एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में 19 प्रतिशत की वृद्धि

उदयपुर : एचडीएफसी बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,196 करोड़ रहा। बैंक का इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 7,729.64 करोड़ था एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि बैंक को आलोच्य तिमाही में 19.8 प्रतिशत वृद्धि के साथ 27181.4 करोड़ का कुल राजस्व प्राप्त हुआ, जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 22,696.5 करोड़ था। इस में प्रतिभूतियों के कारोबार में लाभ – हानि को नहीं जोड़ा गया है। बैंक का शुद्ध राजस्व ( शुद्ध ब्याज आय तथा अन्य आय समेत) 30 जून 2022 समाप्त हुई तिमाही में  25869.6 करोड़ रहा। एचडीएफसी बैंक की इस तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 14.5 प्रतिशत बढ़कर  19481.4 करोड़ हो गयी, जो 30 जून 2021 को समाप्त हुयी तिमाही में 17009 करोड़ थी।

30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही में बैंक का कोर नेट राजस्व (ट्रेडिंग और मार्क टू मार्केट नुकसान को हटाकर) 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 22,696.5 करोड़ रु. से 19.8 प्रतिशत बढ़कर 27,181.4 करोड़ रु. हो गया। कुल नेट राजस्व (कुल ब्याज आय जमा अन्य आय) 30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 25,869.6 करोड़ रु. थे। 30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल ब्याज आय (अर्जित ब्याज में से खर्च किया गया ब्याज घटाने से प्राप्त) 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 17,009.0 करोड़ रु. से 14.5 प्रतिशत बढ़कर 19,481.4 करोड़ रु. रही। एडवांस में वृद्धि 22.5 प्रतिशत, जमा में वृद्धि 19.2 प्रतिशत और बैलेंस शीट में कुल वृद्धि 20.3 प्रतिशत थी। कोर नेट ब्याज मार्जिन कुल संपत्तियों का 4.0 प्रतिशत, और ब्याज अर्जित करने वाली संपत्तियों के आधार पर 4.2 प्रतिशत था। तिमाही के दौरान 2.6 मिलियन की मजबूत गति से हमने नए दायित्व संबंध जोड़ना जारी रखा। 30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार मद थे – 5,360.4 करोड़ रु. के शुल्क व कमीशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 3,885.4करोड़ रु.); 1259.3 करोड़ रु. के  विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव्स (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 1,198.7 करोड़ रु.), निवेश की बिक्री/पुर्नमूल्यांकन पर 1,311.7 करोड़ रु. का नुकसान (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 601.0 करोड़ रु. का लाभ) एवं मिश्रित आय, जिसमें 1,080.2 करोड़ रु. की रिकवरी एवं डिवीडेंड शामिल है (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 603.5 करोड़ रु.)। अन्य आय, ट्रेडिंग एवं मार्क टू मार्केट नुकसान को हटाने के बाद, 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 35.4 प्रतिशत बढ़ी।  पिछले 12 महीनों में हमने 725 शाखाएं और 29,038 नए कर्मचारी तथा तिमाही के दौरान 36 शाखाएं एवं 10,932 कर्मचारी अपने परिवार में शामिल किए। इसके द्वारा एवं इस तिमाही में किए गए अन्य निवेशों के द्वारा बैंक वृद्धि के अवसर का लाभ उठाने में समर्थ बनेगा। 30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग खर्च 10,501.8 करोड़ रु. थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 8,160.4 करोड़ रु. से 28.7 प्रतिशत ज्यादा थे। तिमाही के लिए लागत व आय का अनुपात, ट्रेडिंग एवं मार्क टू मार्केट नुकसानों को हटाकर 38.6 प्रतिशत था। प्रि-प्रोविज़न ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) 15,367.8 करोड़ रु. था। पीपीओपी, ट्रेडिंग एवं मार्क टू मार्केट नुकसानों को हटाए जाने के बाद, 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 14.7 प्रतिशत बढ़ा। 30 जून, 2022 को प्रोविज़ंस एवं कॉन्टिंजेंसीज़ 3,187.7 करोड़ रु. के थे (जिनमें स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान शामिल थे), जबकि 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 4,830.8 करोड़ रु. के कुल प्रोविजंस थे। कुल क्रेडिट कॉस्ट अनुपात 0.91 प्रतिशत था, जो 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 1.67 प्रतिशत था। तिमाही के लिए 1,311.7 करोड़ रु. के ट्रेडिंग एवं मार्क टू मार्केट नुकसानों के बाद प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 12,180.1 करोड़ रु. था, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 18.2 प्रतिशत ज्यादा था। टैक्सेशन के लिए 2,984.1 करोड़ रु. देने के बाद बैंक ने 9,196.0 करोड़ रु. का कुल लाभ अर्जित किया, जो 30जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 19.0 प्रतिशत ज्यादा था।

Related posts:

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ साझेदारी में आरएलजी का आईईसी जागरूकता और संग्रह अभियान
विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड फार्मास्युटिकल ग्रेड चीनी का उत्पादन करेगी
रैपिडो ऑटो ने दिल्ली एनसीआर में प्रवेश किया; भारत में 11 अतिरिक्त शहरों में विस्तार किया
HDFC Bankissues India’s first Electronic Bank Guarantee
NEW RANGE ROVER SPORT REVEALED WITH EPIC SPILLWAY CLIMB
भारत की सबसे बड़ी फैशन सेल ‘‘ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल’’ की घोषणा
अमेजऩ द्वारा 2.5 मिलियन एमएसएमई डिजिटलीकरण, 3 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट और 1 मिलियन रोजगार सृजन
Hindustan Zinc Observes National Youth Day By Empowering Youth To Build Their Tomorrow
बच्चों की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करेगा उदयपुर
सीजीटीएमएसई ने उड़ान पोर्टल का अनावरण किया
डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...
जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *