प्रदेश में धरोहर संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण ने किया 85 करोड़ का एमओयू

परियोजना में पूंछरी का लौठा, डीग में जीर्णोद्धार कार्य, बॉटैनिकल गार्डन, परिक्रमा मार्ग का सुधार और पर्यटकों को सुविधाएँ शामिल होंगी
उदयपुर।
प्रदेश में धरोहर संरक्षण हेतु वेदांता समूह की कंपनी और भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र एकीकृत जिंक-लेड-चाँदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने बुधवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। तीन वर्षो की अवधि के लिए हस्ताक्षरित इस एमओयू के तहत् डीग स्थित पूंछरी का लौठा में हेरिटेज काॅरिडोर के विकास में सीएसआर पहल के माध्यम से 85 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता की जाएगी। एमओयू पर राजस्थान राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के सीईओ रामरतन एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर, हेड सीएसआर वेदांता ग्रुप एवं हिन्दुस्तान जिंक अनुपम निधि, हिन्दुस्तान जिंक के सीओओ किशोर एस, हेड कार्पोरेट अफेयर्स सौरव डीन्डा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


इस एमओयू का उद्देश्य ऐतिहासिक स्थलों को नया रूप देना और वहां विकास करना है। इसमें बॉटैनिकल गार्डन, परिक्रमा मार्ग में सुधार, और आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं शामिल हैं। यह जगह धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत खास है, क्योंकि यह गोवर्धन पहाड़ी का हिस्सा मानी जाती है। ब्रज सांस्कृतिक परिदृश्य के भीतर डीग में पूंछरी का लौठा में स्थित, पवित्र गोवर्धन पर्वत की पूंछ और गोवर्धन परिक्रमा के एक प्रमुख पड़ाव को चिह्नित करते हुए, यह स्थल गहन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। यहां सीएसआर के तहत् कराए जाने वाले कार्य जीवंत तीर्थ के सरंक्षण, सुरक्षित आवागमन एवं स्थानीय आजीविका में महत्वपूर्ण साबित होगा।
इस अवसर पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि, राजस्थान भारत के सबसे बहुमूल्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने का कार्य हाथ में लिया है, इन्हें भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से पूंछरी का लौठा में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कॉरिडोर को एक जीवंत स्थान के रूप में विकसित करने के हमारे प्रयासों को गति प्रदान करेगा, जो न केवल इतिहास की रक्षा करेगा बल्कि तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के अनुभव को भी बेहतर बनाएगा। यह सहयोग एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करता है कि किस प्रकार उद्योग और सरकार मिलकर विरासत का सरंक्षण करते हुए पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा दे सकते है।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि विरासत समुदायों को उनकी जड़ों से जोड़ती है और पहचान को मजबूत करती है। हम इन सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और पुनरुद्धार में राजस्थान हेरिटेज अथॉरिटी का सहयोग कर गौरवान्वित है, साथ ही हम ऐसे बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी कर रहे हैं जो पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाएगा और स्थानीय समुदायों को लाभान्वित करेगा।
इस सहयोग के साथ, हिन्दुस्तान जिंक ने अपने समग्र सीएसआर विजन के तहत सामुदायिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी से जुड़ी परियोजनाएं शुरू की हैं, जिससे 2.3 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पूंछरी का लौठा में हेरिटेज कॉरिडोर पहल, राजस्थान के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के दृष्टिकोण का सहयोग करते हुए, स्थायी पर्यटन के अवसर का सृजन इस यात्रा को एक नया आयाम देती है जिससे स्थानीय आजीविका और क्षेत्रीय गौरव को बढ़ावा मिलेगा।
हिन्दुस्तान जिंक महिला सशक्तिकरण, स्थायी आजीविका, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच और समावेशी खेल एवं कौशल विकास मंच जैसे प्रमुख क्षेत्रों में केंद्रित सामाजिक प्रभाव पहलों के माध्यम से समुदायों में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। वित्त वर्ष 2025 तक, इसके प्रयासों ने 2,300 से अधिक गाँवों में 23 लाख से अधिक लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है, जिससे हिन्दुस्तान जिंक भारत के शीर्ष 10 सीएसआर खर्च करने वालों में से एक कंपनी है, यह एक मानक स्थापित कर रहा है कि किस प्रकार उद्योग बड़े पैमाने पर, समावेशी और सतत विकास को बढ़ावा दे सकता है।

Related posts:

Nexus Celebration Announces Republic Day Sale from January 24 to 26

अपने जीवन में हम सब हैं सुपरस्टार्स : डॉ. अग्रवाल

स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’

Nissan to launch an all-New, Technology-rich and Stylish SUV in 2020

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आगाज़

श्रीजी प्रभु की हवेली में गो.चि.श्री105 श्री विशाल बावा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन कल

जातिगत जनगणना की मांग कांग्रेस  लंबे समय से उठा रही है : सचिन पायलट

दुर्लभ बीमारी का बिना सर्जरी के सफल इलाज

भारतीय खान ब्यूरो के निर्देशन में हिन्दुस्तान जिंक की कायड़ माइन द्वारा आयोजित 35वें एमईएमसी सप्ताह ...

लैंड रोवर ने 69.99 लाख रुपए से नई डिफेंडर की बुकिंग्स शुरु की

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021