1.8GWh से अधिक ऊर्जा बचाने में वंडर सीमेंट की सहायता की

ऋतिक-राकेश रोशन पहली बार एक साथ पर्दे पर, मोबिल1 के साथ दिखाया 'अनफॉरगेटेबल जर्नीज़' का जज़्बा

जिंक कार्बन उत्सर्जन को जीरो लेवल पर पहुंचाने के लिए अंडर ग्राउंड माइनिंग में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन ...

ZINC FOOTBALL ACADEMY EYES GLORY ACROSS THREE FRONTS IN THIS DEFINING MONTH OF MAY

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

जिंक को बेस्ट ऑवरऑल एक्सीलेंस इन सीएसआर श्रेणी में सीएमओ एशिया का बेस्ट सीएसआर प्रेक्टिस अवार्ड

Motorola launches edge 60 pro

आईटीआई असैट मैनेजमेंट कंपनी ने लांच किया लार्ज एंड मिड कैप फंड