एचडीएफसी एर्गो ने हिन्दी भाषा में अपनी वेबसाइट लॉन्च की

उदयपुर। एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेन्स, निजी क्षेत्र में भारत की प्रमुख गैर-जीवन इंश्योरेन्स कंपनी, ने हिन्दी भाषा दिवस को यादगार बनाते हुए अपनी पूर्ण विकसित हिन्दी वेबसाइट को लॉन्च करने की घोषणा की। इसके साथ ही, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेन्स उन कुछ एक ब्राण्ड में शामिल हो गया है, जिन्होंने एक द्विभाषी वेबसाइट (अंग्रेजी और हिन्दी में) की पेशकश की है।
एचडीएफसी एर्गो एक डिजिटल-फर्स्‍ट कंपनी है, जिसने हमेशा देशभर में उपभोक्ताओं को डिजिटल तरीके से सक्षम बनाने पर ध्यान दिया है। इसने सुनिश्चित किया है कि कंपनी की सेवाएं ग्राहकों के लिए आसानी से उपलब्ध हों और उन्हें समझ में आएं। केपीएमजी द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 521 मिलियन लोग हिन्दी का इस्तेमाल अपनी मुख्य भाषा के तौर पर करते हैं और 39 प्रतिशत लोग इंटरनेट को एक्सेस करते समय इस भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इसलिये, इस वेबसाइट का कंटेन्ट हिन्दी में उपलब्ध कराया गया है, ताकि देश की बड़ी आबादी आसानी से कंपनी के उत्पादों और सेवाओं को समझ सकें और एक्सेस कर सकें।
हिन्दी वेबसाइट के लॉन्च के बारे में शेयर्ड सर्विजस और ऑनलाइन बिजनेसेस के प्रेसिडेंट महमूद मंसूरी ने कहा कि हमारे ग्राहक डिजिटल सेल्फ-सर्विस को तेजी से अपना रहे हैं और 60 प्रतिशत अनुरोधों की सर्विस डिजिटल तरीके से हो रही है। अब हम टियर 2 और टियर 3 शहरों में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुँचना और उन्हें सर्विस देना चाह रहे हैं। क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेन्ट उपलब्ध कराना इसी दिशा में एक अन्य कदम है। जल्दी ही हमारी वेबसाइट अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। टियर 2 और 3 शहरों और कस्बों को डिजिटल तरीके से सेवा देने के लिये, हमने व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर अपनी कई सेवाएं लॉन्च की थीं और खासकर इन बाजारों में देखा है कि इन प्लेटफॉमर््स को तेजी से अपनाया गया है । जल्दी ही, हम इन चैट प्लेटफॉमर््स पर भी हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।’ कंपनी को आशा है कि इससे न केवल उपभोक्ता कंपनी के उत्पादों और सेवाओं को बेहतर समझेंगे, बल्कि बीमा पर भी ज्यादा जागरूकता और जानकारी निर्मित होगी। उपभोक्ता हिन्दी में वेबसाइट को एक्सेस करने के लिये आसानी से https://www.hdfcergo.com/hindiml पर लॉग ऑन कर सकते हैं। उपभोक्ता के लिये व्हाट्सएप पर भी सेवाएं जल्दी ही हिन्दी में पेश की जाएंगी। आने वाले कुछ महीनों में एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट और व्हाट्सएप सेवाएं ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे भारत के बहुभाषी लोगों को फायदा होगा और ग्राहक की सेवा का अनुभव बेहतर होगा।

Related posts:

Amway India encourages consumers to make healthy living a conscious choice, celebrates National Nutr...
ITC HOTELS LAUNCH MEMENTOS UDAIPUR, ITS FIRST MEMENTOS PROPERTY IN INDIA
चंदेरिया जिंक स्मेल्टर में सुरक्षा यात्रा आरोहण की 6वीं वर्षगांठ का आयोजन
सस्टेनेबल भविष्य के लिए लौटाएं कार्ल्सबर्ग की ग्लास बॉटल्स
स्वास्थ्यपरक उत्पादों के प्रति बढ़ती आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एमवे का सब्जी और फलों की हाइजीन कैट...
The stock of Decipher Labs Ltd. is on the path of growth giving tremendous returns of more than 150 ...
हिंदुस्तान जिंक का दिवाली अभियान “ प्रगति की रोशनी ”
भारत के आर्थिक सुधारों के लिए चांदी उत्पादन एक उम्मीद की किरण
डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...
ब्रेस्ट कैंसर के देर से डायनगोसिस होने वाले केसेस बढ़ रहे हैं क्योंकि राजस्थान में केवल 4.8% महिलाओं...
हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित किया जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम
Vedanta celebrates the spirit of social transformation through video campaign #ForABetterKal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *