45 वें ऑल इंडिया मोहन कुमारमंगलम फुटबॉल टूर्नामेंट का जावर में आगाज़

10 दिवसीय एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट में देश की 12 टीमें प्रतिभागी
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर राजू गायकवाड़ ने किया
उदयपुर।
45 वें अखिल भारतीय मोहनकुमार मंगलम हिन्द जिंक फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ जावर माइंस मजदूर संघ एवं वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक की मेजबानी में 18 से 27 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट जावर के एमकेएम स्टेडियम में शनिवार से भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध भारतीय पेशेवर फुटबॉलर और आई-लीग 3 में डायमंड हार्बर एफसी के वर्तमान डिफेंडर राजू गायकवाड़, हिन्दुस्तान जिंक के सीएफओ संदीप मोदी,सीएचआरओ मुनीश वासुदेव, सीईओ एसिड बिजनेस कार्तिक एस एवं आयोजन सचिव एवं मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम मीणा ने किया। उद्घाटन समारोह में आईबीयू सीईओ- जावर ग्रुप ऑफ माइन्स राम मुरारी एमकेएम फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन सचिव दीपक गखरेजा और कई अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। । इस 10 दिवसीय प्रतियोगिता में 20 हजार से अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद है। मेजबान हिंदुस्तान जिंक 11 एवं केएमएसडब्ल्यूसी फुटबॉल क्लब मणिपुर के बीच खेला गया।


मैच आयोजन पूर्व स्टेडियम के बीच में एक मनमोहक झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसके साथ स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य की आकर्षक्र प्रस्तुति दी गयी। प्रतियोगिता का आयोजन विगत 45 वर्षों से मजदूर संघ व हिंदुस्तान जिंक मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान से किया जा रहा है जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि उद्घाटन मैच मेजबान टीम के साथ होने से स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शन गण मैच का आनंद लेने पहुंचे। मेजबान टीम ने प्रतियोगिता आयोजन वर्ष 1976 में विजेता का खिताब अपने नाम किया था इसके उपरांत 1991व 1992 में उपविजेता रही इस मैच में मेजबान टीम अपनी प्रतिष्ठा को पाने के लिए अपना दम खम लगाएगी। मैच देखने के लिए शहरी व ग्रामीण दर्शक बड़ी संख्या में आते हैं। कस्बे व आसपास के पंचायत के निवासियों के लिए यह एक 10 दिवसीय पर्व के समान है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, राजू गायकवाड़ ने कहा कि, “एमकेएम टूर्नामेंट के चारों ओर की ऊर्जा और उत्साह को देखना वाकई प्रेरणादायक है। यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है यह समुदायों को एक साथ लाने की फुटबॉल की शक्ति का पर्व है। मैं प्रशंसा करता हूं कि इस तरह के आयोजन न केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के कौशल को प्रदर्शित करते हैं बल्कि पूरे भारत में फुटबॉलर की अगली पीढ़ी को भी प्रेरित करते हैं। मैं हिंदुस्तान जिंक को बुनियादी स्तर पर फुटबॉल के लिए उनके निरंतर सहयोग की सराहना करता हूं, और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि यह जुनून भारतीय खेल के भविष्य को उचाइंयों पर ले जाएगा।”
इस टूर्नामेंट में हिंदुस्तान जिंक इलेवन, दून स्टार एफसी देहरादून, केएमएसडब्ल्यूसी फुटबॉल क्लब मणिपुर, कश्मीर यूनाइटेड एफसी, डीएफए उदयपुर, राम मोहम्मद सिंह आजाद एफसी पंजाब, वायबीएफसी महाराष्ट्र, अकोला मुंबई और आरटी बॉयज क्लब हैदराबाद सहित कई टीमें शामिल हैं, जो प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
समारोह में हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस से अभिमन्यू सिंह राणावत, मजदूर संघ के पदाधिकारी नागा राम खराडी, सुब्रतो दास ,सीटी प्रेम नाथ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
लगभग चार दशकों से, हिंदुस्तान जिंक ने खेल भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए खेलों के साथ एक मजबूत जुड़ाव बनाए रखा है। 1976 में जावर फुटबॉल स्टेडियम की स्थापना, इसमें एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई। एमकेएम टूर्नामेंट हिंदुस्तान जिंक के शुरू किये गये जिंक सिटी अभियान के उद्धेश्य के अनुरूप भी संरेखित करता है जिसमें विभिन्न पहलों के माध्यम से उदयपुर के सांस्कृतिक सरंक्षण की प्रतिबद्धता सम्मिलित है।
जावर, अपनी समृद्ध फुटबॉल विरासत के साथ, लंबे समय से राजस्थान में खेल का एक प्रमुख केंद्र रहा है, जिसने कुशल खिलाड़ियों को तैयार किया है और खेल के लिए गहरा जुनून पैदा किया है। हिन्दुस्तान जिंक इस विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिंक फुटबॉल अकादमी जैसी पहलों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण और संसाधनों तक पहुंच प्रदान करता है। एमकेएम टूर्नामेंट, क्षेत्र का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो खेल का जश्न मनाने और भारतीय फुटबॉल में जावर के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करने के लिए पूरे भारत से टीमों को एक साथ लाता है। अपने निरंतर समर्थन के माध्यम से, हिंदुस्तान जिंक, स्थानीय संगठनों के सहयोग से यह सुनिश्चित करता है कि जावर एक संपन्न फुटबॉल केंद्र बना रहे, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करे और खेल के लिए समुदाय के संबंधों को मजबूत करे।

Related posts:

ताबीश की चिकित्सक बनने की तमन्ना

मेवाड़ गौरव सम्मान में 23 प्रतिभाएं सम्मानित

श्रीमाली समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने किया पदभार ग्रहण

जिंक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया जागरूक

झीलों की नगरी में दक्षिण डिलाइट फेस्टिवेल, मिलेगा दक्षिण भारत का जायका

एसेंट संस्थान के विद्यार्थी बने उदयपुर टॉपर

नए पर्यटन स्थलों की पहचान कर रहे ताकि लोकप्रिय स्थलों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित कर सकें : शेखावत

तनवीरसिंह कृष्णावत भाजपा छोड़ आप पार्टी में शामिल हुए

हिन्दुस्तान जिंक को क्वालिटी सर्कल फोरम इंडिया द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु 26 पुरस्कार

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल के तीसरे संस्करण का समापन

उदयपुर पुलिस ने हवाला की डेढ़ करोड़ की राशि जब्त की

घट स्थापना के साथ त्रिदिवसीय 'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *