उदयपुर : खान सुरक्षा महानिदेशालय, उदयपुर क्षेत्र के तत्वावधान में माइंस सेफ्टी एसोसिएशन, उदयपुर द्वारा 49 वें खान सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रेड टेस्ट एवं फर्स्ट एड प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड की मेजबानी में जावर माइंस में किया गया। इसके अंतर्गत संगठित एवं असंगठित क्षेत्र की ओपन कास्ट एवं भूमिगत खदानों की विभिन्न फर्स्ट एड टीमों एवं विभिन्न ट्रेड्स के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। इसके अतिरिक्त पोस्टर स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डायरेक्टर माइंस सेफ्टी टॉम मैथ्यू, डिप्टी डायरेक्टर माइंस सेफ्टी विशाल गोयल, जावर माइंस के आईबीयू सीईओ अंशुल कुमार खंडेलवाल एवं जावर माइंस मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न खदानों के पदाधिकारी गण एवं माइनिंग संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। तत्पश्चात डिप्टी डायरेक्टर माइंस सेफ्टी विशाल गोयल ने ट्रेड टेस्ट एवं फर्स्ट एड प्रतियोगिता के कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। अंशुल कुमार खंडेलवाल ने इस वर्ष के विषय ‘सांस लें सुरक्षित, गर्मी को हराएं, सिलिकोसिस और लू से मुक्ति पाए’ के अनुसार प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
डायरेक्टर माइंस सेफ्टी टॉम मैथ्यू ने प्रतिभागियों को फ्लैग ऑफ एवं शपथ ग्रहण के पश्चात फर्स्ट एड टीमों का निरीक्षण करते हुए उनका अभिवादन किया। विभिन्न खदानों से आए हुए ट्रेड टेस्ट प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसके अंतर्गत ओपन कास्ट खदानों के 12, भूमिगत खदानों के 16 एवं ओर बेनिफिशिएशन प्लांट्स के 6 ट्रेड्स के कुल 330 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इसके साथ ही विभिन्न खदानों से आई 15 फर्स्ट एड टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। डिप्टी डायरेक्टर माइंस सेफ्टी विशाल गोयल ने ट्रेड टेस्ट के कुल 191 विजेताओं की घोषणा की जिसके अंतर्गत सभी ट्रेड्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिन्हें दिसंबर माह में आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात पोस्टर, स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। फर्स्ट एड प्रतियोगिता की ओपन कास्ट कैटेगरी में मैसर्स आदित्य लाइमस्टोन माइन्स ने प्रथम स्थान, मैसर्स जे के सीमेंट अमल्गमेट ने द्वितीय एवं मैसर्स बिरला सीमेंट लाइमस्टोन माइन्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फर्स्ट एड प्रतियोगिता के भूमिगत खदानों की कैटेगरी में जावर माइंस टीम ए ने प्रथम, सिन्देसर खुर्द माइंस ने द्वितीय एवं वॉल्केम माइंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड के अंकित जैन द्वारा आभार प्रकट किया गया।
