एचडीएफसी बैंक का 16वां वार्षिक रक्तदान अभियान 6 दिसंबर को

उदयपुर। भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी बैंक अपनी प्रमुख सीएसआर पहल, परिवर्तन के तहत अपने राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान के 16वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। 6 दिसंबर को सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक चलने वाला यह अभियान भारत भर के 1100 से अधिक शहरों में चलाया जाएगा। इस साल, एचडीएफसी बैंक को पिछले साल की तुलना में अधिक भागीदारी की उम्मीद है और इस रक्त अभियान के तहत 6 लाख यूनिट से अधिक रक्त एकत्र करने की उम्मीद है। प्रतिभागियों में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी, ग्राहक, कॉर्पोरेट, रक्षा बलों के सदस्य, छात्र और सामान्य समुदाय के सदस्य शामिल होंगे।
  एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद भरुचा ने कहा कि एचडीएफसी बैंक में, हम समुदाय द्वारा संचालित पहलों की परिवर्तनकारी शक्ति में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। हमारे 16वें अखिल भारतीय रक्तदान अभियान के माध्यम से, हमारा उद्देश्य नागरिकों को समाज में सार्थक योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करना है। दान किए गए रक्त की हर बूंद में जान बचाने की क्षमता होती है, और हम देने और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रक्तदान केवल उदारता का कार्य नहीं है, यह जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन रेखा है। एचडीएफसी बैंक में, हमारे कर्मचारी हर साल वार्षिक रक्तदान अभियान आयोजित करने के लिए एक साथ आते हैं, जो पिछले 16 वर्षों में तेजी से बढ़ा है। उनका समर्पण एक मजबूत, स्वस्थ समुदाय के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। हर बूंद मायने रखती है, और साथ मिलकर हम जान बचा सकते हैं।
     एचडीएफसी बैंक के कार्यकारी निदेशक भावेश जावेरी ने कहा कि हर साल, एचडीएफसी बैंक अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रसिद्ध रक्त बैंकों और स्वास्थ्य सेवा संगठनों के साथ साझेदारी करता है। इस वर्ष, यह पहल एक बार फिर प्रतिष्ठित रक्त बैंकों के साथ मिलकर काम करेगी, साथ ही सरकारी अधिकारियों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ भी मिलकर काम करेगी, ताकि देश भर में इसका व्यापक प्रभाव सुनिश्चित हो सके। यह अभियान 18 से 60 वर्ष की आयु के किसी भी व्यक्ति के लिए खुला है, जो स्वस्थ है। इच्छुक लोग भाग लेने वाले किसी भी शिविर में जाकर रक्तदान कर सकते हैं। स्थानों की पूरी सूची एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट और अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

Related posts:

साइबर एथिक्स एवं ऑनलाईन सुरक्षा कार्यक्रम का दूसरा चरण लॉन्च

उन्नत तकनीकों एवं आधुनिक नवाचारों से हिन्दुस्तान जिंक ईएसजी की ओर अग्रसर

Vedanta’s Nand Ghar Joins Forces withJohn Snow Inc. (JSI) andRocket Learning to Transform Early Chil...

VEDANTA CARES FOCUSED ON WELFARE OF COMMUNITIES, CSR SPEND JUMPS TO INR 331 CR IN FY 2021

Hindustan Zinc inaugurates skill development centre to empower local youth

हाउस ऑफ तिलोई की उदयपुर में चिकनकारी प्रदर्शनी ‘समहिता’ 13 से

Motilal Oswal Foundation Rolls Out ₹100 Cr Rural Transformation Drive to Empower 1 Lakh Young Lives ...

Hindustan Zinc Integrates AI to Optimize Zinc Production Processes

हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...

Hindustan Zinc partners with BecomingX for the World’s Deepest Marathon – pushing limits 1,120 metre...

हिन्दुस्तान जिंक आईईआई इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से सम्मानित

हिताची ने एयर कंडीशनर बाजार के लिए बनाई महत्वाकांक्षी योजनाएं