उदयपुर (Udaipur)। एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) ने महामारी से लड़ाई में मदद करने के लिए देश में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने व बढ़ाने के लिए अनेक उपायों की घोषणा की। इन उपायों में स्थायी मेडिकल बुनियादी ढांचा, जैसे ऑक्सीजन प्लांट, मेडिकल उपकरण, और आईसीयू सुविधाएं तथा भारत में अस्पतालों को मेडिकल आपूर्ति प्रदान करना शामिल है। बैंक ने कोविड-19 राहत अभियानों के लिए वित्तवर्ष 2021-22 में परिवर्तन के तहत 100 करोड़ रु. की प्रारंभिक राशि दी है। वित्तवर्ष 2020-21 में बैंक ने परिवर्तन के तहत कोविड-19 से राहत के लिए 120 करोड़ रु. का योगदान दिया।
भारत में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए बैंक विभिन्न अस्पतालों में 20 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगा। तीन 100-बेड कोविड केयर सुविधाएं स्थापित करेगा। दो आईसोलेशन केंद्र बनाएगा। 200 से ज्यादा अस्पतालों को मेडिकल उपकरण एवं आपूर्ति प्रदान करेगा। ऑक्सीजन प्लांट एवं कोविड केयर मेडिकल सुविधाएं स्थापित करने के लिए, बैंक अस्पतालों की पहचान करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ काम करेगा। साथ ही बैंक ईसीएसएस (एजुकेशन क्राईसिस स्कॉलरशिप स्कीम) के तहत महामारी से प्रभावित हुए विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की योजना भी बना रहा है और गांवों में लगभग 1.5 लाख लोगों को मासिक राशन दे रहा है।
एचडीएफसी बैंक में ग्रुप हेड- सीएसआर, बिजनेस फाईनेंस एवं स्ट्रेट्जी, एडमिनिस्ट्रेशन, एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर, मिस आशिमा भट्ट ने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए समाज व संगठनों को एकजुट होना पड़ेगा। हम परिवर्तन के तहत दीर्घकालिक सतत इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने में यकीन रखते हैं और इस सिद्धांत से कोविड-19 से लड़ने में मदद करने के अभियान उत्पन्न हुए। हम अपने एनजीओ पार्टनर्स एवं स्थानीय प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं ताकि ऑक्सीजन प्लांट, मेडिकल उपकरण एवं कोविड केयर सुविधाओं जैसे आवश्यक मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा सके। भविष्य में हम खासकर कोविड-19 से प्रभावित हुए परिवारों की शिक्षा एवं आजीविका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे तथा ऐसे अन्य दीर्घकालिक सतत अभियानों पर काम करेंगे।
आशा महिला दुग्ध उत्पादक संघ ‘डेरी नवाचार पुरस्कार’ से सम्मानित
Vinay Electrical Solutions launches its exclusive showroom in Udaipur
HDFC Bank, Apollo Hospitals join hands for quality healthcare
एचडीएफसी बैंक ने अपोलो हॉस्पिटल्स से हाथ मिलाया
फ्लिपकार्ट ने देशभर में सप्लाई चेन में विस्तार किया
आईएसबी हैदराबाद ने जीता वेदांता का केस स्टडी कंपटीशन
लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा हिंदुस्तान जिंक की सिल्वर रिफाइनरी पुनःप्रमाणित
सैनी इंडिया ने किया डीलर नेटवर्क का किया विस्तार
Flipkart brings festive cheer to Bharat with pan-India supply chain expansion
Motorola launches razr 50
Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award
Philips reinforces its commitment to support the fight against childhood pneumonia