हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मेगा इंडस्ट्री मीट सह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना कार्यशाला आयोजित

उदयपुर : शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिन्दुस्तान जिंक लि. के सहयोग से, जिंक परिसर में मेगा इंडस्ट्री मीट सह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, बीओएटी एनआर के सहायक निदेशक मानस खवास, हिंदुस्तान जिंक लि. के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मुनिश वासुदेवा, सह महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पियुष वर्डिया सहित 40 से अधिक उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मानस खवास ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना के उद्देश्यों उसकी प्रभावशीलता कौशल विकास की आवश्यकता, राजस्थान में एनएटीएस के क्रियान्वयन और राजस्थान में हितधारकों की आशाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एनएटीएस पर प्रस्तुति दी एवं बताया कि प्रशिक्षुओं को उनके कौशल सुधार और रोजगार स्थापित करने हेतु अंतः कार्य प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षुओं को उनके प्रशिक्षण के दौरान वेतन भी दिया जाता है, संस्थापक और विधार्थी अथवा उम्मीदवार एनएटीएस में भाग लेने और लाभ उठाने हेतु एनएटीएस की वेब पोर्टल पर नामांकन एवं अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मुनिश वासुदेवा ने वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य में, युवाओं में कौशल एवं कुशलता की आवश्यकता पर जोर दिया और भाग ले रहे उद्योगों को स्वयं और साथी उद्योगों हेतु भविष्य के लिए तैयार कुशल जनशक्ति की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हिन्दुस्तान जिंक शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा जीवन यापन, सशक्तिरण के क्षेत्र में बहुत सारी सीएसआर गतिविधियां संचालित करती है।
कार्यशाला में पीआई उद्योग, जेके टायर, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्टस लि., ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, कोरोमंडल इंटरनेश्नल, सिक्योर मीटर्स, पेसिफिक, मिराज समूह, गीताजंली हाॅस्पिटल एवं विश्वविद्यालय, राजेश मोटर्स, इकनेक्ट सोल्यूशन्स, आर्कगेट टेक्नोलोजी, वर्डिया होटल्स, फाइव स्पलेश इन्फोटेक, केनसोफ्ट सोल्यूशन्स, मेकसन लेब्स एवं अन्य उद्योगों ने में भाग लिया।

Related posts:

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत पीआईएमएस में विशेष व्याख्यान आयोजित

कानोड़ मित्र मंडल का वर्षाकालीन मैत्री समारोह

एचडीएफसी बैंक को पीएम केयर्स फंड के लिए डोनेशन एकत्रित करने का मैंडेट मिला

एचडीएफसी बैंक फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 में मिलेंगे 10,000 से ज्यादा ऑफर्स

छ:री पालीत संघ यात्रा का कानोड राजपुरा आदेश्वरजी तीर्थ धाम में मंगल समापन

श्री अयोध्याजी से पहुंचे पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत

Swarrnim Startup and Innovation University confers an Honourary degree of Doctorate in Literature up...

जीवन तरंग परियोजना के तहत मूक-बधिर छात्रों के लिए डिजिटल साक्षरता पर सत्र का आयोजन

Mylan Secures DCGI Approval in India for Pretomanid, a Treatmentfor Highly Drug-Resistant Forms of T...

HERO MOTOCORP UNVEILS THE NEW ENRICHED HF DELUXE SERIES

हीरो मोटोकॉर्प ने न्यू एनरिच्ड एचएफ डीलक्स सीरीज का अनावरण किया

Dr. Tuktak Bhanawat elected President of Mahavir Yuva Manch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *