हेरिटेज फाउंडेशन की फिल्म “मंथन” (1976) 1 और 2 जून को पूरे भारत के 50 शहरों और 100 सिनेमाघरों में रिलीज होगी

गोपेन्द्र नाथ भट्ट
फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में वर्ल्ड प्रीमियर की शानदार सफलता के बाद, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा पुनरुद्धार की गई, श्याम बेनेगल की लोकप्रिय पुनर्स्थापित क्लासिक फ़िल्म “मंथन” (1976 ) अब 1 और 2 जून को देश भर के 50 शहरों और 100 सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड, पीवीआर-आईएनओएक्स लिमिटेड और सिनेपोलिस के साथ मिल कर इस फिल्म को रिलीज़ करेगा।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि “मंथन” फिल्म श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीस कुरियन से प्रेरित एक असाधारण डेयरी सहकारी आंदोलन की शुरुआत का एक काल्पनिक संस्करण है जिसने भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देश में बदल दिया।यह भारत का पहला क्राउडफंडेड आंदोलन भी है। मंथन फिल्म के निर्माण के लिए तब 5 लाख डेयरी किसानों द्वारा प्रत्येक किसान ने 2/- रु. का योगदान दिया था। इस फिल्म में गिरीश कर्नाड, नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल, डॉ. मोहन अगाशे, कुलभूषण खरबंदा, अनंत नाग और आभा धूलिया जैसे कई बेहतरीन कलाकारो ने काम किया। “मंथन” की शूटिंग प्रसिद्ध छायाकार और निर्देशक गोविंद निहलानी ने की थी और इसका संगीत प्रसिद्ध संगीतकार वनराज भाटिया ने तैयार किया था।
शिवेन्द्र सिंह डूंगरपुर बताते है कि “जब फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन किसी फिल्म का पुनरुद्धार करता है तो इसका अंतिम उद्देश्य इसे जनता के सामने वापस लाना होता है जिसके लिए इसे बनाया गया था। 500,000 किसानों द्वारा वित्त पोषित, “मंथन” लोगों द्वारा लोगों के लिए बनाई गई फिल्म है और हम जानते थे कि यह जरूरी था कि अधिक से अधिक दर्शकों तक इस प्रेरक फ़िल्म को जनता तक पहुंचाने के लिए पुनर्स्थापित फिल्म को बड़े पर्दे पर वापस दिखाया जाए। मुझे बहुत खुशी है कि देश भर में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े महानगरों से लेकर धारवाड़, काकीनाडा, नडियाद, भटिंडा, पानीपत और कोझिकोड जैसे छोटे शहरों के दर्शकों को भी खूबसूरती से बहाल की गई इस फिल्म को देखने का अवसर मिलेगा। ”
फिल्म के निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल ने कहा है कि “कान्स फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान “मंथन” के पुनरुद्धार को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बारे में सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। लेकिन मुझे इस बात की और भी खुशी है कि बहाल की गई फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। “मंथन” मेरी फिल्मों में से एक की पहली पुनर्स्थापना होगी जो नाटकीय रूप से रिलीज होगी। 1976 में जब “मंथन” रिलीज़ हुई, तो यह एक बड़ी सफलता थी क्योंकि किसान स्वयं छोटे शहरों और गांवों से बैलगाड़ियों में यात्रा करके बड़ी संख्या में फिल्म देखने आए थे। मुझे उम्मीद है कि 48 साल बाद जब पुनर्स्थापित फिल्म इस जून में बड़े पर्दे पर वापस आएगी, तो भारत भर से लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर आएंगे।
फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि “कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसके प्रीमियर पर पुनर्स्थापित “मंथन” को देखना मेरे लिए एक बहुत ही भावनात्मक अनुभव था। मैं लगभग पचास साल पहले की यादों से अभिभूत हो गया जब सिनेमा बदलाव का माध्यम था और अंत में खड़े होकर तालियों से मेरी आंखों में आंसू आ गए, जो सिर्फ मेरे लिए नहीं था बल्कि उस फिल्म के लिए था जो समय की कसौटी पर खरी उतरी और पुनर्स्थापना की सुंदरता के लिए. मुझे खुशी है कि यह फिल्म पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और मुझे उम्मीद है कि लोग बड़े पर्दे पर एक ऐतिहासिक फिल्म की खूबसूरत पुनर्स्थापना देखने का अवसर नहीं खोएंगे। मैं दोबारा फिल्म देखने के लिए खुद थिएटर जाउंगा।”
गोविंद निहलानी ने कहा है कि “मंथन” के पुनरुद्धार में शामिल होने और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए कई महीनों तक किए गए श्रमसाध्य प्रयास को देखने के बाद कि यह पुनरुद्धार यथासंभव मूल कार्य के अनुरूप हो, मैं फिल्म को दोबारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। बड़े पर्दे पर, जिस तरह से इसे देखा जाना चाहिए और जिस काम की मैंने और श्याम ने लगभग पचास साल पहले कल्पना की थी, उसे फिर से जीवंत होते देखना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन 2014 में स्थापित मुंबई स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह फिल्मों के संरक्षण,सुरक्षित रख रखाव और बहाली का का बेजोड़ कार्य कर रही है। साथ ही आम जनता में सिनेमा की भाषा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कार्य कर रहा है । साथ ही अंतःविषय कार्यक्रम विकसित करने के लिए समर्पित है।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन 2015 से इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) का सदस्य है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन फिल्म संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाला देश का एकमात्र गैर-सरकारी संगठन है।
हम वर्तमान में सेल्युलाइड पर लगभग 700 फिल्मों के बढ़ते संग्रह को संरक्षित करते हैं और हमारे पास कैमरे, प्रोजेक्टर, पोस्टर, गीत पुस्तिकाएं, लॉबी कार्ड, किताबें, पत्रिकाएं इत्यादि सहित फिल्म से संबंधित यादगार वस्तुओं की लगभग 200,000 वस्तुओं का संग्रह है। फाउंडेशन के कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में फैले हुए हैं और यह संस्थान फिल्मों और फिल्म से संबंधित यादगार वस्तुओं के संरक्षण से लेकर फिल्म संरक्षण गतिविधियों का दायरा, फिल्म बहाली, प्रशिक्षण कार्यक्रम, बच्चों की कार्यशालाएं, मौखिक इतिहास परियोजनाएं, प्रदर्शनी और त्यौहार का आयोजन और प्रकाशन आदि कार्य कर रहा हैं।
फाउंडेशन ने उत्कृष्टता के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा बनाई है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन भारतीय सिनेमा के भूली बिसरी फिल्मों और रत्नों को पुनर्स्थापित कर रहा है, जिसमें अरविंदन गोविंदन की “कुम्मट्टी” और “थम्प̄” और अरिबम स्याम शर्मा की “इशानौ” शामिल हैं। पुनर्स्थापित फिल्मों को दुनिया भर के त्योहारों, संग्रहालयों और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शित किया गया है। हमारे सबसे हालिया पुनर्स्थापन “थम्प̄”, “इशानौ” और “मंथन” को लगातार तीन साल 2022, 2023 और 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया। हम एसोसिएशन के साथ वार्षिक फिल्म संरक्षण कार्यशालाएं आयोजित कर रहे हैं। 2015 से पूरे भारत में एफआईएएफ के साथ यह एफआईएएफ के वैश्विक प्रशिक्षण और आउटरीच कार्यक्रम के लिए टेम्पलेट बन गया है। 2022 तक, ये कार्यशालाएँ भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान और म्यांमार के आवेदकों के लिए खुली थीं, जबकि सबसे हालिया कार्यशाला दुनिया भर के प्रतिभागियों के लिए खुली हैं। इन कार्यशालाओं ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग 400 प्रतिभागियों के प्रशिक्षण पर जबरदस्त प्रभाव डाला है, भारत और उपमहाद्वीप में फिल्म संरक्षण के लिए एक आंदोलन खड़ा किया है और फिल्म पुरालेखपालों का एक विश्वव्यापी समुदाय बनाया है।

Related posts:

Banasthali Vidyapith Girls explore Study Abroad opportunities by attending a seminar on"Chase your D...
राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पिम्स की टीम बनी विजेता
दिव्यांगजन स्वावलम्बन यात्रा का किया स्वागत
जिंक द्वारा सीसी रोड और पेयजल की सौगात पाकर खुश हुए ग्रामीण
INDIAN FOOTBALL LEGEND SUBRATA PAUL FELICITATES ZINC FOOTBALL PLAYERS, UNVEILS NEW LOGO
HDFC Bank Parivartan Announces StartUp Grants for 30 Incubators
खेल खेल में नई पीढ़ी को दिए संस्कार, सिखाया साधना और अध्यात्म का अर्थ
जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में तीसरा स्थान
Hindustan Zinc’s four mines achieved 5- star rating awardunder ‘A’ list category of Mines
नारायण सेवा संस्थान में 22 को होगा उत्सव
आचार्य तुलसी का 109वाँ जन्मोत्सव मनाया
‘धरती करे पुकार’ की प्रस्तुति पर बच्चे सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *