एचडीएफसी बैंक का मेगा ‘ऑटो लोन मेला’ 3 – 4 जून को

उदयपुर : भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी बैंक 3 और 4 जून को दो दिवसीय मेगा ‘ऑटो लोन मेला’ आयोजित करने जा रहा है। इस दो दिवसीय लोन मेले में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 450 से अधिक शाखाएँ भाग लेंगी।
एचडीएफसी बैंक के मध्य भारत के शाखा बैंकिंग प्रमुख प्रतीक शर्मा ने कहा कि ऑटो लोन मेला का उद्देश्य लोगों को कार के मालिक होने के उनके सपने को साकार करने में मदद करना है। यह संभावित खरीदारों और डीलरों को एक छत के नीचे जोड़कर, आकर्षक ऑफ़र के साथ और पात्र ग्राहकों को एक सरल और आसान प्रक्रिया के माध्यम से ऋण प्राप्त करने में सक्षम बनाकर किया जाता है। ग्राहक केंद्रित होने के साथ साथ ग्राहक सुविधा प्रदान करने की हमारी निरंतर यात्रा में यह एक और कदम है। क्षेत्र के प्रमुख चार पहिया वाहन डीलरशिप नवीनतम पेशकशों का प्रदर्शन करेंगे। लोन मेले में आने वाले ग्राहक वाहनों को देख और टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं, जबकि पात्र ग्राहक आसान पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते हैं। ऋण मेला खरीदारों को वास्तविक कार डीलरों से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करेगा, जबकि एचडीएफसी बैंक ‘एक्सप्रेस कार ऋण’ के माध्यम से सुचारू ऋण वितरण सुनिश्चित करेगा। यह सुविधा मौजूदा और भावी एचडीएफसी बैंक ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है। ‘एक्सप्रेस कार लोन’ प्लेटफॉर्म एक पूर्ण डिजिटल, पेपरलेस और संपर्क-मुक्त प्रक्रिया को सक्षम बनाता है, जिससे डीलरों को ऑटो लोन का वितरण केवल 30 मिनट के भीतर हो जाता है। एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस कार लोन के साथ, ग्राहक बिना किसी दस्तावेज और 100 फीसदी डिजिटल प्रक्रिया के साथ केवल 30 मिनट में अपनी सपनों की कार को वास्तविकता बना सकते हैं।

Related posts:

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

ग्रामीण क्षेत्र में राहत पहुंचा रहा हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस

टाटा ब्लूस्कोप स्टील ने लांच किया ड्यूराशाइन कैम्पेन

वेदांता ने हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारी और व्यापारिक भागीदार कोविड योद्धा को किया सम्मानित

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

नई निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट की डिजाइन प्रेरणा का खुलासा

जल संचयन हेतु ‘कैच द रेन’ अभियान देशभर में जन आंदोलन का रूप लेने लगा

Sundaram Finance Hosts a One-of-its-Kind Customer Meet, ‘Sundaram Circle’ at Udaipur

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

हिंदुस्तान जिंक सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में प्रथम

Hindustan Zinc partners with MPUAT to bring scientific practices that maximise livelihood opportunit...