हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस ने जावर में शुरू किया मेगा वृक्षारोपण अभियान

हिन्दुस्तान जिंक खनन ही नहीं सामाजिक विकास और प्रकृति संरक्षण में भी अग्रणी- मन्नालाल रावत
उदयपुर :
हिन्दुस्तान जिंक प्रदेश ही नहीं देश में खनन के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण पहचान रखती है, कंपनी ने अपने संचालन क्षेत्र में सामाजिक विकास और प्रकृति संरक्षण में भी सराहनीय कार्य किये है। यह बात उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा रंवा गांव में पौधरोपण अभियान के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि जावर क्षेत्र में हरियाली के लिये हिन्दुस्तान जिंक की पहल आने वाली पीढिंयों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में अपनी अनुकरणीय भूमिका निभाएगी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए सखी कार्यक्रम और नंदघर पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीएसआर के तहत् कंपनी ने आस पास की पंचायतों में जो कार्य किये है उनसे निश्चित तौर पर इस क्षेत्र के विकास को बल मिला है। उन्होंने उपस्थित समुदाय से इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग देने का आव्हान करते हुए कहा कि पौधे लगाने कार्य पुनित कार्य है जिससे हमें सदैव याद रखा जाता है।
सस्टेलेबिलिटी और सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस के आस पास ग्रीन जावर पहल के तहत मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का लक्ष्य अगले महीने में अपने परिचालन क्षेत्रों के आसपास के गांवों में 50,000 से अधिक पौधे लगाना है। इस प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, 8,000 से अधिक पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं, जो हरित प्रदेश की मजबूत नींव स्थापित कर रहा है।
इस वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत जावर पंचायत के रंवा गांव में हुई, जहां उदयपुर के माननीय सांसद मन्नालाल रावत, राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, और सलूम्बर विधायक शांता देवी, हिन्दुस्तान जिंक के सीएचआरओ मुनिश वासुदेवा, सीओओ किशोर एस, जावर माइंस आईबीयू सीईओ अंशुल खंडेलवाल, जावर माइंस मजदूर संघ के महामंत्री लालूराम मीणा साथ ही अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने पौधे लगाए। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक कार्रवाई का प्रतीक था, जिसके बाद जावर सामुदायिक केंद्र में आधिकारिक लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि रवा गांव में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पौधरोपण हरियालो राजस्थान और एक पेड मां के नाम अभियान में महत्वपूर्ण योगदान है। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने और प्रकृति के संरक्षण की हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है। जावर मांइस द्वारा इस क्षेत्र में सिर्फ पौधरोपण ही नही इसके बडे होने तक की देखभाल का कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी से कहा कि इस क्षेत्र में जो पौधे आसानी से सरंक्षित हो सकें ऐसे पौधो को हमें प्राथमिकता देनी चाहिए।
हिन्दुस्तान जिंक के सीएचआरओ मुनिश वासुदेवा ने कहा कि कंपनी हर वर्ष अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे रही है। वृक्षारोपण केवल पेड लगाना नहीं भविष्य को संवारना है जिसमें हम सभी को मिलकर बेहतर कल के लिए संकल्प लेना होगा।
इस वृहद अभियान में औषधीय पौधे, फलदार पेड़ और देशी प्रजातियों का रोपण शामिल है, जिन्हें जैव विविधता बहाली और दीर्घकालिक पारिस्थितिक लाभों के लिए चुना गया है। इस पहल के तहत् उपस्थित अतिथियों द्वारा सखी दीदीयों एवं जावरमाता एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्यों को पौध वितरित किये गये। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन हिन्दुस्तान जिंक के सीओओ किशोर एस ने दिया एवं अंत में जावर माइंस आईबीयू सीईओ अंशुल खण्डेलवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अतिथि पुष्कर तेली, जावर, मेवातलाई, सिंघटवाड़ा, ओडा गांव के सरपंच, हेड पर्यावरण हितेन्द्र भुप्तावत, हेड एचआर दीपक घगरेजा, क्लस्टर हेड राधारमन, महेन्द्र सुथार, हेड फाइनेन्स राघव पंचोली, हेड सीएसआर विवके सिंह, हेड एडमिन गजानन गुप्ता, हेड सिविल राकेश यादव सहित गणमान्य ग्रामीण, जिंक फुटबाॅल एकेडमी के प्रशिक्षु, सखी महिलाएं, समाधान से जुडे़ किसान एवं अतिथि उपस्थित थे।
हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग ये संचालित इस एफपीओ में सामुदायिक पहल के तहत 1,750 से अधिक किसान-शेयरधारक हैं। यह सुनिश्चित करता है कि यह पहल न केवल पर्यावरण में योगदान करती है, बल्कि स्थानीय किसानों के लिए आय के अवसरों को भी मजबूत करती है।
वृक्षारोपण गतिविधियों में कर्मचारियों, समुदाय के सदस्यों, व्यावसायिक भागीदारों और स्थानीय हितधारकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो पर्यावरण संरक्षण्ण के प्रति सामूहिक स्वामित्व और साझा जिम्मेदारी की मजबूत भावना को दर्शाता है। इस पहल के माध्यम से, हम पर्यावरण प्रबंधन, समावेशी सामुदायिक जुड़ाव और सतत विकास के हिन्दुस्तान जिंक के व्यापक दृष्टिकोण को सुदृढ़ कर रहे हैं।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक़ ने वित्त वर्ष 24 में 1800 करोड़ लीटर से अधिक मात्रा में पानी को रीसाइकल किया

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

पं. चतुरलाल की स्मृति में ‘स्मृतियां’ का आयोजन 5 मार्च को

हिन्दुस्तान जिंक के सबसे पुराने देबारी जिंक स्मेल्टर में महिलाओं के लिए नाईटशिफ्ट की शुरूआत

हरिद्वार की गंगा आरती की झलक देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

Rajasthan Foundation Day: Hindustan Zinc celebrates vibrancy and rich cultural heritage of Rajasthan...

जन्म जयन्ति पर ट्री गार्ड सहित 108 औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण

सफेद दाग का सफल उपचार

बर्नार्ड वैन लीयर फाउण्डेशन और आईसीएलईआई-एसए के सहयोग से उदयपुर नगर निगम ने बच्चों की सुरक्षा के लिए...

उदयपुर में 1014 नये कोरोना रोगियों के साथ पॉजिटिवों का आंकड़ा 45452 पहुंचा

विश्व के 15 देशों की 100 से अधिक  जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजि...

जिला जिम्नास्टिक्स संघ उदयपुर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न