हिन्दुस्तान जिंक द्वारा डिजिटल आॅक्शन के माध्यम से ऑनलाइन मेटल खरीद के युग की शुरुआत

जिंक, लेड और सिल्वर पोर्टफोलियो का 100 प्रतिशत अब पारदर्शी, हिन्दुस्तान जिंक के उत्पाद वास्तविक समय डिजिटल आॅक्शन के माध्यम से उपलब्ध
उदयपुर :
भारत का एकमात्र और दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत जिंक उत्पादक, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, अपने परिवर्तनकारी ऑनलाइन प्राइस डिस्कवरी,ओपीडी और डिजिटल प्राइसिंग ऑटोमेशन प्लेटफार्मों के माध्यम से मेटल खरीद के अनुभव को फिर से परिभाषित कर रहा है। अत्याधुनिक वेदांता मेटल बाजार में एकीकृत, इन अग्रणी डिजिटल पहलों का उद्देश्य मेटल खरीद की पारंपरिक रूप से जटिल दुनिया में बीटूसी ई-कॉमर्स का सहज, पारदर्शी अनुभव प्रदान करना है। हिन्दुस्तान जिंक अपने जिंक, लेड और सिल्वर पोर्टफोलियो का 100 प्रतिशत अब वास्तविक समय, पारदर्शी ऑनलाइन आॅक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराकर, कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच भी ग्राहकों को सहज अनुभव प्रदान करते हुए अनूठी पहुंच, मजबूती और नियंत्रण से नया उद्योग मानक स्थापित कर रहा है। हिन्दुस्तान जिंक के सभी उत्पाद अब ऑनलाइन आॅक्शन के माध्यम से उपलब्ध हैं। गतिशील मूल्य निर्धारण मॉडल वास्तविक समय के डिजिटल लेनदेन को सक्षम बनाता है, जिससे सभी आकार के व्यवसायों एमएसएमई से लेकर बड़े औद्योगिक उद्यमों तक को प्रीमियम-गुणवत्ता वाले जिंक और लेड के लिए बाजार-संचालित कीमतों की जानकारी दे रहा है। कंपनी की पेशकश में लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई)-पंजीकृत विश्व स्तरीय उत्पाद जैसे स्पेशल हाई-ग्रेड (एसएचजी) जिंक, हाई-ग्रेड (एचजी) जिंक, एशिया का पहला लो-कार्बन ग्रीन जिंक इकोजेन, प्राइम वेस्टर्न (पीडब्लू) जिंक, कंटीन्यूअस गैल्वनाइजिंग ग्रेड (सीजीजी) जिंक, स्पेशल हाई-ग्रेड जंबो जिंक, हाई-ग्रेड जंबो जिंक, हिन्दुस्तान जिंक डाई कास्टिंग अलॉय 3 और 5, स्पेशल हाई-ग्रेड लेड, साथ ही लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (एलबीएमए)-पंजीकृत 30 किग्रा और 1 किग्रा सिल्वर बार और सिल्वर पाउडर, अन्य वैरिएंट शामिल हैं। पूरी तरह से एकीकृत खदान से धातु उत्पादक के रूप में, हिन्दुस्तान जिंक एक विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करता है, जो वैश्विक बाजारों में महत्वपूर्ण मेटल्स की निर्बाध डिलीवरी की गारंटी देता है।
जिंक गैल्वनाइजेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, स्टील को जंग से बचाता है, जिससे यह इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, हाई-टेक मैन्यूफेक्चरिंग, रक्षा और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसे उद्योगों के लिए अपरिहार्य है। ऑटोमोटिव बैटरी, रक्षा, कंसट्रक्शन, पिगमेंट, केबल शीथिंग और रेडिएशन प्रोटेक्शन में उपयोग के लिए लेड आवश्यक है। इस बीच, औद्योगिकीकरण ने चांदी को हाई एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नैनो टेक्नोलाॅजी और बायोटेक्नोलाॅजी जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका में ला दिया है। परंपरागत रूप से, जिंक और लेड की खरीद में लगातार मूल्य की जानकारी, मैन्युअल फाइनेन्शियल रिकन्साइलेशन और लाॅजिस्टिक समस्याएं शामिल थीं, जो अक्सर जियोपाॅलिटिकल व्यवधानों और सप्लाई चैन बाधाओं से प्रभावित होती थीं। धातु खरीद प्रक्रिया का डिजिटलीकरण एक सुव्यवस्थित, डिजिटल-प्रथम समाधान प्रदान करता है जो व्यवसायों को कुशलतापूर्वक और लागत प्रभावी ढंग से धातु खरीदने में सक्षम बनाता है। प्लेटफॉर्म उद्धरण से पुष्टि तक डिजिटल रूप से पता लगाने योग्य अनुभव का समर्थन करता है, जो पूर्ण पारदर्शिता और परिचालन दक्षता प्रदान करता है। एलएमई और विदेशी मुद्रा बाजारों जैसे वैश्विक कमोडिटी एक्सचेंजों के साथ पूरी तरह से एकीकृत, सिस्टम सुनिश्चित करता है कि कीमतें अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क के अनुरूप रहें। नीलामी एलएमई ट्रेडिंग समय के दौरान चलाई जाती है, जो मानक व्यावसायिक समय से अधिक पहुंच को बढ़ाती है। यहां तक कि कम मात्रा वाले खरीदार भी पारदर्शी मूल्य निर्धारण से लाभान्वित होते हैं, जिससे एमएसएमई सबसे उपयुक्त समय पर खरीदारी करने में सक्षम होते हैं। कस्टमर अब कुछ क्लिक के साथ ही स्पॉट या लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट निष्पादित कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म अब लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट के अलावा ऑन-द-स्पॉट स्क्रीन प्राइसिंग, ऑन-द-स्पॉट टारगेट प्राइसिंग जैसी ग्लोबल स्टेण्डर्ड सुविधाएँ प्रदान करता है। विश्व स्तरीय प्रणालियों के साथ सहज मूल्य निर्धारण, वित्त और बिक्री कार्यों में फ्लूड डेटा मूवमेंट सुनिश्चित करता है। अंतर्निहित मार्जिन कंट्रोल्स और रिस्क मिटिगेशन मैकेनिजम्स सपोर्ट एजाइल में तुरंत, सूचित निर्णय लेने में सहयोग करते हैं। ये सुविधाएँ ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जिसे हिन्दुस्तान जिं़क की ग्राहक तकनीकी सेवा टीम द्वारा सहयोग किया जाता है, जो ग्राहकों के साथ मिलकर निर्बाध खरीदारी अनुभव सुनिश्चित करने के लिए कार्य करती है।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि मेटल्स भारत की आर्थिक प्रगति का आधार हैं, जो उन उद्योगों को ताकत देती हैं जो हमारे देश के भविष्य को आकार देती हैं। हिन्दुस्तान जिं़क में, हम मानते हैं कि ग्राहकों के साथ मिलकर कार्य करना और उन्हें अच्छी सेवाएं प्रदान करना इस प्रगति को आगे ले जाने का तरीका है। हमारे ऑनलाइन प्राइस डिस्कवरी और डिजिटल प्राइसिंग आॅटोमेशन प्लेटफार्म के साथ हम नियंत्रण सीधे अपने ग्राहकों के हाथों में दे रहे हैं, जिससे महत्वपूर्ण संसाधन आसानी से सबको उपलब्ध हो सकेंगी।
डिजिटल अनुभव के बारे में हिंदुस्तान जिंक से महावीर मेटल्स के सम्मानित ग्राहक ललित शाह ने कहा कि वेदांता मेटल बाजार ने वास्तव में धातु खरीद के साथ जुड़ने के हमारे तरीके को बदल दिया है। यह प्लेटफॉर्म सहज, पारदर्शी है और ग्राहक को ध्यान में रखकर बनाया गया है लाइव एलएमई मूल्य निर्धारण से लेकर सहज बोली प्रक्रिया तक, हर पहलू हमारे जैसे व्यवसायों को स्मार्ट, तेज निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। जो पहले प्रक्रियाओं की आवश्यकता होती थी, वह अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हमारी उंगलियों पर उपलब्ध है, जिससे हमें अधिक दृश्यता, नियंत्रण और आत्मविश्वास मिलता है। हिन्दुस्तान जिंक विश्व के सबसे बड़े जिंक उत्पाद पोर्टफोलियो में से एक प्रदान करता है, जो ग्राहक नवाचार पर मजबूत फोकस के साथ 40 से अधिक देशों को आपूर्ति करता है। आपूर्ति श्रृंखला को और मजबूत करने वाला जिंक फ्रेट बाजार एक डिजिटल-फर्स्ट लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म है जो लाइव शिपमेंट ट्रैकिंग, रूट प्लानिंग, बिडिंग टूल्स और संबद्ध लॉजिस्टिक्स भागीदारों के नेटवर्क जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है। हिन्दुस्तान जिंक के उत्पाद भारत में पहले ऐसे उत्पाद हैं जो पर्यावरण उत्पाद घोषणा (ईपीडी) सत्यापित हैं और गुणवत्ता के लिए बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) द्वारा प्रमाणित हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी के पास यूरोप में अपने उत्पादों के निर्यात के लिए आरइएसीएच गुणवत्ता प्रमाणन भी है।

Related posts:

DHL Express announces annual price adjustments for 2021

Hindustan Zinc inaugurates skill development centre to empower local youth

HINDUSTAN ZINC WINS NATIONAL SAFETY AWARD

पिम्स हॉस्पिटल में बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया

Hindustan Zinc Champions Corrosion Awareness with #ZungKeKhilaafZinc

श्रीमाली समाज नवरात्रि महोत्सव : फिल्मी गानों से परहेज, सांस्कृतिक और पारंपरिक रंगों का संगम

जावर फुटबॉल लीग में खेले गये मैत्री मैच में अपने प्रदर्शन से सीईओ और सीएचआरओ ने जीता दिल

लाॅकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ मिश्रा अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

धर्मांतरण सांस्कृतिक नरसंहार है, इसके लिए केंद्रीय कानून बहुत जरुरी : सांसद डॉ. मन्नालाल रावत

Sandeep Choudhary Appointed as National President & Trustee of Viksit Bharat Sankalp Sansthan

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने राजपुरोहित समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित कर 300 साल बाद फिर प्राचीन ...