हिंदुस्तान जिंक को बिजनेस एक्सीलेंस 2022 के लिए सीआईआई इएक्सआईएम बैंक अवार्ड

उदयपुर। वेदांता समूह और देश में जिंक, लेड और सिल्वर की सबसे बड़ी और एकमात्र एकीकृत उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक को बिजनेस एक्सीलेंस 2022 के लिए प्लैटिनम श्रेणी में सीआईआई इएक्सआईएम बैंक अवार्ड प्रदान किया गया। व्यावसायिक उत्कृष्टता की दिशा कंपनी के लिये यह अवार्ड बड़ा मील का पत्थर है। सीआईआई इएक्सआईएम अवार्ड भारत में उत्कृष्टता के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है और इसे भारतीय उद्योग परिसंघ और भारतीय निर्यात-आयात बैंक द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है।
हिंदुस्तान जिंक को यूरोपियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट, बिजनेस मॉडल के तहत बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अवार्ड कंपनी द्वारा किये गये हरित पहल, सामाजिक जिम्मेदारियाँ, नए व्यावसायिक विकास, मानव संसाधन प्रथाएँ और तकनीकी नवाचार के लिये उल्लेखनीय हैं।
हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकार अरुण मिश्रा ने कहा कि, बेंचमार्क प्रक्रियाओं और संचालन के लिए हमारी टीम और व्यापारिक भागीदारों के लगातार प्रयास उत्कृष्टता की ओर ले जाने में सफल हैं। सीआईआई ईएक्सआईएम पुरस्कार हमारे प्रयासों के लिए मान्यता है जिसने हमें सभी प्रमुख हितधारक के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद, दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने में मदद की है।यह पुरस्कार हमारे कर्मचारियों के लिये प्रेरणास्पद है, उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।
यह पुरस्कार संगठन के प्रदर्शन और सात अलग-अलग मानदंडों के तहत परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक व्यापक मॉडल पर आधारित है। इसका उद्देश्य शीर्ष प्रदर्शन करने वाली भारतीय कंपनियों को उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार और बनाए रखने के लिए मान्यता देना और प्रोत्साहित करना है।

Related posts:

वर्चुअल क्रान्फ्रेसिंग द्वारा तम्बाकू छोडऩे का दिया संदेश

जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की पूर्णाहुति

Nexus Celebrationannounces theirsustainable festive campaign

नेक्सस मॉल्स और CRED ने हाथ मिलाया

किडनी ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में नवीन परिवर्तनों को लेकर व्याख्यान

अब 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी होम वोटिंग सुविधा

टीटीके प्रेस्टीज ने उदयपुर में खोला प्रेस्टीज एक्सक्लूसिव फ्लैगशिप स्टोर

प्रशस्ति भंडारी को पीएचडी की उपाधि

ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. वाटी में नव निर्मित भवन का उद्घाटन

विश्व धरोहर दिवस पर हुआ सिटी पेलेस में व्याख्यान

Kangaroo Kids Educationset to roll-out its chain of schools in Rajasthan

33वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह में हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को 19 पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *