हिंदुस्तान जिंक की आईटी प्रणाली को एकीकृत आईएसओ प्रमाण पत्र

उदयपुर। देश की सबसे बड़ी जिंक, लेड खनन कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क को अपने आईटी प्रणाली के लिए एकीकृत आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया है। इंर्फोमेशन मैनेजमेंट सिक्योरिटी सिस्टम के लिये 27001, आईटी डिजास्टर रिकवरी एण्ड बिजनेस कंटीन्यूटी के लिये आईएसओ 22301, प्राईवेसी इंर्फोमेशन के लिये आईएसओ 27701, आईटी रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के लिये आईएसओ 31000 शामिल हैं। इन प्रमाणपत्रों के साथ, कंपनी उन उद्योगों में शामिल हो गयी है जो साइबर सुरक्षा, आईटी जोखिम, निरंतरता और गोपनीयता के डोमेन में उच्चतम शासन और नियंत्रण मानकों का पालन करते हैं। कोरोना वायरस की अवधि के दौरान, हिंदुस्तान जिंक ने इन रूपरेखाओं को विकसित करने के लिए अथक प्रयास किया एवं 6 महीने के बेंचमार्क समय में इसे पूरा किया गया।
इस पर ट्वीट करते हुए जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक अब साइबर सुरक्षा में उच्चतम शासन और नियंत्रण मानकों के साथ कॉरपोरेट्स में से एक है। हमें इंटरटेक और यूकेएएस यूनाइटेड किंगडम एक्रेडिट सर्विसेज द्वारा मान्यता प्राप्त एकीकृत आईएसओ सिस्टम के लिए प्रमाणित किया गया है। इससे हम गोपनीयता.प्रमाणित कंपनी है जो हमारे कर्मचारियोंए व्यावसायिक भागीदारों और ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत ध् संवेदनशील जानकारी की गोपनीयता सुनिश्चित करता है। डिजिटल परिवर्तन के लिए हमारे नवाचारों में डेटा की गोपनीयता प्रमुख प्राथमिकता है।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सभी को निजता का अधिकार है। हिंदुस्तान जिंक इस मौलिक अधिकार का को सुनिश्चित करते हुए सभी हितधारकों की गोपनीयता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। गोपनीयता सुरक्षा, वर्तमान में विश्व में सबसे अधिक चर्चित है। अधिकांश देशों ने गोपनीयता कानून और कानूनी ढांचे की स्थापना की है। कुछ राष्ट्र वर्तमान में इसे स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं। इसी के अनुरूप, भारत ने व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (पीडीपी) विधेयक, 2019 का प्रस्ताव रखा है, जो अब संयुक्त संसदीय समिति के साथ मसौदा चरण में है।
एकीकृत आईएसओ सिस्टम प्रमाणन इंटरटेक द्वारा प्रदान किया जाता है एवं यूनाइटेड किंगडम एक्रेडिट सर्विसेज (यूकेएएस) प्रबंधन प्रणाली द्वारा मान्यता प्राप्त है। हिंदुस्तान जिंक की अपने सभी हितधारकों की अत्यधिक संवेदनशील जानकारी की रक्षा करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह कदम मील का पत्थर है। इस मान्यता के साथ, श्रमिकों, ठेकेदारों, व्यापार भागीदारों और ग्राहकों को अपनी व्यक्तिगत संवेदनशील जानकारी की गोपनीयता में विश्वास प्राप्त होगा। हिंदुस्तान जिंक आईटी के क्षेत्र में अग्रणी ट्रेंडसेटर रहा है, एवं नवाचारों को स्थापित किया है जो उपलब्ध डेटा तक पहुंच को केवल उन कर्मचारियों तक सीमित करता है जिन्हें अधिकृत किया गया है। प्राधिकरण के बिना व्यक्तिगत डेटा का उपयोग या प्रसार प्रतिबंधित है। इसने अपने आपूर्ति श्रृंखला संचालन में तकनीकी प्रगति का भी संचार किया है जो इसके नवाचार के लिए जाना जाता है।

Related posts:

National Energy Conservation Day: Hindustan Zinc announces energy savings of over 0.8 million GJ in ...

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

HDFC Bank Parivartan launches scholarship to support national andinternational level women athletes

देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited and Maharana Pratap University of ...

Hindustan Zinc inaugurates skill development centre to empower local youth

बोनान्ज़ा वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च ने वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन रेटिंग दी

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा एक दिवसीय उपभोक्ता विचार गोष्ठी एवं "उपभोक्ता राष्ट्रीय गौरव सम्मान"सं...

निर्जला एकादशी पर 101 राशन किट व छाते वितरित

Hindustan Zinc Becomes the World’s Largest Integrated Zinc Producer

Vedanta’s Hindustan Zinc sets-up state-of-the-art ‘field hospital’ to fight against COVID in Rajasth...

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज, देबारी में मुख केंसर स्पेशयलिस्ट एवं दंत चिकित्सकों का अंतर्राष्ट्रीय महासम्मे...