डिजिटल डिक्सटेरी आवार्ड कैटेगरी के तहत स्किलसॉफ्ट पर्सपेक्टिव 2021 इंडिया अवार्ड्स में सम्माजनक उपलब्धि से सम्मानित हिंदुस्तान जिंक

उदयपुर : अपने लोगों के सर्वागींण विकास के लिए तत्पर हिंदुस्तान जिंक ने एक लर्निंग आर्गेनाइजेशन के रूप में उभरकर आयी है जहां कंपनी का प्रत्येक कर्मचारी नेक्स्ट जनरेशन में काम करने की इच्छा रखता है और जिसके लिये इस प्रयास में संगठन द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। अपने इन प्रयासों के लिए, कंपनी को डिजिटल डिक्सटेरी अवार्ड – डिजिटल या बिल्डिंग आर्गेनाइजेशनल रेसिल्लिएंसी एंड अजिलिटी अवार्ड की श्रेणी के तहत ‘स्किलसॉफ्ट पर्सपेक्टिव 2021 इंडिया अवार्ड्स esa सम्माजनक से सम्मानित किया गया। हिंदुस्तान जिंक हमेशा अपने कर्मचारियों की सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पहल करता रहा है और उन्हें आर्गेनाइजेशन को खड़ा करने व सर्वोच्च बनाने के लिए प्रेरित करने में विश्वास करती है।
हिंदुस्तान जिंक को उनके लागू स्किलसॉफ्ट परिप्रेक्ष्य के लिए सम्मानजनक उपलब्धि मिली। जिसके परिणामों का आंकलन करना असंभव है क्योंकि संस्थान में प्रतिभाओं की अनगिनत मौजूदगी कंपनी के विकास को दर्शाती है। कंपनी अपने कर्मचारियों की जरूरतों को समझती है, जिसमें उनके सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी, कार्यात्मक के साथ-साथ व्यवहारिक, प्रबंधकीय और नेतृत्व पहलुओं को शामिल किया गया है। इसलिए मौजूदा चलन के अलावा, कंपनी ने उच्च सम्मान स्थापित किए थे और प्रतिभा और सीखने के प्रबंधन समाधानों को शामिल करने के लिए एक संगठन-व्यापी पहल शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए एक स्पष्ट मार्ग प्रशस्त किया है।
जनवरी 2020 में हिंदुस्तान जिंक ने स्किलसॉफ्ट के साथ भागीदारी की और महामारी शुरू होने से पहले एक ई-लर्निंग पोर्टल लॉन्च किया। जब महामारी की पहली लहर देश में आई और अधिकांश उद्योगों और कंपनियों के लिए एक वैश्विक बाधाएँ सामने थी हिंदुस्तान जिंक ने अपने डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म का लाभ उठाया ताकि कर्मचारियों को और अधिक कौशल और खुद को तैयार करने में मदद मिल सके। डिजिटल फर्स्ट कंपनी होने के कारण, वे वर्चुअल लर्निंग मोड को आसानी से लागू कर सकी और मैनुफेक्चरिंग इंडस्ट्री में 550 प्रतिशत के विष्वस्तरीय बेंचमार्किंग आरओआई तक पहुंचने में सक्षम रही ।
निरंतर सीखने, इनोवेशन और सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए, हिंदुस्तान जिंक हमेशा अपने लोगों को विकसित करने और उन्हें सीखने के अवसर प्रदान करने में सबसे आगे रहा है। कंपनी विशेष रूप से बदलती वास्तविकताओं के साथ प्रतिभा को निखारती है, और निरंतर बदलाव के साथ में टेक्नोलॉजीज के उपयोग से सफल प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Related posts:

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ साझेदारी में आरएलजी का आईईसी जागरूकता और संग्रह अभियान

हिन्दुस्तान जिंक को 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

दुनिया के सबसे बड़े हेयर एंड ब्यूटी कांटेस्ट ‘वल्र्ड हेयर कप’ में छाया कमलेश का ‘जेंट्स फैशन प्रो क...

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने किए 14 साल पूरे

अमेजन ने की प्राइम डे 2020 की घोषणा

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में आर्मी बूट कैम्प शुरु  

Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur, recognized as the Best Destination Wedding Resort of th...

वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

Pluto Hospital Launches MISSO, Himmatnagar’s First AI-Based Robotic Joint Replacement System

हिंदुस्तान जिंक द्वारा जंग के खिलाफ जिंक जागरूकता अभियान की शुरूआत

क्लाईमेट डिस्क्लोज़र फे्रमवर्क के अनुरूप इण्डियन मेटल सेक्टर में क्लाईमेट एक्शन रिर्पोट करने वाली हिन...

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित