एचडीएफसी बैंक का मेगा ‘ऑटो लोन मेला’ 3 – 4 जून को

उदयपुर : भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी बैंक 3 और 4 जून को दो दिवसीय मेगा ‘ऑटो लोन मेला’ आयोजित करने जा रहा है। इस दो दिवसीय लोन मेले में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 450 से अधिक शाखाएँ भाग लेंगी।
एचडीएफसी बैंक के मध्य भारत के शाखा बैंकिंग प्रमुख प्रतीक शर्मा ने कहा कि ऑटो लोन मेला का उद्देश्य लोगों को कार के मालिक होने के उनके सपने को साकार करने में मदद करना है। यह संभावित खरीदारों और डीलरों को एक छत के नीचे जोड़कर, आकर्षक ऑफ़र के साथ और पात्र ग्राहकों को एक सरल और आसान प्रक्रिया के माध्यम से ऋण प्राप्त करने में सक्षम बनाकर किया जाता है। ग्राहक केंद्रित होने के साथ साथ ग्राहक सुविधा प्रदान करने की हमारी निरंतर यात्रा में यह एक और कदम है। क्षेत्र के प्रमुख चार पहिया वाहन डीलरशिप नवीनतम पेशकशों का प्रदर्शन करेंगे। लोन मेले में आने वाले ग्राहक वाहनों को देख और टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं, जबकि पात्र ग्राहक आसान पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवा सकते हैं। ऋण मेला खरीदारों को वास्तविक कार डीलरों से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करेगा, जबकि एचडीएफसी बैंक ‘एक्सप्रेस कार ऋण’ के माध्यम से सुचारू ऋण वितरण सुनिश्चित करेगा। यह सुविधा मौजूदा और भावी एचडीएफसी बैंक ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है। ‘एक्सप्रेस कार लोन’ प्लेटफॉर्म एक पूर्ण डिजिटल, पेपरलेस और संपर्क-मुक्त प्रक्रिया को सक्षम बनाता है, जिससे डीलरों को ऑटो लोन का वितरण केवल 30 मिनट के भीतर हो जाता है। एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस कार लोन के साथ, ग्राहक बिना किसी दस्तावेज और 100 फीसदी डिजिटल प्रक्रिया के साथ केवल 30 मिनट में अपनी सपनों की कार को वास्तविकता बना सकते हैं।

Related posts:

प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड का लाभ उठाते हुए जेके टायर राजस्थान में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा

59 वर्षो में सामाजिक विकास एवं देश में माइन मेटल को विश्व पटल पर अंकित करने का पर्याय बना हिन्दुस्ता...

स्पाइन सर्जरी कर दी मरीज को राहत

फ्लिपकार्ट ने सस्टेनेबल वैल्यू चेन को दी मजबूती

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पेटीएम को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एकीकृत ऐप बनाया

अंतर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन भारत में हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में जिंक कॉलेज का आयोजन करेगा

एलजी ने उदयपुर में सबसे बेस्ट शॉप शुरू की

Steel Exchange India Ltd To Raise Rs.600 cr

Marengo Asia Healthcare announces an investment of INR 450crs in CIMS Hospital, Ahmedabad

CGTMSE launches Udaan portal to increase the reach of Credit Guarantee Scheme to eligible entreprene...

एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ‘एक्सिस कंजम्पशन ईटीएफ’

Hindustan Zinc Creates Awareness On National Girl Child Day