एचडीएफसी बैंक का 16वां वार्षिक रक्तदान अभियान 6 दिसंबर को

उदयपुर। भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी बैंक अपनी प्रमुख सीएसआर पहल, परिवर्तन के तहत अपने राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान के 16वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। 6 दिसंबर को सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक चलने वाला यह अभियान भारत भर के 1100 से अधिक शहरों में चलाया जाएगा। इस साल, एचडीएफसी बैंक को पिछले साल की तुलना में अधिक भागीदारी की उम्मीद है और इस रक्त अभियान के तहत 6 लाख यूनिट से अधिक रक्त एकत्र करने की उम्मीद है। प्रतिभागियों में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी, ग्राहक, कॉर्पोरेट, रक्षा बलों के सदस्य, छात्र और सामान्य समुदाय के सदस्य शामिल होंगे।
  एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद भरुचा ने कहा कि एचडीएफसी बैंक में, हम समुदाय द्वारा संचालित पहलों की परिवर्तनकारी शक्ति में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। हमारे 16वें अखिल भारतीय रक्तदान अभियान के माध्यम से, हमारा उद्देश्य नागरिकों को समाज में सार्थक योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करना है। दान किए गए रक्त की हर बूंद में जान बचाने की क्षमता होती है, और हम देने और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रक्तदान केवल उदारता का कार्य नहीं है, यह जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन रेखा है। एचडीएफसी बैंक में, हमारे कर्मचारी हर साल वार्षिक रक्तदान अभियान आयोजित करने के लिए एक साथ आते हैं, जो पिछले 16 वर्षों में तेजी से बढ़ा है। उनका समर्पण एक मजबूत, स्वस्थ समुदाय के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। हर बूंद मायने रखती है, और साथ मिलकर हम जान बचा सकते हैं।
     एचडीएफसी बैंक के कार्यकारी निदेशक भावेश जावेरी ने कहा कि हर साल, एचडीएफसी बैंक अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रसिद्ध रक्त बैंकों और स्वास्थ्य सेवा संगठनों के साथ साझेदारी करता है। इस वर्ष, यह पहल एक बार फिर प्रतिष्ठित रक्त बैंकों के साथ मिलकर काम करेगी, साथ ही सरकारी अधिकारियों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ भी मिलकर काम करेगी, ताकि देश भर में इसका व्यापक प्रभाव सुनिश्चित हो सके। यह अभियान 18 से 60 वर्ष की आयु के किसी भी व्यक्ति के लिए खुला है, जो स्वस्थ है। इच्छुक लोग भाग लेने वाले किसी भी शिविर में जाकर रक्तदान कर सकते हैं। स्थानों की पूरी सूची एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट और अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ मिश्रा अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

Aditya Puri conferred Lifetime Achievement Award by Euromoney Awards of Excellence 2020

श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज से गेहूँ उत्पादकता बढ़ी

ग्रामीण क्षेत्र में राहत पहुंचा रहा हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस

Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP

RURAL HOUSING SET TO GROW IN RAJASTHAN BACKED BY RESURGENCE IN RURAL ECONOMY

हिंदुस्तान जिंक ने चिकित्सा विभाग को इंस्यूलेटेड वैक्सीन वैन की भेंट

बीथोसोल आयोनाइज्ड हेल्दी वाटर द्वारा हेल्दी वॉटर आयोनाइजर और प्रीफिल्टर मशीनें लॉन्च

Hindustan Zinc’s Women Empowerment initiative SAKHIwins ‘Leaders for Social Change’ Award

 देश में खनन उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा विश्व का पहला ज़िंक पार्क- माननीय मुख्यमंत्री भजन...

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पेटीएम को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एकीकृत ऐप बनाया

वित्तीय वर्ष 25 में वेदांता का मुनाफ़ा 172 फीसदी बढ़कर रु. 20,535 करोड़ पर पहुंचा